NEET Result 2024; Maharashtra Bihar, CG Medical Colleges Admission Details | टॉप कॉलेज: देश में टॉप 50 में महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ के 4 मेडिकल कॉलेज; पहले नंबर पर पुणे का डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज


  • Hindi News
  • Career
  • NEET Result 2024; Maharashtra Bihar, CG Medical Colleges Admission Details
6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

NEET UG 2024 का रिजल्ट 4 जून को जारी हुआ। 23 जून को 1563 कैंडिडेट्स के लिए रीएग्जाम होना है। फाइनल रिजल्ट के बाद 6 जुलाई से MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होगी।

ऐसे में इस बार टॉप कॉलेज में जानेंगे देश के 3 राज्यों- बिहार, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के NIRF रैंकिंग – 2023 के मुताबिक टॉप 50 लिस्ट में शामिल कॉलेजों के बारे में..

1. डॉक्टर डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे
पुणे का डॉक्टर डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महाराष्ट्र का प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है। यहां एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, फॉरेंसिक एंड टॉक्सिकोलॉजी, जनरल मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी, वेनेरियोलॉजी एंड लेप्रोसी जैसे कुल 35 डिपार्टमेंट्स हैं।

कोर्सेज : इन डिपार्टमेंट्स से MBBS, MD, MS, सुपर स्पेशलिटी, PhD और MSc जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। 12वीं के बाद MBBS कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद NEET स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

इस कॉलेज की स्थापना 1996 में हुई थी।

2. दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज, वर्धा
ये एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है। इसे डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का स्टेटस दिया गया है।

कोर्सेज : MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद NEET स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

इंस्टीट्यूट की स्थापना 2020 में हुई थी।

3. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS, पटना)
AIIMS पटना के साथ 1000 बेड का हॉस्पिटल है। कॉलेज में बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, डेंटिस्ट्री, इमरजेंसी मेडिसिन, गैस्ट्रोएंट्रोनोलॉजी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, नियोनेटोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन जैसे करीब 40 डिपार्टमेंट्स हैं।

कोर्सेज: AIIMS से 12वीं के बाद MBBS कर सकते हैं। MBBS पास कर चुके स्टूडेंट्स किसी भी कोर्स में MS या MD भी कर सकते हैं। इसके अलावा सर्जरी और क्रिटिकल केयर में McH भी कर सकते हैं। वहीं, यूरोलॉजी, पल्मोनरी, क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन में तीन साल का DM या McH कोर्स भी कर सकते हैं।

AIIMS से 12वीं के बाद BSc (Hons) नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं। नर्सिंग पास कर चुके स्टूडेंट्स MSc नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन: 12वीं के बाद NEET UG क्वालिफाई कर इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, PG कोर्सेज के लिए NEET PG और सुपर स्पेशलिटी कोर्सेज करने के लिए NEET SS क्वालिफाई करना जरूरी है।

AIIMS पटना की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत देश में किफायती और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए 17 सितंबर 2012 में हुई थी।

4. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS, रायपुर)
AIIMS रायपुर में डेंटिस्ट्री, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन इन ब्लड बैंक, नेफ्रोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, पैरा क्लिनिकल, प्री क्लिनिकल और स्पेशल क्लिनिक जैसे 25 डिपार्टमेंट्स हैं। इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज और AYUSH कॉलेज भी AIIMS से ऑपरेट करते हैं।

AIIMS रायपुर की स्थापना 2012 में हुई थी।

कोर्सेज : AIIMS से 12वीं के बाद MBBS कर सकते हैं। AIIMS से 12वीं के बाद BSc (Hons) नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद NEET स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply