Delhi Jantar-Mantar Protest; NEET Paper Leak | Dharmendra Pradhan | NEET मामले पर पीएम मोदी ने लोकसभा में दिया जवाब: कहा- गिरफ्तारियां लगातार जारी हैं; राहुल गांधी ने 3 जुलाई को बहस की मांग की


  • Hindi News
  • Career
  • Delhi Jantar Mantar Protest; NEET Paper Leak | Dharmendra Pradhan
1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम ने आज यानी 2 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘NEET पेपर लीक मामले पर सख्‍ती से कार्रवाई हो रही है। लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं।’ वे आगे कहते हैं कि केंद्र सरकार पहले ही कानून बना चुकी है। जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे थें।

वहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने एक लेटर ट्वीट करके कल यानी 3 जुलाई को प्रधानमंत्री से संसद में NEET पर बहस के लिए अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य 24 लाख NEET कैंडिडेट्स के हित में कंस्ट्रक्टिव तरीके से जुड़ना है और उन्हें जवाब चाहिए।

राहुल ने सोशल मीडिय एक्स पर लिखा कि मुझे लगता है कि यह उचित होगा यदि प्रधानमंत्री इस बहस का नेतृत्व करें।

NEET पेपर लीक के खिलाफ 3 जुलाई को देश भर में प्रदर्शन
इससे पहले NSUI प्रेसिडेंट वरुण चौधरी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- NTA के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF), AISA समेत इंडिया ब्लॉक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर हम 3 जुलाई को देश भर में प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा , ‘हम NTA द्वारा किए गए घोटालों और भ्रष्ट आचरण और NEET छात्रों के मुद्दे को संबोधित करने के लिए यहां एकजुट हैं।’ हम चाहते हैं कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिम्मेदारी लें और पद से हट जाएं।

जंतर-मंतर पर बीते 6 दिनों से स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है

दरअसल, NEET पेपर लीक के खिलाफ स्टूडेंट्स आज यानी 2 जुलाई को संसद तक प्रोटेस्ट मार्च करने वाले थे। दोपहर 2 बजे से ये मार्च शुरू होने वाला था। इस विरोध प्रदर्शन में NEET-UG, PG परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी और परीक्षाएं कैंसिल होने का मुद्दा उठाया जाना था।

8 जुलाई को डी.वाई. चंद्रचूड़ की बेंच करेगी सुनवाई
8 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस पर सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी.वाई. चंद्रचूड़ की बेंच करेगी।

दरअसल, NEET पेपर लीक, परीक्षा में हुईं गड़बड़ियों और ग्रेस मार्क्स के मुद्दे पर लगाई गईं सभी याचिकाओं पर 8 जुलाई को एक साथ सुनवाई होनी है।

NEET UG पेपर लीक के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते 6 दिनों से स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है। सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए अब संसद के घेराव की तैयारी है।

‘इंडिया अगेंस्ट NTA’ के बैनर के साथ किया विरोध

विरोध प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ‘इंडिया अगेंस्ट NTAबैनर के साथ बड़ी संख्या में पिछले कई दिनों से जंतर मंतर पर जुट रहे हैं। सोमवार को भी स्टूडेंट्स इकट्ठा हुए और फिर शाम को उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया। स्टूडेंट्स NTA पर रोक लगाने और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन के दौरान NEET-UG परीक्षा दोबारा करवाने, और यूनिवर्सिटीज में पहले की तरह एंट्रेंस एग्जाम सिस्टम को बहाल करने की भी मांग की। ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन AISA (लेफ्ट विंग से जुड़ी) , दिल्ली यूनिवर्सिटी के KYS मेंबर्स के साथ ही कई स्टूडेंट्स यूनियन ने इस प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया।

इंडिया अगेंस्ट NTA स्लोगन के साथ धरना प्रदर्शन करते स्टूडेंट्स

कैंसिल के 10 दिन बाद ही नई तारीखों का ऐलान
NEET पेपर लीक की खबरों के बीच ही NTA ने 18 जून को हुए UGC NET की परीक्षा को अगले 24 घंटे के भीतर ही कैंसिल कर दिया था। इसके साथ ही 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा भी कैंसिल की गई थी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 28 जून की रात UGC-NET, CSIR-NET और NCET की परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान भी कर दिया। ये एग्जाम 10 जुलाई से 4 सितंबर के बीच होना तय है। ये तीनों परीक्षाएं पहले जून में होनी थीं, जो अलग-अलग वजहों से कैंसिल हो गई थीं।

इस बार एग्जाम मोड भी ऑनलाइन रखा गया है। रद्द होने से पहले UGC-NET पेन और पेपर मोड में हुआ था। पढ़ें पूरी खबर…

अखिलेश यादव ने कहा- यूपी में सारी परीक्षाएं लीक होतीं हैं
सपा नेता अखिलेश यादव ने संसद में कहा हमारी सरकार आएगी तो देश में होने वाली परीक्षाओं को ट्रांसपेरेंट बनाएंगे। यूपी में जितनी भी परीक्षाएं हुईं हैं, सब लीक हुईं हैं। इसके साथ ही वो बोले हमारी सरकार आएगी तो हम अग्निवीर भर्ती को खत्म कर देंगे।

राहुल गांधी ने कहा- NEET एक कॉमर्शियल पेपर है
संसद सत्र के छठे दिन यानी 1 जुलाई को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने NEET में धांधली को लेकर सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा- NEET एक कॉमर्शियल पेपर है। NEET में एक स्‍टूडेंट टॉपर हो सकता है, लेकिन अगर उसके पास पैसा नहीं है तो वो मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकता।

राहुल गांधी ने कहा- हमने NEET मामले पर डिस्‍कशन की मांग की लेकिन सरकार कहती है नहीं डिस्‍कशन नहीं होगा।

NEET UG के रीएग्जाम के खिलाफ 5 कैंडिडेट्स की याचिका
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NEET को लेकर विवादों में घिरी हुई है। रिजल्ट आने के बाद से ही अलग-अलग याचिकाएं इसे लेकर लगाई जा चुकी हैं।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में NEET UG के रीएग्जाम के खिलाफ 5 कैंडिडेट्स ने याचिका दायर की। इन कैंडिडेट्स ने 5 मई को हुए ओरिजिनल एग्जाम को कैंसिल करने की बजाय देश के सभी कैंडिडेट्स की OMR शीट का रिइवैल्यूएशन किए जाने की अपील की थी।

याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा कि मनमाने ढंग से परीक्षा रद्द कर देना उनके मौलिक अधिकारों – आर्टिकल 14, 19 (समानता का अधिकार), आर्टिकल 21 (जीने का अधिकार, व्यक्तिगत स्वतंत्रता) का हनन है।

इस दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि उसने एग्जाम में टॉप किया है, लेकिन NTA अधिकारियों ने OMR शीट के साथ छेड़छाड़ की। इस पर कोर्ट ने कहा कि आप जिस एग्जाम में OMR से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं, वो पहले ही हो चुका है।

NTA ने NEET UG रीएग्जाम का रिजल्‍ट जारी किया
NEET रीएग्‍जाम में शामिल हुए 813 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अपना नया स्‍कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रिएग्‍जाम रिजल्‍ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की गिनती 67 से घटकर 61 हो गई है।

NEET UG रीएग्‍जाम उन 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुआ था, जिन्‍हें रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स मिले थे। इनमें से सिर्फ 813 ही रीएग्‍जाम में शामिल हुए थे। 720 में से 720 नंबर पाने वाले 6 में से 5 स्‍टूडेंट्स रीएग्‍जाम में शामिल हुए थे। इनमें से किसी ने भी रीएग्जाम में टॉप नहीं किया है। हालांकि, सभी 5 कैंडिडेट्स ने रीएग्जाम में 680 से ज्यादा स्कोर किया है।

छठे कैंडिडेट को भी ग्रेस मार्क्‍स हटाकर बने नंबरों की मार्कशीट दी जाएगी। ऐसे में अब टॉपर्स की गिनती 6 कम हो गई है। NEET UG 2024 काउंसलिंग प्रोसेस 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है। हालांकि, हर साल नोटिफिकेशन विंडो 15 दिन पहले खोल दी जाती थी, लेकिन इस बार ये अभी तक नहीं खोली गई है।

NEET मामले में CBI ने 13 आरोपियों से की पूछताछ
CBI ने बिहार जेल में बंद 13 आरोपियों से सोमवार को पूछताछ की। आरोपियों ने ‘मास्टरमाइंड कौन है’ इसको लेकर अलग-अलग जवाब दिए। CBI शुरुआत में 15 सवालों पर जांच कर रही है। इसमें आरोपियों के करीबी रिश्तेदारों के खातों की जांच भी की जा सकती है।

CBI की इस जांच में ये भी सामने आया है कि ये गिरोह ऑपरेटिव सिस्टम की तरह काम कर रहा है इसमें पेपर पहुंचाने से लेकर रटवाने तक सभी काम अलग-अलग लोगों को सौंपे गए थे।

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। 27 जून को मनीष प्रकाश और आशुतोष पटना से गिरफ्तार किया था। इन्होंने कैंडिडेट को लीक पेपर रटवाने के लिए प्ले स्कूल बुक कराया था। यहीं से पेपर के जले टुकड़े भी मिले थे।

28 जून को हजारीबाग से 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इनमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन हैं। इस मामले में 5 राज्यों से 33 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर…

CBI शुरुआत में 15 सवालों पर जांच कर रही है।

एमपी में पेपर लीक पर 10 साल की सजा,1 करोड़ जुर्माना:सभी तरह की गड़​बड़ियां गैर जमानती; ड्राफ्ट तैयार, अध्यादेश से लागू हो सकता है एक्ट
मध्य प्रदेश में किसी भी परीक्षा में पेपर लीक रोकने के लिए सरकार सख्त कानून लाने जा रही है। इसका अध्यादेश लागू हो सकता है। इसमें परीक्षा केंद्र, सर्विस प्रोवाइडर कंपनी या कोई व्यक्ति जो पेपर लीक या किसी गड़बड़ी में शामिल पाया जाता है तो उसकी सीधे जवाबदारी तय होगी। इसमें एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना और दस साल तक की सजा हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें

एमपी में पेपर लीक पर 10 साल की सजा,1 करोड़ जुर्माना लगाया जाएगा।

NEET में 1563 कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्‍स क्‍यों:6 सेंटर्स पर बच्‍चे 3 हजार, शिकायतकर्ता 20 हजार; फिर NTA ने कैसे तय किया 1563 का नंबर
NTA ने 13 जून को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि रिजल्‍ट में जिन 1563 कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्‍स दिए गए हैं, उनके मार्क्‍स कैंसिल होंगे और इन्‍हें रीएग्‍जाम का ऑप्‍शन दिया जाएगा। खास बात ये है कि NTA ने कोर्ट को इस बात का कोई सबूत नहीं दिया कि क्यों 1563 कैंडिडेट्स को ही ग्रेस मार्क्‍स दिए गए हैं। ये सवाल अभी भी बरकरार है कि NTA ने ग्रेस मार्क्‍स देने के लिए 1563 कैंडिडेट्स का चुनाव कैसे किया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply