NEET Paper Leak Case LIVE Update; CJI DY Chandrachud | Supreme Court – NTA CBI | CBI ने SC में NEET केस की जांच रिपोर्ट सौंपी: केंद्र ने कहा- धांधली बड़ी नहीं, NTA बोला- पेपर लीक के वीडियो फेक; आज होगी सुनवाई
- Hindi News
- Career
- NEET Paper Leak Case LIVE Update; CJI DY Chandrachud | Supreme Court NTA CBI
- कॉपी लिंक
कई स्टूडेंट्स यूनियन ने 5 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर NTA के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
NEET UG में गड़बड़ी को लेकर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। CBI ने कोर्ट में NEET पेपर लीक केस में अबतक हुई जांच की रिपोर्ट सौंप दी है। इससे एक दिन पहले केंद्र सरकार और NTA ने 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया।
NTA ने हलफनामे में कहा कि पेपर लीक का जो वीडियो टेलीग्राम पर वायरल हुआ था, वो फेक है।
सुनवाई शुरू होने से पहले एक वकील ने कोर्ट में NTA से कैंडिडेट्स की ओरिजिनल OMR शीट प्रेजेंट करने को कहा। इस पर CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि केस की सुनवाई तक इंतजार करें।
CBI ने कहा- UGC NET क्वेश्चन पेपर की वायरल फोटो फेक है
CBI की जांच रिपोर्ट में ये पता चला है कि सोशल मीडिया पर UGC NET एग्जाम क्वेश्चन पेपर की फेक तस्वीरें वायरल की गई थीं।
शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को एग्जाम के ठीक एक दिन बाद UGC NET एग्जाम कैंसिल कर दिया था। केंद्र सरकार ने पेपर लीक के शक की वजह से ये कदम उठाया था। टेलीग्राम पर एग्जाम के क्वेश्चन पेपर की फोटो मिली थी। इसकी जांच CBI को सौंपी गई थी। अब जांच के बाद CBI ने दावा किया है कि वायरल फोटो फेक हैं।
NEET मामले पर CJI की बेंच आज करेगी सुनवाई
NEET विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने दूसरी सुनवाई होनी है। इससे पहले CJI की बेंच ने 8 जुलाई को मामले की पहली सुनवाई की थी। कोर्ट ने NEET विवाद से जुड़े 4 स्टेक होल्डर्स – NTA, CBI, केंद्र सरकार और रीटेस्ट की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं से रिपोर्ट मांगी थी।
अब सभी स्टेकहोल्डर्स के जवाब दाखिल होने के बाद अगली सुनवाई हो रही है। CJI के अलावा, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी डिवीजन बेंच का हिस्सा होंगे।
सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG में गड़बड़ी को लेकर 38 याचिकाओं लगाई गई हैं। इनमें से 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने, जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने लगाई हैं।
एग्जाम के 8 दिन बाद पेपर लीक की जांच के लिए याचिका दायर हुई
NEET कैंडिडेट शिवांगी मिश्रा ने 13 मई को सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक की जांच करने को लेकर याचिका दायर की। इसके बाद NTA ने तय डेट से 10 दिन पहले 4 जून को ही एग्जाम का रिजल्ट अनाउंस कर दिया।
अब तक 7 राज्यों से हुईं 42 गिरफ्तारियां
देशभर में 4 जून के बाद से NTA के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं। केंद्र सरकार ने 22 जून को NEET केस की जांच CBI को सौंप दी। अब तक पेपर लीक केस की जांच 6 राज्यों तक पहुंच चुकी है। CBI ने बिहार से 2 और झारखंड से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात से भी 4 आरोपियों को रिमांड पर पूछताछ की जा रही है। 7 राज्यों से अब तक 42 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
NEET से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..
2023 में भी लीक हुआ था NEET का पेपर:आरोपी बोला- लेट मिला इसलिए नहीं बांट पाए, 2024 में सक्सेसफुल हुए
‘NEET 2023 एग्जाम के लिए भी हम लोगों ने कैंडिडेट्स से सेटिंग की थी, लेकिन टाइम से पेपर नहीं मिला।’ बिहार में NEET पेपर लीक के आरोपी नीतीश कुमार ने पुलिस रिमांड के दौरान ये बात कबूली है। आरोपी नीतीश ने ये भी बताया है कि 2023 की गलती से सबक लेते हुए NEET 2024 के पेपर लीक की तैयारी एक साल से चल रही थी। पूरी खबर पढ़ें
NEET में फर्जी अभ्यर्थी बना जोधपुर एम्स का स्टूडेंट सस्पेंड:बिहार पुलिस के नोटिस पर कार्रवाई हुई, डॉक्टर के बेटे की जगह दी थी परीक्षा
डॉक्टर के बेटे की जगह NEET देने वाले हुक्माराम को जोधपुर एम्स ने सस्पेंड कर दिया है। एम्स ने यह कार्रवाई बिहार के मुजफ्फपुर पुलिस के नोटिस पर की है। वह प्रयागराज (UP) के एक मशहूर डॉक्टर राजेश प्रसाद (RP) पांडे के बेटे राज पांडे की जगह बिहार के सेंटर पर एग्जाम देने बैठा था। पूरी खबर पढ़ें