Jobs Education Latest Update; MBBS Graduates Vacancy | DU PhD Admission Guideline | जॉब एंड एजुकेशन बुलेटिन: रेलवे में बिना एग्जाम नौकरी पाने का मौका, MBBS पास के लिए 2553 पदों पर भर्ती निकली


  • Hindi News
  • Career
  • Jobs Education Latest Update; MBBS Graduates Vacancy | DU PhD Admission Guideline
4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात MBBS ग्रेजुएट्स के लिए निकली 2553 वैकेंसी की। जानेंगे बिना परीक्षा के रेलवे में नौकरी के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन के एलोर्डा कप 2024 में गोल्ड मेडल जीतने की करेंगे। टॉप स्टोरी में दिल्ली यूनिवर्सिटी में PhD एडमिशन की गाइडलाइन की जानकारी ।

करेंट अफेयर्स

1. एलोर्डा कप 2024 में निखत जरीन ने गोल्ड जीता
18 मई को भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन ने एलोर्डा कप 2024 में गोल्ड मेडल जीत लिया है। निखत ने मुक्केबाजी स्पर्धा में महिलाओं के 52 किलोग्राम में हिस्सा लिया था।निखत ने कजाकिस्तान की जजीरा उरी कबायेवा को 5-0 से हराया। एलोर्डा कप 2024 में भारत के चार मुक्केबाजों ने प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीते। इनमें याइफाबा सिंह सोइभम, अभिषेक यादव, विशाल और गौरव चौहान शामिल हैं।

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन का जन्म 14 जून 1996 को निजामाबाद में हुआ था।

2. ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल का निधन हुआ
18 मई को ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल का चेन्नई में निधन हो गया। वाघुल 88 साल के थे। 1985 में वाघुल ICICI बैंक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने थे । 39 साल की उम्र में उन्हें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया। 1981 में 44 साल की उम्र में बैंक ऑफ इंडिया के सबसे कम उम्र के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने। 2009 में वाघुल को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

आधुनिक भारतीय बैंकिंग के जनक कहे जाने वाले वाघुल ने ICICI बैंक की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. MBBS ग्रेजुएट्स के लिए 2553 पदों पर भर्ती
तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 2553 असिस्टेंट सर्जन (जनरल) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई थी जिसे 15 जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार mrb.tn.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए।
  • मद्रास मेडिकल रजिस्ट्रेशन अधिनियम, 1914 के तहत रजिस्टर्ड सर्जन हो।
  • कम से कम बारह महीने के लिए हाउस सर्जन (CRRI) के रूप में कार्य किया होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • तमिल भाषा पात्रता परीक्षा (50 अंक)
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (100 अंक)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

2. नॉर्दन रेलवे में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती

उत्तर रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

संबंधित विशेषज्ञता में एमसीआई/एनबीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा :

अधिकतम 37 वर्ष।

सैलरी :

लेवल 7वें सीपीसी के अनुसार मैट्रिक्स लेवल -11 के तहत 67700 रुपए से लेकर 208700 रुपये तक।

सिलेक्शन प्रोसेस :

वॉक-इन-इंटरव्यू के बेसिस पर।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की PhD एडमिशन के लिए गाइडलाइन

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने PhD एडमिशन के लिए गाइडलाइन जारी की है। इस साल से PHd में एडमिशन के लिए NET स्‍कोरकार्ड जरूरी होगा। इसकी जानकारी UGC पहले ही जारी कर चुका था। DU ने बताया है कि एडमिशन के लिए 70% वेटेज NET स्‍कोरकार्ड को, और 30% वेटेज इंटरव्‍यू को दिया जाएगा। एडमिशन की बाकी डिटेल्‍स admission.uod.ac.in पर जारी की जाएंगी…

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply