Haryana Public Service Commission has released vacancies for 805 posts of Medical Officers, tomorrow 1563 NEET UG candidates will give re-exam | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर्स की 805 वैकेंसी निकली; NEET UG के 1563 कैंडिडेट्स कल 6 सेंटर्स पर री-एग्‍जाम देंगे


  • Hindi News
  • Career
  • Haryana Public Service Commission Has Released Vacancies For 805 Posts Of Medical Officers, Tomorrow 1563 NEET UG Candidates Will Give Re exam
20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बताएंगे HPSC और IDBI बैंक में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे बांग्लादेश और भारत के बीच हुए समझौते के बारे में। टॉप स्टोरी में NTA की जांच के लिए बनाई गई कमेटी और कल होने वाले NEET UG री-एग्जाम की जानकारी।

करेंट अफेयर्स

1. भारत-बांग्लादेश के बीच ई-मेडिकल वीजा सुविधा शुरू​​​​​​​ हुई
22 जून को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत भारत में इलाज के लिए आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के लिए देश में ई-मेडिकल वीजा सुविधा शुरू की जाएगी।

इसके साथ ही भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के लोगों के लिए बांग्लादेश के रंगपुर में नई एम्बेसी खोली जाएगी। दोनों देशों ने रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए भी समझौता किया। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद शेख हसीना पहली राजकीय अतिथि हैं।

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच समझौते हुए।

2. अमित शाह ने FTI-TTP का उद्घाटन किया
22 जून को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) लॉन्च करने वाला देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एयरपोर्ट पर FTI-TTP का उद्घाटन किया।

FTI-TTP से भारतीय पासपोर्ट धारकों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड धारकों को यात्रा करने में आसानी हो जाएगी। ये केंद्र सरकार का विजनरी इनिशिएटिव है। ट्रैवलर्स को इसके जरिए सफर करना तेज, आसान और ज्यादा सुरक्षित हो गया है।

एयरपोर्ट के बाहरी गेट से लेकर बोर्डिंग तक कहीं सामान्य लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।

3. आर्मेनिया ने फिलिस्तीन को मान्यता दी
21 जून को आर्मेनियाई विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देने की घोषणा की। इस फैसले का इजराइली सरकार ने विरोध किया। आर्मेनिया पश्चिमी एशिया और यूरोप के कॉकस इलाके में स्थित पहाड़ी देश है।

आर्मेनिया से पहले स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे ने फिलिस्तीन को मान्यता दी थी। इस वजह से इजराइल ने मैड्रिड, डबलिन और ओस्लो से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया था।

आर्मेनिया, गाजा में युद्ध के दौरान फिलिस्तीन को मान्यता देने वाला नया देश बन गया है।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर के 805 पदों पर निकली भर्ती
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्तियां स्वास्थ्य और आयुष विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (ग्रुप-बी) के खाली पदों पर होंगी। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की उम्र 23 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में डिग्री।
  • 10वीं तक हिन्दी विषय से पढ़ा होना जरूरी है।

2. IDBI बैंक में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती
IDBI बैंक ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी।

आयु सीमा :

अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

एलोपैथिक चिकित्सा प्रणाली में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा सर्टिफाइड किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से एमबीबीएस/एमडी की डिग्री होनी चाहिए।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. NTA में सुधार के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का ऐलान, ISRO के पूर्व चेयरमैन राधाकृष्‍णन चीफ
शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की परीक्षाओं में गड़बड़‍ियां रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए 7 सदस्यीय हाई लेवल कमेटी का ऐलान किया। ISRO के पूर्व चेयरमैन और IIT कानपुर के पूर्व डायरेक्‍टर के. राधाकृष्‍णन इसके चीफ होंगे।

यह कमेटी 2 महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। NEET एग्जाम विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 20 जून को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इसकी घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि ये कमेटी NTA के स्‍ट्रक्‍चर, फंक्‍शनिंग, एग्‍जाम प्रोसेस, ट्रांसपेरेंसी, ट्रांसफर और डेटा, सिक्‍योरिटी प्रोटोकॉल को और इम्प्रूव करने के लिए शिक्षा मंत्रालय को सुझाव देगी।

2. CSIR UGC NET एग्जाम पोस्टपोन किया
NTA ने शुक्रवार को शाम 8:30 बजे CSIR UGC NET परीक्षा स्थगित कर दी थी। यह एग्जाम 25-27 जून के बीच होना था। परीक्षा स्थगित करने की वजह रिसोर्सेस की कमी बताई गई है। NTA ने कहा कि इस परीक्षा का नया टाइम टेबल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर अपलोड किया जाएगा। दो दिन पहले 19 जून को गड़बड़ियों की आशंका के बाद NTA ने UGC NET परीक्षा रद्द की थी। इससे पहले 12 जून को NCET की परीक्षा रद्द की गई थी।

3. NEET UG री-एग्जाम कल, 6 नए सेंटर बनाए गए
NEET UG एग्जाम में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को रीएग्जाम होना है। इस एग्जाम के लिए 6 नए टेस्ट सेंटर्स बनाए गए हैं। 23 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक ये एग्जाम होना है। ये एग्जाम 6 शहरों में कंडक्ट किया जाएगा।

NTA ने सेंटर्स पर ऑब्जर्वर अपॉइंट कर दिए हैं। एग्जाम के दौरान NTA और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी सेंटर्स पर मौजूद रहेंगे। हरियाणा के झज्जर सेंटर को भी बदल दिया गया है। इसी सेंटर से 720/720 स्कोर करने वाले 6 कैंडिडेट्स सामने आए थे। इस सेंटर पर रीएग्जाम कंडक्ट नहीं किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि एग्जाम के दौरान किसी तरह की परेशानी न आए, ये सुनिश्चित करने के लिए एग्जाम सेंटर में बदलाव किया गया है।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply