Indiamart Area Sales Manager Jobs Vacancies Update | Indiamart | प्राइवेट नौकरी: IndiaMART ने एरिया सेल्स मैनेजर की वैकेंसी निकाली, हायरिंग और ट्रेनिंग की जिम्मेदारी, ग्रेजुएट करें अप्लाय


2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

IndiaMART ने एरिया सेल्स मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर सेल्स फनल, कन्वर्जन और सेल्स प्रोडक्टिविटी को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा, सेल्स एक्विजिशन प्रॉसेस में बड़ी टीम को लीड करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • ग्राउंड सेल्स एग्जीक्यूटिव के जरिए से पेड सब्सक्रिप्शन पैकेजों की सेल्स के लिए चैनल पार्टनर्स को मैनेज करना।
  • टीम हायरिंग, ट्रेनिंग, मैनेजमेंट और रिटेंशन को सुनिश्चित करना।
  • डेली मीटिंग कंडक्ट करना और इसके साथ-साथ क्वॉलिटेटिव और क्वॉन्टिटेटिव इनपुट्स को सुनिश्चित करना।
  • सेल्स फनल, कन्वर्जन और सेल्स प्रोडक्टिविटी को सुनिश्चित करना।
  • प्रोडक्टिविटी में सुधार करने में मदद करने के लिए इनपुट KPI (जैसे डेटा और हॉट लीड) पर ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग करना।
  • इंसेंटिव स्ट्रक्चर और सेल्स प्रमोशन के जरिए परफॉर्मेंस को बेहतर करना।
  • SOP के हिसाब से डेली, वीकली और मंथली टाग्रेट को अचीव करने की जिम्मेदारी।
  • निर्धारित फॉर्मेट में समय पर रिपोर्टिंग करना।

जरूरी स्किल्स :

  • सेल्स एक्विजिशन प्रॉसेस में बड़ी टीम को लीड करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • कंसल्टिव सेल्स अप्रोच के जरिए टीम के साथ अच्छे रिलेशन बनाना।
  • सुनने, सवाल पूछने और नेटवर्किंग स्किल्स होनी चाहिए।
  • रिपोर्ट मैनेजमेंट, एनालिसिस और एलाइनमेंट स्किल्स होनी चाहिए।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाय कर सकते हैं।

एक्सपीरियंस :

  • इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट के पास 3 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • इसके अलावा, 10 से अधिक लोगों की टीम को 2 साल से अधिक समय तक हैंडल करने वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, IndiaMART में एरिया सेल्स मैनेजर की सालाना सैलरी 4.2 लाख रुपए से 12 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जब लोकेशन गोरखपुर, उत्तर प्रदेश है।

अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • IndiaMART InterMESH Limited भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन B2B मार्केट है, जो खरीदारों (बायर) को आपूर्तिकर्ताओं (सप्लायर) से जोड़ता है। भारत में ऑनलाइन B2B क्लासीफाइड स्पेस में 60% बाजार हिस्सेदारी के साथ, कंपनी छोटे और मध्यम उद्यमों (SME), बड़े उद्यमों के साथ-साथ व्यक्तियों को एक प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करने पर फोकस्ड है। इसकी स्थापना साल 1997 में हुई थी। कंपनी का मिशन ‘बिजनेस को आसान बनाना (to make doing business easy)’ है।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 7 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply