I always kept my plan B ready with UPSC; cleared it in the fifth attempt | होमटाउन के विकास के लिए क्‍या करेंगे: UPSC टॉपर तरुण ने बताए इंटरव्‍यू के सवाल; समझें कितना जरूरी है प्‍लान B


  • Hindi News
  • Career
  • I Always Kept My Plan B Ready With UPSC; Cleared It In The Fifth Attempt
15 घंटे पहलेलेखक: सृष्टि तिवारी

  • कॉपी लिंक

मेरा नाम तरुण प्रताप मौर्य है। मैंने यूपीएससी में 841वीं रैंक हासिल की है। मैं झांसी, उत्तर प्रदेश से हूं।ये मेरा UPSC का पांचवा अटेम्प्ट और मेरा दूसरा इंटरव्यू था।

प्लान B हमेशा तैयार रखें

मैं मानता हूं कि आप अगर यूपीएससी की तैयारी रहे हैं, तब आपको हमेशा प्लान B तैयार रखना चाहिए। इस एग्जाम के लिए मोटिवेशन से ज्यादा इंस्पिरेशन जरूरी है।

यूपीएससी की तैयारी के बाद जब रिजल्ट आता है, और आप सिलेक्ट होने से चूक जाते हैं, तब आपको लगता है कुछ भी नहीं मिला। ऐसे में आपको यूपीएससी की तैयारी के साथ-साथ कोई जॉब करने की कोशिश करना चाहिए। भले ही जॉब पार्ट टाइम हो। जॉब से आपको मोटिवेशन मिलेगा और आप व्यवहारिक ज्ञान भी समझेंगे।

सब्जेक्ट इंटरेस्ट को समझें

इस एग्जाम के लिए शुरुआत में आपको जनरल साइंस (GS) पढ़ना चाहिए। जीएस एक बहुत बड़ा टॉपिक है। इसे पढ़ने से आप समझ पाएंगे कि आपको कौन से सब्जेक्ट में इंटरेस्ट ज्यादा है। जैसे इंटरनेशनल रिलेशन पढ़ना आपको अच्छा लगता है, तब आप PSIR (पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस) ले सकते हैं।

वहीं यदि आपको हिस्ट्री पढ़ना पसंद है, तब आप एंथ्रोपोलॉजी को ले सकते हैं। समाज से जुड़ी बातें पढ़ना पसंद हैं, तब आप सोशियोलॉजी ले सकते हैं।

मैं बस ये कहना चाहूंगा सब्जेक्ट ऑप्शन अपनी पसंद के अनुसार ही चुनें।

प्रीलिम्स, मेंस की तैयारी बिल्‍कुल अलग

प्रीलिम्स में आपका नॉलेज अच्छा होना चाहिए। आपको बहुत सारे डेटा की जानकारी होनी चाहिए। मेंस में आपको सब्जेक्ट ऑरिएन्टेड होना पड़ता है। यूपीएससी की टेस्ट सीरीज से आप ये सब्जेक्टस टेस्ट लगा सकते हैं।

चाहे प्रीलिम्स हो, मेंस हो या इंटरव्यू तीनों के लिए आपको अच्छी तैयारी की जरूरत होती है, बस आपको प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के लिए अलग-अलग अप्रोच की जरूरत है।

इंटरव्यू के लिए अलग प्रिपरेशन जरूरी

मैं पहले भी इंटरव्यू राउंड तक पहुंचा था, लेकिन जब पिछली बार मेरा इंटरव्यू में सिलेक्शन नहीं हुआ, तब मुझे पता चला कि इंटरव्यू के लिए भी एक खास तैयारी की जरूरत होती है।

इसके लिए मुझे मेरे एक सीनियर ने गाइड किया कि इंटरव्यू के लिए किस तरह प्रिपरेशन की जानी चाहिए। मैं इतना कहूंगा इंटरव्यू के लिए आपको नॉलेज एरिया को बढ़ाना बहुत जरूरी है। आपको सभी तरह के सब्जेक्टस को पढ़ना जरूरी है।

इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे गए

इंटरव्यू के लिए एक खास तैयारी की जरूरत होती है। पैनल आपसे किसी भी तरह के सवाल पूछ सकता है।

इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया था कि अगर आप अपने होमटाउन में कलेक्टर बनते हैं, तब आप बुंदेलखंड के विकास के लिए कैसे काम करेंगे?

एक सवाल मुझसे टेक्नोलॉजी को लेकर पूछा गया था, कि अगर टेक्नोलॉजी का यूज बहुत ज्यादा बढ़ जाए, तब क्या मानव विकास रुक जाएगा।

मैंने दोनों सवालों के जवाब इस काफी अच्छे ढंग से दिए थे, जो पैनल को पसंद आए थे।

16 अप्रैल को जारी हुआ रिजल्‍ट

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2023 के परीक्षा के रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, जोकि अब खत्म हो गया है। UPSC CSE का मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। 1016 कैंडिडेट्स इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के लिए चुने गए हैं। 180 IAS और 200 IPS अफसर बनेंगे।

लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। वहीं, अनिमेष प्रधान दूसरी और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली है। कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

पांचवें स्थान पर रुहानी रही हैं। यूपीएससी की परीक्षा में जनरल कैटगरी से 347, ईडब्ल्यूएस कैटगरी के 115, ओबीसी कैटगरी के 303, एससी कैटगरी के 165, एसटी कैटगरी के 86 कैंडिडेट पास हुए हैं। कुल 1016 ने परीक्षा पास की है। 126 का रिजल्ट आना अभी बाकी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply