IAF Vacancies | Air Force Common Admission Test (Afcat- 02/2024) Details Update | सरकारी नौकरी: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई
- Hindi News
- Career
- IAF Vacancies | Air Force Common Admission Test (Afcat 02 2024) Details Update
- कॉपी लिंक
भारतीय वायुसेना में एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई से जारी है। इसके माध्यम से वायुसेना के फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में 304 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 28 जून तय की गई है। उम्मीदवार वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। AFCAT में फाइनल सिलेक्शन पाने वाले उम्मीदवार जुलाई 2025 में शुरू होने वाले कोर्सेस में शामिल होंगे। कोर्स पूरा करने के बाद वायुसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान किया जाएगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
फ्लाइंग ब्रांच :
- 50% अंकों के साथ 12वीं साइंस स्ट्रीम (मैथ्स और फिजिक्स) से पास होना चाहिए।
- 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक पास।
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल )ब्रांच :
- 12वीं साइंस स्ट्रीम (मैथ्स और फिजिक्स) से 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
- 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक पास।
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) ब्रांच :
- 12वीं साइंस स्ट्रीम (मैथ्स और फिजिक्स) से 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए ।
- किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट 60% अंकों के साथ पास।
आयु सीमा :
फ्लाइंग ब्रांच :
20 से 24 साल
ग्रांउड ड्यूटी :
20 से 26 साल के बीच
सिलेक्शन प्रोसेस :
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
- मेडिकल टेस्ट
सैलरी :
56100 – 177500 रुपए प्रतिमाह।
एग्जाम पैटर्न :
- AFCAT लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी।
- दो घंटे की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इसमें जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एवं मिलिट्री एप्टीट्यूड टेस्ट जैसे विषयों से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
ऐसे करें आवेदन :
- AFCAT की वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे IAF AFCAT 2 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरें।
- सभी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।
- फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रखें।