ICAI released CA September exam schedule, Applications start from 7th July for Intermediate and 28th July for Foundation | ICAI ने CA सितंबर एग्जाम शेड्यूल जारी किया: इंटरमीडिएट के लिए 7 और फाउंडेशन के लिए 28 जुलाई से एप्लिकेशन शुरू, 600 रुपए लेट फीस


  • Hindi News
  • Career
  • ICAI Released CA September Exam Schedule, Applications Start From 7th July For Intermediate And 28th July For Foundation
4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट सितंबर एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। CA फाउंडेशन के लिए एप्लिकेशन की प्रक्रिया 28 जुलाई से और CA इंटरमीडिएट के लिए 7 जुलाई से शुरू होगी। दोनों एग्जाम के लिए एप्लिकेशन ऑनलाइन लिए जाएंगे।

फाउंडेशन के लिए अप्लाय करने की लास्ट डेट 10 अगस्त
दोनों एग्जाम्स के लिए बगैर लेट फीस के एप्लिकेशन करने की लास्ट डेट अलग-अलग है। CA फाउंडेशन एग्जाम के लिए एप्लिकेशन करने की लास्ट डेट 10 अगस्त और CA इंटरमीडिएट के लिए 20 जुलाई है। वहीं, 600 रुपए लेट फीस के साथ एप्लिकेशन की लास्ट डेट क्रमश: 13 अगस्त और 23 जुलाई है।

14 अगस्त को फाउंडेशन की करेक्शन विंडो ओपन होगी
CA फाउंडेशन एग्जाम के लिए आवेदन की करेक्शन विंडो 14 अगस्त से 16 अगस्त तक खुली रहेगी। वहीं, CA इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए 24 जुलाई और 26 जुलाई तक खुली रहेगी।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर को पढ़ने के लिए कोई एक्स्ट्रा टाइम नहीं दिया जाएगा।

12 सितंबर से इंटरमीडिएट और 13 से फाउंडेशन एग्जाम शुरू
ICAI शेड्यूल के अनुसार, चार्टर्ड अकाउंटेंट रेगुलेशन, 1988 के रेगुलेशन 25 F के तहत ICAI CA फाउंडेशन एग्जाम 2024 13, 15, 18 और 20 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
साथ ही, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स रेगुलेशन, 1988 के रेगुलेशन 28 F के तहत काउंसिल के जरिए घोषित सिलेबस के अनुसार, ICAI CA इंटरमीडिएट एग्जाम 2024 12 सितंबर से 23 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली है।

एग्जाम डेट में अब कोई बदलाव नहीं होगा
ICAI नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्र सरकार, राज्य सरकार या स्थानीय निकायों द्वारा किसी एग्जाम डेट पर छुट्टी घोषित की जाती है, तब भी एग्जाम डेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे एग्जाम
फाउंडेशन कोर्स परीक्षा पेपर 3 और पेपर 4 को छोड़कर सभी पेपरों की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 4 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply