NEET-PG dates within two days | NEET UG के पैटर्न में हो सकता है बदलाव: JEE मेन्स की तर्ज पर ऑनलाइन मोड में एग्जाम का प्रस्ताव, सरकार ने NMC को भेजी रिपोर्ट


7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

NEET UG एग्जाम के पैटर्न में बदलाव हो सकता है। ये एग्जाम पेन-पेपर मोड में ऑफलाइन तरीके से लिया जाता है।

केंद्र सरकार से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अब इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले JEE मेन्स एग्जाम की तर्ज पर NEET में बदलाव किया जा सकता है। नए पैटर्न पर एग्जाम कंडक्ट करने की रिपोर्ट पर फैसला नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) लेगी।

2019 में स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑनलाइन एग्जाम कराने से मना कर दिया था
इससे पहले 2018 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि मेडिकल एंट्रेंस के लिए होने वाले NEET एग्जाम को साल में 2019 से दो बार ऑनलाइन मोड में कराया जाएगा। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑनलाइन टेस्ट की अनुमति नहीं दी थी। मंत्रालय ने कहा था कि ऑनलाइन मोड में एग्जाम होने से दूर-दराज और वंचित क्षेत्रों के बच्चों का नुकसान हो सकता है।

जयराम रमेश बोले – हम दोनों सदनों में अपनी मांगें रखेंगे
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में हम अपनी मांगें रखेंगे कि यह NTA क्या करती है? यह सभी एग्जाम्स निजी कंपनियों से करवाती है। घोटाले बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश से हुए हैं। सभी जगह भाजपा की सरकार है। शिक्षा मंत्री पहले कहते हैं कि कुछ नहीं हुआ, ये मामूली बात है, बाद में CBI से जांच की बात करते हैं और उच्च स्तरीय कमेटी बनाते हैं। हम शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री बोले- दो दिन में जारी होगी NEET PG की नई डेट
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगले दो दिनों में NEET-PG की नई एग्जाम डेट जारी हो सकती है। दरअसल, 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा को एक दिन पहले 22 जून को कैंसिल कर दिया गया था।

हरियाणा के पंचकुला में मीडिया से चर्चा के दौरान प्रधान ने कहा- NEET मामले पर कांग्रेस चर्चा नहीं चाहती, सिर्फ अराजकता और भ्रम फैलाना चाहती है। सरकार की ओर से मैंने स्पष्ट कहा कि हम किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस छात्रों के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती। वे चाहते हैं कि मामला चलता रहे।

इससे ठीक एक दिन पहले NTA UGC-NET, CSIR-NET, NCET की डेट्स डिक्लेयर कर चुका है।

चिराग पासवान ने कहा- स्टूडेंट्स के हित में निर्णय लिया जाएगा
चिराग पासवान ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनने के बाद 29 जून को पहली बार बिहार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने NEET पेपर लीक मामले में कहा- हम स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स के संपर्क में हैं। स्टूडेंट्स के लिए जो सबसे बेहतर होगा वही निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा NEET मामले में एजेंसियां जांच कर रहीं हैं और कोर्ट में भी ये मामला है। विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए।

पासवान ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे का हल नहीं चाहता बल्कि तमाशा करना चाहता है। अगर आप हल चाहते हैं तो आपको संसद की कार्यवाही होने देनी चाहिए।

कांग्रेस नेता बोले- गुजरात में एग्जाम सेंटर की सेटिंग में बीजेपी का हाथ
कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने 29 जून को NEET मामले पर दिल्ली में AICC हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि NEET परीक्षा में एग्‍जाम सेंटर्स पर सेटिंग हुई है। इसमें भाजपा नेता भी शामिल हैं। गुजरात के जय जलाराम स्कूल ने भाजपा को डोनेशन दिया था। वहीं, कुछ कैंडिडेट्स को जय जलाराम स्‍कूल को अपना एग्जाम सेंटर चुनने के लिए कहा गया था। पेरेंट्स से ब्लैंक चेक और कैश लिया गया। इस स्कूल के कार्यक्रम में स्मृति ईरानी भी शामिल हुईं थीं।

3 दिन तक CBI कस्टडी में रहेंगे गुजरात से गिरफ्तार हुए आरोपी
NEET पेपर लीक मामले में गुजरात के गोधरा से गिरफ्तार हुए 4 आरोपी CBI रिमांड में रहेंगे। पिछले महीने गुजरात पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। CBI ने सेशन कोर्ट से इनमें से 4 की कस्टडी मांगी थी। कोर्ट के आदेश के बाद अब जय जलाराम स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, तुषार भट्ट, विभोर आनंद और आरिफ अरोड़ा 2 जुलाई तक CBI रिमांड में रहेंगे।

CBI ने गुजरात के 4 जिलों में छापेमारी की
NEET पेपर लीक मामले में CBI ने शनिवार को गुजरात के 4 जिलों में 7 जगहों पर छापेमारी की। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक आणंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा जिलों में यह छापेमारी हुई।

CBI ने 28 जून को झारखंड के हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया। एजेंसी को संदेह है कि इन्हीं ने NEET और UGC-NET का पेपर लीक किया है।

CBI ने अब तक इस केस में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें झारखंड के 3 और बिहार के 2 लोग हैं।

ओएसिस स्कूल से ही UGC NET पेपर लीक का भी शक
CBI के मुताबिक 3 मई को NEET के क्वेश्चन पेपर कूरियर एजेंसी ब्लू डार्ट के हजारीबाग नूतन नगर सेंटर से बैंक ले जाने की बजाय पहले ओएसिस स्कूल लाए गए। इसके बाद यहां से बैंक भेजे गए। शक है कि क्वेश्चन पेपर का पैकेट स्कूल में ही खोला गया। ओएसिस स्कूल UGC NET एग्जाम का सेंटर भी था। यहां से UGC NET पेपर लीक होने का भी शक है। पढ़ें पूरी खबर…

NEET में गड़बड़ी को लेकर 20 हजार कैंडिडेट्स ने दायर की याचिका
NEET पेपर लीक, रिजल्ट में गड़बड़ी और बिना किसी आधार के ग्रेस मार्क्स दिए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगभग 20 हजार कैंडिडेट्स ने याचिकाएं दायर की हैं। इन सभी याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी।

NEET विवाद से जुड़ी ये अहम खबरें भी पढ़ें…

एमपी में पेपर लीक पर 10 साल सजा,1 करोड़ जुर्माना:सभी तरह की गड़​बड़ियां गैर जमानती; ड्राफ्ट तैयार, अध्यादेश से लागू हो सकता है एक्ट

इसमें एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना और दस साल तक की सजा हो सकती है।

मध्य प्रदेश में किसी भी परीक्षा में पेपर लीक रोकने के लिए सरकार सख्त कानून लाने जा रही है। इसका अध्यादेश लागू हो सकता है। इसमें परीक्षा केंद्र, सर्विस प्रोवाइडर कंपनी या कोई व्यक्ति जो पेपर लीक या किसी गड़बड़ी में शामिल पाया जाता है तो उसकी सीधे जवाबदेही तय होगी। इसमें एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना और दस साल तक की सजा हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply