IIT NIT Engineering Colleges Admission Counseling 2024 Updates | EduCare न्यूज: इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू, इस साल IITs में 355 सीटें बढ़ीं
- कॉपी लिंक
IIT मद्रास ने JEE एडवांस्ड 2024 एग्जाम के रिजल्ट 9 जून को जारी किए थे। अब देश में IITs, NITs के अलावा सभी सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। इसके लिए 10 जून से 18 जून तक ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।
इस साल IITs में 355 सीटें बढ़ीं हैं। 2023 में IITs में 17,385 सीटों पर काउंसलिंग हुई थी। इस साल IITs में टोटल 17,740 सीटों पर काउंसलिंग होगी। josaa.nic.in पर जाकर इंस्टीट्यूट वाइज सीट मैट्रिक्स भी चेक कर सकते हैं।
5 राउंड्स में होगी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग
JoSAA यानी जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग कंडक्ट करेगी। इस साल टोटल 5 राउंड्स में ये काउंसलिंग पूरी की जाएगी। JoSAA के जरिए कैंडिडेट्स देश के 100 से ज्यादा IITs, NITs, IIITs और बाकी सभी सरकारी टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए सिंगल पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं।
JoSAA काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन क्राइटेरिया
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने JEE मेन्स या JEE एडवांस्ड एग्जाम क्वालिफाई किया हो वो काउंसलिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए 12वीं बोर्ड एग्जाम में 75% से ज्यादा मार्क्स होना जरूरी है।
रजिस्ट्रेशन के बाद खुद चुनना होगा कॉलेज और कोर्स
JoSAA पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स को चॉइस फिलिंग करनी होगी। इसका मतलब है कि कैंडिडेट्स खुद अपना पसंदीदा कॉलेज, कोर्स और स्ट्रीम का प्रेफरेंस चॉइस फिलिंग के दौरान तय कर सकेंगे। ओवर ऑल रैंक और मार्क्स और प्रेफरेंस के हिसाब से उन्हें सीट अलॉट की जाएगी।