More than 4 thousand vacancies released in UP Panchayat Department, India will become the sixth country to start Deep Ocean Mission | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: UP पंचायत विभाग में 12वीं पास की 4821 वैकेंसी; डीप ओशन मिशन शुरू करने वाला छठा देश बनेगा भारत
- Hindi News
- Career
- More Than 4 Thousand Vacancies Released In UP Panchayat Department, India Will Become The Sixth Country To Start Deep Ocean Mission
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बताएंगे BPSC और UP पंचायत में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे भारत-अमेरिका के बीच हुई क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी डायलॉग की दूसरी वार्षिक बैठक के बारे में। और टॉप स्टोरी में बात NEET मामले में बिहार पुलिस की जांच पर लेटेस्ट अपडेट्स की।
करेंट अफेयर्स
1. भारत-अमेरिका के बीच टेक्नोलॉजी पहल पर दूसरी वार्षिक बैठक
17 जून को नई दिल्ली में भारत-अमेरिका के बीच क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी डायलॉग (iCET) की दूसरी वार्षिक बैठक हुई। ये बैठक दो दिनों तक चलेगी। इसमें भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों की समीक्षा करेंगे। सुलिवन इस बैठक के लिए भारत आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ के बाद किसी अमेरिकी अधिकारी का यह पहला भारत दौरा है।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन (बाएं) और अजित डोभाल (दाएं) ने टेक्नोलॉजी एक्सचेंज और सेमी-कंडक्टर्स सप्लाई चेन पर बात की।
2. डीप सी मिशन शुरू करने वाला छठा देश बनेगा भारत
16 जून को केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत गहरे समुद्र में मिशन शुरू करने वाला छठा देश बनेगा। इसके लिए जितेंद्र सिंह ने 100 डे एक्शन प्लान की मीटिंग ली है। उन्होंने कहा कि इस मिशन के जरिए समुद्र पर जीवन के लिए निर्भर लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा। जितेंद्र सिंह ने कहा कि डीप सी मिशन से खनिजों की खोज की जाएगी।
100 डे एक्शन प्लान की मीटिंग के दौरान अर्थ साइंस मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी की कोशिशों को सराहा।
3. जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल हुआ
16 जून को जम्मू के रामबन में संगलदान और रियासी के बीच ट्रेन का पहला ट्रायल रन पूरा हुआ। यह ट्रेन चिनाब ब्रिज से होकर गुजरेगी, जो कि दुनिया का सबसे ऊंचा स्टील आर्च ब्रिज है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस सफल परीक्षण की जानकारी दी। चिनाब ब्रिज पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंचा है। एफिल टावर की ऊंचाई 330 मीटर है, जबकि 1.3 किमी लंबे इस ब्रिज को चिनाब नदी पर 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक संगलदान से रियासी रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन के सफल परीक्षण के बाद इस रूट पर पहली ट्रेन 30 जून से चलेगी।
4. ऊंचाई पर शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस मिसाइल का परीक्षण करेगा DRDO
16 जून को DRDO यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने बताया कि जल्द ही लद्दाख या सिक्किम में वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम्स (VSHORADS) का परीक्षण किया जाएगा। ये मिसाइल हवा में ही ड्रोन, फाइटर एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टरों को नष्ट कर सकेगी। ये मिसाइल इंडियन आर्मी और एयर फोर्स के लिए तैयार की जा रही है।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. BPSC ने इंजीनियर्स के 118 पदों पर निकाली भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 15 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
पद के अनुसार संबंधित विषय में BTech. की डिग्री।
आयु सीमा :
- न्यूनतम आयु सीमा : 21 साल
- अधिकतम आयु सीमा : 37 साल
- अनारक्षित श्रेणी की महिला : अधिकतम 40 साल
- पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष व महिला : अधिकतम 40 साल
- अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के पुरुष व महिला : 42 साल
2. यूपी में पंचायत सहायक के 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती
उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में सहायक/ अकाउंटेंट- डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन 15 जून से शुरू हुए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया :
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया हो।
- उम्मीदवारों को उसी ग्राम सभा का निवासी होना चाहिए जिस ग्राम सभा के लिए वे आवेदन कर रहे हैं।
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
- आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. NEET पेपर लीक केस में बिहार पुलिस का नया खुलासा, आरोपियों के नाम पर जारी 6 चेक बरामद हुए
NEET UG भर्ती में गड़बड़ियों को लेकर बिहार पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने आरोपियों के नाम पर जारी 6 पोस्ट-डेटेड चेक बरामद किए हैं। ये जानकारी डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (EOU) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी है।
ढिल्लों ने कहा, “जांच के दौरान EOU के अधिकारियों ने 6 पोस्ट-डेटेड चेक बरामद किए हैं, जो आरोपियों के नाम पर जारी किए गए थे। इन्हीं लोगों पर NEET परीक्षा का पेपर लीक कर स्टूडेंट्स को 30-30 लाख रुपए में देने का आरोप है।” उन्होंने बताया कि टीम संबंधित बैंकों से खाताधारकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। NEET UG पेपर लीक मामले में EOU ने अब तक चार कैंडिडेट्स और उनके परिवार के सदस्यों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सभी 13 आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। बता दें कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी 16 जून को परीक्षा में गड़बड़ी की बात मानी है। उन्होंने इससे पहले तक पेपर लीक की बात से इनकार किया था।
2. UGC ने PG प्रोग्राम का नया करिकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क जारी किया
UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए नया करिकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क जारी किया है। इस फ्रेमवर्क के अनुसार, दो साल का PG कोर्स चुनने वाले स्टूडेंट्स एक साल पूरा करने के बाद भी एग्जिट ले सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स PG में कोई भी सब्जेक्ट चुन सकते हैं और पढ़ाई के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन या हाइब्रिड, कोई भी मॉडल चुन सकते हैं।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…