NEET PG Exam 2024 Date Schedule Update | NBEMS | NEET PG एग्‍जाम 11 अगस्त को: गड़बड़ी की आशंका के बाद 22 जून को स्थगित हुआ था; पेपर 2 घंटे पहले तैयार होगा


1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG एग्जाम की शुक्रवार को नई डेट जारी कर दी है। ये एग्जाम अब 11 अगस्त को ऑनलाइन मोड में दो शिफ्ट में होगा।

पहले यह परीक्षा 23 जून को होनी थी, लेकिन गड़बड़ी की आशंका की वजह से इसे 12 घंटे पहले कैंसिल कर दिया गया। पेपर लीक और कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस अब 11 अगस्त को एग्जाम के 2 घंटे पहले पेपर तैयार करेगा।

NBEMS ने कहा है कि एग्जाम के लिए जरूरी SOP और प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के बाद नई एग्जाम डेट जारी की गई है।

नए पैटर्न से होगा एग्जाम, तय समय में सॉल्व करना होगा सेक्शन

  • नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET-PG एग्जाम के पैटर्न में बदलाव किया है। एग्जाम में 200 MCQ टाइप सवाल पूछे जाते हैं। अब हर सवाल को सॉल्व करने के लिए कुछ मिनटों का फिक्स टाइम ही मिलेगा। इसका मतलब ये है कि किसी सवाल को सॉल्व करने के लिए कोई कैंडिडेट कितना समय दे सकता है ये पहले से ऑटोमैटिक मोड पर सेट होगा। 2024 से ही नए पैटर्न पर एग्जाम होगा।
  • NEET-PG एग्जाम में हर सही जवाब के लिए 4 मार्क्स मिलते हैं और गलत जवाब के लिए 1 मार्क की नेगेटिव मार्किंग होती है। टोटल 3.5 घंटे में क्वेश्चन पेपर सॉल्व करना होता है।

ये टेस्ट नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) कंडक्ट करता है। इसके जरिए MBBS स्टूडेंट्स देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और MD (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

10 दिन में कैंसिल होने वाला चौथा एग्जाम था NEET-PG
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 जून को NEET PG एग्जाम पोस्टपोन कर दिया। ये एग्जाम 23 जून को होना था। NEET PG एग्जाम पिछले 10 दिन में कैंसिल या पोस्टपोन होने वाला चौथा बड़ा एग्जाम है। 9 दिनों में NTA की तीन बड़ी परीक्षाएं- NCET, UGC NET और CSIR UGC NET कैंसिल होने के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर….

NEET UG पेपर लीक मामले में 8 जुलाई को होगी सुनवाई
NEET पेपर लीक, परीक्षा में हुईं गड़बड़ियों और ग्रेस मार्क्स के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई सभी 22 याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी।

इससे पहले, NEET UG एग्जाम के पेपर लीक और गड़बड़ियों की जांच CBI को सौंप दी गई थी। CBI ने अब तक बिहार से 2 और झारखंड से 5 लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया है। वहीं, गुजरात के गोधरा में 4 आरोपी 4 दिन की CBI रिमांड पर हैं। सुप्रीम कोर्ट में करीब 20,000 स्टूडेंट्स ने NEET में हुई गड़बड़ियों को लेकर याचिका दायर की है। इनमें से 22 पर सुनवाई होनी है।

ReNEET के खिलाफ 56 स्टूडेंट्स पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

4 जुलाई को SFI ने दिल्ली के जंतर मंतर पर NTA के खिलाफ प्रदर्शन किया।

ReNEET के खिलाफ गुजरात के 56 स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। स्टूडेंट्स का कहना है कि ज्यादातर स्टूडेंट्स ने दो साल की कड़ी मेहनत और 100% लगन के साथ एग्जाम दिया था। ऐसे में एग्जाम कैंसिल करने का फैसला स्टूडेंट्स के हित में नहीं होगा और ये उनके मौलिक अधिकार – आर्टिकल 14 का उल्लंघन है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply