Ministry of Health and Family Welfare has released recruitment for 1217 posts, age limit is 37 years, salary is more than 47 thousand | सरकारी नौकरी: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 1217 पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 37 साल, सैलरी 47 हजार से ज्यादा


  • Hindi News
  • Career
  • Ministry Of Health And Family Welfare Has Released Recruitment For 1217 Posts, Age Limit Is 37 Years, Salary Is More Than 47 Thousand
12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली एचएलएल लाइफकेयर में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती के अंतर्गत अकाउंट्स ऑफिसर, एडमिन असिस्टेंट, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सेंटर मैनेजर सहित कई पद भरे जाएंगे।

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा। आवेदन फॉर्म इस वेबसाइट https://www.lifecarehll.com से डाउनलोड करके भरें। एचएलएल लाइफकेयर में भर्तियां फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन/डायलिसिस टेक्नीशियन/जूनियर/असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन- 1206
  • अकाउंट्स ऑफिसर-2
  • एडमिन असिस्टेंट-2
  • प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर-1
  • सेंटर मैनेजर-5
  • कुल पदों की संख्या : 1217

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन :

  • मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या बीएससी।
  • कम से कम आठ साल का अनुभव।
  • या मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में एमएससी और कम से कम छह महीने का अनुभव।

डायलिसिस टेक्नीशियन :

  • मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स और सात साल काम का अनुभव।
  • या मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा। या बीएससी और पांच साल का अनुभव।
  • डायलिसिस टेक्नोलॉजी में एमएससी करने का दो साल का अनुभव।

जूनियर डायलिसिस टेक्नीशियन :

इस पद के लिए उपरोक्त सारी योग्यता समान है। सर्टिफिकेट कोर्स किए होने पर 4 साल, डिग्री या डिप्लोमा होने पर दो और एमएससी किया होने पर एक साल का अनुभव होना चाहिए।

असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन :

सर्टिफिकेट कोर्स के बाद एक साल का अनुभव।

आयु सीमा :

अधिकतम 37 साल।

सैलरी :

पद के अनुसार, 24,219 से लेकर 47,507 रुपए प्रतिमाह

ऑफलाइन आवेदन करने का पता :

डीजीएम (HR)

HLL भवन, #26/4 वेलाचेरी – तांबरम मेन रोड़

पल्लीकरनई, चेन्नई – 600 100

PH: 044 2981 3733/ 34

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 4 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply