Indian Railway ICF Chennai Vacancy 2024 | MDNIY Yoga Walk In Interview | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: 12वीं पास के लिए अप्रेंटिस की 1010 रिक्तियां, राष्ट्रीय योग संस्थान में बिना परीक्षा 1.5 लाख तक की नौकरी


  • Hindi News
  • Career
  • Indian Railway ICF Chennai Vacancy 2024 | MDNIY Yoga Walk In Interview
2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में निकली वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात भारत की महिला आर्चरी टीम की जिसने गोल्ड मेडल जीता। टॉप स्टोरी में महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रिजल्ट और सभी प्रदेशों के बोर्ड रिजल्ट का एनालिसिस।

करेंट अफेयर्स

1. शील नागू मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस बने
25 मई को जस्टिस शील नागू ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने चीफ जस्टिस रवि विजयकुमार मलिमठ की जगह ली, जो 24 मई को रिटायर्ड हुए। शील नागू ने 5 अक्टूबर 1987 को वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। जस्टिस शील नागू 27 मई 2011 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रूप में नियुक्त हुए थे। 23 मई 2013 को शील नागू को परमानेंट जज के रूप में नियुक्त किया गया।

जस्टिस शील नागू का जन्म 1 जनवरी 1965 को हुआ था।

2. भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने गोल्ड जीता
25 मई को साउथ कोरिया के येचिओन में चल रहे वर्ल्ड कप स्टेज-2 आर्चरी के कंपाउंड में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड जीता है। वहीं मिक्स्ड टीम में भारत को सिल्वर मेडल मिला है। विमेंस फाइनल में ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति स्वामी की भारतीय तिकड़ी ने तुर्की की हेजल बुरुन, आयसे बेरा सुजर और बेगम की तिकड़ी को 232-226 से हराया। भारतीय तिकड़ी की लगातार वर्ल्ड कप में तीसरा गोल्ड है। इससे पहले इस तिकड़ी ने इसी साल शंघाई में हुए वर्ल्ड कप स्टेज-1 में इटली को हरा कर गोल्ड जीता था। इससे पहले पिछले साल पेरिस में हुए वर्ल्ड कप स्टेज-4 में भी गोल्ड जीता था।

बाएं से परनीत कौर, सुरेखा वेन्नम और आदिति स्वामी की तिकड़ी लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप में गोल्ड जीता है।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप के 1010 पदों पर भर्ती
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई ने अप्रेंटिसशिप के 1010 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस शुरू हो गई है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जून, 2024 है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए फ्रेशर उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा 50 फीसदी अंकों के उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवारों ने 10+2 लेवल पर साइंस/ गणित विषय को पढ़ा हो।
  • इसके अलावा एक्स आईटीआई पोस्ट के लिए कैंडिडेट को 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा :

  • कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 21 जून, 2024 के अनुसार की जाएगी।

2. मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में वॉक-इन-इंटरव्यू से भर्ती
आयुष मंत्रालय के अधीन आने वाले मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) ने कुल 14 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है। विज्ञापन के अनुसार, MDNIY और योग सर्टिफिकेशन बोर्ड (YCB) में आइटी, योग, योग थेरेपी, मीडिया, सोशल मीडिया में कंसल्टेंट और सीनियर कंसल्टेंट के साथ-साथ जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती होनी है। यह भर्ती टेम्परेरी कॉन्ट्रैक्ट पर सर्टिफिकेशन बोर्ड है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस

  • MDNIY द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार सीनियर कंसल्टेंट (YCB) के लिए योग साइंस में पीजी डिग्री और कम से कम 10 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • आइटी कंसल्टेंट के लिए BE/BTech या MCA के साथ 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • सीनियर कंसल्टेंट (मीडिया) के लिए जर्नलिज्म/मास कम्यूनिकेशन में पीजी के साथ कम से कम 10 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
  • कंसल्टेंट (सोशल मीडिया) के लिए पीजी के साथ कम से कम 5 वर्ष का अनुभव जरूरी है।

आयु सीमा :

  • सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. पिछले साल के मुकाबले खराब हुआ मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट

अब तक 15 से ज्यादा राज्यों ने 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्‍जाम रिजल्ट जारी किए हैं। दैनिक भास्कर के एनालिसिस के मुताबिक, 10वीं में मध्य प्रदेश में सबसे कम यानी सिर्फ 58.1 पर्सेंट बच्चे पास हो सके हैं। वहीं, केरल में सबसे ज्यादा 99.69 पर्सेंट बच्चे पास हुए हैं। हरियाणा की बात करें तो यहां 2023 के मुकाबले इस साल 30 पर्सेंट ज्यादा बच्चे पास हुए हैं। हरियाणा का पास पर्सेंट इस साल 95.22 पर्सेंट रहा। हरियाणा के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, उत्तराखंड और बिहार का रिजल्ट भी 2023 से बेहतर रहा है। वहीं हिमाचल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले खराब हुआ है।

2. आज जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

आज यानी 27 मई को महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं का रिजल्ट जारी कर रहा है। रिजल्‍ट दोपहर 1 बजे जारी होगा। इस साल लगभग 15 लाख स्टूडेंट्स ने 1 से 26 मार्च के बीच एग्जाम दिए थे। स्टूडेंट्स mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply