Investigating officers said that the students had received the paper a day before and the solvers were solving the paper for Rs 10 lakh | NEET UG पेपर लीक: बिहार में एक दिन पहले 25 छात्रों को मिला था पेपर, गुजरात में सॉल्‍वर कर रहे थे पर्चा हल


  • Hindi News
  • Career
  • Investigating Officers Said That The Students Had Received The Paper A Day Before And The Solvers Were Solving The Paper For Rs 10 Lakh
1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

NEET UG एग्‍जाम के पेपर लीक की जांच कर रहे अधिकारियों ने दावा किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले ही स्‍टूडेंट्स को पेपर मिल गया था। लगभग 20 स्‍टूडेंट्स के पास क्‍वेश्‍चन पेपर के साथ आंसर-की पहुंच गई थी। 5 मई को हुए NEET एग्‍जाम पर पेपर लीक के आरोप लग रहे थे, जिसे लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट भी किया था। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई थी।

बिहार में एक दिन पहले मिल गया था पेपर

पटना पुलिस ने पेपर लीक की जांच करते हुए अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि बिहार के अलग-अलग जगहों से एस्पिरेंट्स को पटना के रामकृष्ण नगर में एक किराए के मकान पर लाया गया, जहां उन्हें क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराए गए।

इसी मकान की छत पर अधजले क्‍वेश्‍चन पेपर मिले हैं।

इस पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड नालंदा का रहने वाला संजीव सिंह बताया जा रहा है। रामकृष्ण नगर के एक किराए के मकान में निचले तल्ले पर बने दो कमरों में 25 छात्रों को प्रश्न और उसके उत्तर रटवाए गए थे। यहीं से पुलिस को जले हुए प्रश्नपत्र भी बरामद हुए हैं। इस मामले में चार एस्पिरेंट्स और उनके माता पिता सहित कुल 13 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

हालांकि, एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि 25 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल है। ऐसे ही नहीं कह सकते कि पेपर लीक हुआ है। अभी जांच हो रही है, जांच के बाद अपडेट करेंगे।

गुजरात में 10 लाख में पर्चा हल कर रहे थे सॉल्‍वर
वहीं, गुजरात पुलिस ने बताया कि राज्य के पंचमहल जिले के गोधरा में परीक्षा के दौरान मदद करने में संलिप्त होने के कारण एक स्कूल टीचर और दो अन्य के खिलाफ क्रिमिनल केस रजिस्टर हुआ है। उन पर NEET UG एग्जाम में शामिल 6 कैंडिडेट्स से 10-10 लाख रुपये लेकर पेपर हल कराने का आरोप है।

NTA ने कहा था पेपर लीक नहीं हुआ
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को NEET UG एग्जाम के पेपर लीक होने के आरोपों को बेबुनियाद बताया था। इसके लिए NTA ने आधिकारिक नोटिस जारी किया था।

NTA अधिकारी ने बताया था कि राजस्‍थान के सवाई माधोपुर के एक सेंटर और छत्‍तीसगढ़ के बालोद सेंटर पर हिंदी मीडियम की जगह इंग्लिश मीडियम का पेपर बांट दिए गए थे। यहां से कुछ छात्र पेपर लेकर भाग गए। इनमें से ही किसी ने पेपर वायरल किया होगा। हालांकि तब तक पेपर शुरू हो चुका था, इसलिए इसे पेपर लीक नहीं माना जाएगा। पूरी खबर पढ़ें

बिहार में 9 लोग गिरफ्तार हुए
उधर, बिहार में NEET की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 9 लोग गिरफ्तार किए गए। पटना पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 मेडिकल स्टूडेंट हैं। वहीं, पूर्णिया से भी 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सभी मेडिकल स्टूडेंट हैं। महाराष्ट्र के नवी मुंबई से भी एक डमी फर्जी कैंडिडेट की गिरफ्तारी हुई है।

571 शहरों में हुई NEET UG परीक्षा
NTA ने देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर NEET UG 2024 परीक्षा आयोजित की। इस साल, कुल 23 लाख स्‍टूडेंट्स ने NEET UG परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था। इनमें से 10 लाख से ज्‍यादा लड़के, 13 लाख से अधिक लड़कियां और 24 छात्र थर्ड जेंडर के थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 4 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply