Dainik Bhaskar Journalism Fellowship – Apply Now | Eligibility Criteria and Application Process | जर्नलिज्म फेलोशिप में अप्लाई का आज आखिरी दिन: दैनिक भास्कर के साथ करिअर बनाने का मौका, साथ में 25 हजार मंथली स्टाइपेंड भी


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Journalism Fellowship Apply Now | Eligibility Criteria And Application Process
16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अगर आपकी उम्र 27 साल से कम है, पढ़ने-लिखने का शौक रखते हैं, साथ ही अच्छी जर्नलिज्म करना चाहते हैं तो आप दैनिक भास्कर समूह के साथ बेहतरीन करिअर बना सकते हैं।

टैलेंटेड प्रतिभाओं के लिए जर्नलिज्म फेलोशिप का एप्लिकेशन पोर्टल ओपन है और आप 15 अप्रैल तक अपनी एप्लिकेशन भेज सकते हैं। यानी जरूरी डिटेल के साथ एप्लिकेशन भरने का आज आखिरी दिन है।

वर्ष 2024 के लिए रमेश चंद्र अग्रवाल जर्नलिज्म फेलोशिप की एप्लिकेशन प्रोसेस 15 फरवरी से शुरू हुई थी और अब तक सैकड़ों युवा प्रतिभाएं अप्लाय कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि 2022 और 2023 में पूरे हुए दो फेलोशिप प्रोग्राम के स्टूडेंट्स प्रभावी जर्नलिस्ट बनकर दैनिक भास्कर अखबार और मोबाइल ऐप के अलग-अलग सेक्शंस में बेहतरीन जर्नलिज्म कर रहे हैं।

फेलोशिप की 5 खास बातें

  • फेलोशिप ट्रेनिंग के दौरान भी 25 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा।
  • 12 महीने की फेलोशिप पूरी करने के बाद भास्कर में नौकरी करने का अवसर मिलेगा।
  • ट्रेनिंग पीरियड के दौरान दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल के सीनियर जर्नलिस्ट्स के साथ काम कर पाएंगे।
  • एप्लिकेशन 15 अप्रैल 2024, रात 12 बजे तक भरी जा सकती है।
  • एप्लिकेशन यहां क्लिक करके भरें –www.bhaskar.com/journalismfellowship

जरूरी योग्यताएं

  • जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन/मीडिया स्टडीज या लैंग्वेज में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
  • हिन्दी बोलने, पढ़ने और लिखने में दक्षता।
  • आयु 27 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।

संपर्क के लिए

Email- journalismfellowship@dbcorp.in
Whatsapp us at 9770505862.
अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करें : www.bhaskar.com/journalismfellowship



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply