IAS Exam-2024, entry received after checking | UPSC CSE प्रीलिम्‍स एग्जाम-2024: चेकिंग के बाद मिली एन्ट्री, 51 फीसदी कैंडिडेट्स हुए शामिल – Ajmer News


चेकिंग के बाद दिया गया सेन्टर पर प्रवेश।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से रविवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन किया गया। शहर में 11 परीक्षा केंद्रों पर 4 हजार 250 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड है। परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के बाद आधा घंटे पहले तक ही एंट्री दी गई।

.

पहली पारी में 2170 यानी 51 फीसदी कैंडिडेट्स शामिल हुए। वहीं दूसरी पारी में 2148 कैंडिडेटस यानी 50.55 प्रतिशत शामिल हुए। सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

गले में पहना लॉकिट व धागा भी उतारकर अपनी परिजन को देना पड़ा।

यूपीएससी की परीक्षा दो पालियों में हो रही है, यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर-1 सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक हुआ। यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर-II दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया गया। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर ई प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट प्रस्तुत करने के साथ पहचान पत्र भी लाना था।

कैंडिडेट्स को परीक्षा भवन में कोई भी मूल्यवान वस्तु, कीमती सामान, मोबाइल फोन, स्मार्ट या डिजिटल वाच, आईटी गैजेट, पुस्तकें, बैग आदि ले जाने की इजाजत नहीं दी गई। उम्मीदवारों को काला बॉल पाइंट पेन लाने के लिए निर्देश थे। इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस समेत अन्य एलाइड सर्विसेस के 1,056 पदों पर भर्ती के लिए ये एग्जाम किया जा रहा है।

परीक्षा केन्द्र पर पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।

पढें ये खबर भी…

RPSC ने पोस्टिंग से पहले पकड़ा फर्जीवाड़ा:फोटो बदलकर बैठाया डमी कैंडिडेट, सीनियर टीचर एग्जाम में हुआ सफल

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई सीनियर टीचर एग्जाम में डमी कैंडिडेट बैठाने का मामला सामने आया है। आयोग ने यह फर्जीवाड़ा कैंडिडेट के सीनियर टीचर एग्जाम में सफल होने के बाद पोस्टिंग से पहले पकड़ा। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply