Enrollment of SC, ST, OBC students increased in the last 7 years | EduCare न्यूज: पिछले 7 सालों में SC, ST, OBC स्टूडेंट्स का एनरोलमेंट बढ़ा; 27% OBC रिजर्वेशन से स्कूलों, PG मेडिकल तक के बच्चों को फायदा


  • Hindi News
  • Career
  • Enrollment Of SC, ST, OBC Students Increased In The Last 7 Years
4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

देश में स्कूलों और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में अनुसूचित जाति से आने वाले स्टूडेंट्स का एनरोलमेंट बढ़ा है। हाल ही में नेशनल कमिशन फॉर बैकवर्ड क्लासेस (NCBC) ने साल 2014-15 से 2021-22 के बीच शेड्यूल्ड कास्ट (SC) और बैकवर्ड क्लास (OBC) के स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट की रिपोर्ट जारी की।

एनरोलमेंट यानी किसी कोर्स में एडमिशन लेना। स्कूलों से लेकर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स तक सभी कैटेगरी में SC और OBC स्टूडेंट्स के एडमिशन रेट में इजाफा हुआ है।

SC स्टूडेंट्स का एनरोलमेंट 44% बढ़ा, ST स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट में 65.2% इजाफा
NCBC के मुताबिक SC कैटेगरी के स्टूडेंट्स का एनरोलमेंट 2015 से 2022 के बीच 46 लाख 10 हजार से 44% बढ़कर 66 लाख तक पहुंच गया। NCBC डेटा के मुताबिक 2014-15 से 2021-22 के बीच SC कैटेगरी की फीमेल स्टूडेंट्स का ओवरऑल एनरोलमेंट 51% तक बढ़ा है।

इस दौरान ST कैटेगरी के स्टूडेंट्स के ओवरऑल एनरोलमेंट में 65.2% का इजाफा हुआ है। 2014-15 में ST स्टूडेंट्स का एनरोलमेंट 16 लाख 41 हजार से बढ़कर 27 लाख 10 हजार तक पहुंच गया। वहीं, ST कैटेगरी की फीमेल स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट में 80% का इजाफा हुआ है।

NCBC के चेयरमैन ने कहा- 27% OBC रिजर्वेशन की पॉलिसी का फायदा दिखा
NCBC के चेयरमैन हंसराज गंगाराम अहीर ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि सरकार सभी बैकवर्ड क्लासेस के संवैधानिक अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए लगातार काम कर रही है। इस रिपोर्ट में एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में OBC स्टूडेंट्स के लिए 27% रिजर्वेशन देने का जिक्र भी है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस रिजर्वेशन पॉलिसी की बदौलत OBC स्टूडेंट्स का एनरोलमेंट बढ़ा है।

PG मेडिकल कोर्सेज में हर साल करीब 1000 ज्यादा OBC स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन
हायर एजुकेशन में भी 2021 की तुलना में 2023 में 428 ज्यादा OBC स्टूडेंट्स ने MBBS कोर्स में एडमिशन लिया।

2021 में 1,662 OBC स्टूडेंट्स ने MBBS कोर्स में एडमिशन लिया था जबकि 2023 में 2090 स्टूडेंट्स ने इस कोर्स में एडमिशन लिया। इसी तरह PG मेडिकल कोर्सेज में 2021 में 2663 स्टूडेंट्स, 2022 में 3032 स्टूडेंट्स और 2023 में 3322 OBC स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है। इसका मतलब है कि पिछले तीन सालों में हर साल OBC स्टूडेंट्स का मेडिकल कोर्सेज में एनरोलमेंट बढ़ा है।

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 32.6% ज्यादा OBC स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन
2014-15 से 2020-21 के बीच सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में भी OBC स्टूडेंट्स का एनरोलमेंट 32.6% बढ़ा है। वहीं, फीमेल OBC स्टूडेंट्स का एनरोलमेंट 40.4% बढ़ा है। इंस्टीट्यूट्स ऑफ नेशनल इम्पॉर्टेंस में OBC स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट में 71% का इजाफा हुआ है।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply