Indian Air Force recruitment of Medical Assistant, 12th pass can apply, medical standards must be met | सरकारी नौकरी: भारतीय वायु सेना ने मेडिकल असिस्टेंट की भर्ती निकाली, 12वीं पास करें अप्लाय, मेडिकल स्टैंडर्ड को पूरा करना होगा
- Hindi News
- Career
- Indian Air Force Recruitment Of Medical Assistant, 12th Pass Can Apply, Medical Standards Must Be Met
3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय वायु सेना ने मेडिकल असिस्टेंट ग्रुप Y भर्ती 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे कैंडिडेट्स, जो इस वायु सेना भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे 22 मई 2024 से 05 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाना होगा।
वायुसेना की ग्रुप Y में भर्ती फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, एडॉप्टबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बाद होगी। इसके लिए पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और लद्दाख के अविवाहित युवक आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- भारतीय वायुसेना में वाई ग्रुप मेडिकल असिस्टेंट भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व इंग्लिश विषयों के साथ कम से कम 50 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए।
- इसके अलावा, 50% मार्क्स के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा या B.Sc. किए हुए कैंडिडेट इसके लिए अप्लाय कर सकते हैं।
आयु सीमा :
- कैंडिडेट का जन्म 2 जनवरी, 2004 से 2 जनवरी, 2008 के बीच हुआ होना चाहिए।
मेडिकल स्टैंडर्ड :
- हाईट – 152 सेमी
- चेस्ट – कम से कम 5 सेमी फूलना चाहिए.
- वजन – उम्र और हाईट के अनुपात में.
- सुनने की क्षमता – सुनने की क्षमता सामान्य होनी चाहिए। प्रत्येक कान से छह मीटर की दूरी से आने वाली फुसफुसाहट को अलग-अलग सुन सकने की क्षमता होनी चाहिए।
- दांत – मसूड़े स्वस्थ और दांत अच्छे होने चाहिए। कम से कम 14 डेंटल प्वाइंट होना चाहिए।
फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) :
- 12वीं पास उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा। वहीं, डिप्लोमा या B.Sc. पास वालों के लिए 1.6 किमी दौड़ने का समय 7 मिनट, 30 सेकेंड है।
- इसके साथ-साथ 10 पुशअप, 10 सिटअप, 10 उठक-बैठक करना होगा।
रिटन एग्जाम :
- रिटन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट एक ही दिन होगा। रिटन एग्जाम 45 मिनट की होगी।
- इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन्स पूछे जांएगे। प्रत्येक क्वेश्चन एक मार्क का होगा।
- एग्जाम में इंग्लिश के 20 क्वेश्चन और रीजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस के 30 क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
- इसमें 0.25 अंक की माइनस मार्किंग भी होगी।
ऐसे करें आवेदन :
- इंडियन एयर फोर्स की वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर अपना एप्लिकेशन कर सकते हैं।
खबरें और भी हैं…
(Visited 5 times, 1 visits today)