JEE Advanced exam is to be held on 26 May; See guidelines and dress code, about 2 lakh students will appear for the exam | EduCare न्यूज: 26 मई को होना है JEE Advanced, करीब 2 लाख बच्चे देंगे एग्जाम; देखें गाइडलाइन और ड्रेस कोड


  • Hindi News
  • Career
  • JEE Advanced Exam Is To Be Held On 26 May; See Guidelines And Dress Code, About 2 Lakh Students Will Appear For The Exam
3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

IIT मद्रास 26 मई को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE – Advanced) टेस्ट कंडक्ट करेगा। JEE Advanced पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगा। इसके बाद सेकंड शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच पेपर 2 कंडक्ट किया जाएगा।

JEE Advanced के बेसिस पर देश के टॉप IITs में BTech, MTech, इंटीग्रेटेड मास्टर्स और डुअल डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन ले सकेंगे। IITs में एडमिशन लेने के लिए JEE Mains के बाद JEE Advanced एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है।

ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम, 2 पेपर देने होंगे
JEE Advanced एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा। एग्जाम में दो पेपर होंगे – पेपर 1 और पेपर 2। दोनों टेस्ट पेपर्स को सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। दोनों पेपर में फिजिक्स, केम्सिट्री और मैथ्स से जुड़े सवाल होंगे। एक पेपर में टोटल 58 सवाल होंगे यानी हर सेक्शन में 18 सवाल होंगे।

1,91,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने किया है रजिस्ट्रेशन
JEE Advanced 2024 एग्जाम में देश भर के 23 IITs की 17,385 सीटों पर एडमिशन के लिए 1,91,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। टोटल 14,15,110 कैंडिडेट्स ने JEE Mains एग्जाम क्वालिफाई किया था। इनमें से 2,50,284 कैंडिडेट्स ने JEE Advanced के लिए क्वालिफाई किया था।

इसका मलतब है कि करीब 60% कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया। दरअसल, एग्जाम देने के लिए 12वीं में 75% मार्क्स होना जरूरी है। इस वजह से सिर्फ 40% कैंडिडेट्स ने ही एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply