Livspace has released vacancy for interior designer, graduates can apply, 1.5 years of experience is necessary | प्राइवेट नौकरी: Livspace ने इंटीरियर डिजाइनर की वैकेंसी निकाली, ग्रेजुएट करें अप्लाई, 1.5 सालों का एक्सपीरियंस जरूरी


  • Hindi News
  • Career
  • Livspace Has Released Vacancy For Interior Designer, Graduates Can Apply, 1.5 Years Of Experience Is Necessary
15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंटीरियर कंपनी, Livspace ने इंटीरियर डिजाइनर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के पास एक्सीलेंट क्रिएटिव थिंकिंग स्किल होनी चाहिए और क्लाइंट्स के साथ बातचीत के आधार पर मॉड्यूलर डिजाइन बनाने में सक्षम होना चाहिए।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • सेल्स फनल को मैनेज करना होगा और सेल्स क्लोजर को आगे बढ़ाना होगा।
  • किसी प्रोजेक्ट के दौरान कस्टमर एक्सपीरियंस ओन करना।
  • डिजाइन डिलिवरेबल्स की क्वालिटी और एक्युरेसी को लीड करना और उसको ओन करना।
  • एक एंड टू एंड तक प्रोजेक्ट लाइफसाइकिल को ओन करना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री या रिलेवेंट फील्ड में डिप्लोमा होना चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • इंटीरियर डिजाइनर के रूप में कम से कम 1.5 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • कम से कम 2 से 4 रेसिडेंसिअल मॉड्यूलर KWS प्रोजेक्ट को लीड और डिलिवर किया होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स :

  • डिजाइन टूल, PPT प्रेजेंटेशन, AutoCAD का एक्सीलेंट नॉलेज होना चाहिए।
  • कॉन्सेप्चुअल डिजाइन (लेआउट, स्टाइल, मूडबोर्ड) में एक्सपर्टीज होना चाहिए।
  • टेक्निकल डिजाइन (मैटेरियल नॉलेज, एग्जीक्यूशन और ड्राइंग प्रिपरेशन)।
  • मॉड्युलर डिजाइन (मैटेरियल नॉलेज, एस्थेटिक और फंक्शनैलिटी, मॉड्यूल प्लानिंग)
  • सिविल वर्क्स और सर्विसेज (स्पेसिफिकेशन और इंस्टालेशन डिटेल्स)
  • कस्टमर्स के लिए BoQ क्रिएट करने, इंटरनल और एक्सटर्नल एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेट करने में प्रोजेक्ट एक्सपर्टिज होनी चाहिए।
  • लॉजिकल और ट्रस्टेड सेल्स पिच, ड्राइविंग और लीडिंग के साथ डिजाइन मीटिंग्स को लीड करके सेल्स क्लोजर में एक्सपर्टिज होना चाहिए।
  • इंडिपेंडेंट टीम के मेंबर्स के बीच परफॉरमेंस को आगे बढ़ाने की क्षमता होनी चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Livspace में इंटीरियर डिजाइनर की सलाना एवरेज सैलरी 5 लाख रुपए से तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट के लिए जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • Livspace एक होम इंटीरियर और रेनोवेशन कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर सिंगापुर में है। यह सिंगापुर और भारत में इंटीरियर डिजाइन और रिनोवेशन सर्विसेज देती है। कंपनी की स्थापना 2014 में अनुज श्रीवास्तव और रमाकांत शर्मा ने की थी और इसने 450 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है। इसमें 1,001-5,000 एम्प्लॉई कार्यरत हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 4 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply