Current Affairs Vidyut Ranjan became the 15th Chief Justice of Jharkhand High Court, Bajaj launched the world’s first CNG bike | करेंट अफेयर्स 05 जुलाई: विद्युत रंजन झारखंड हाईकोर्ट के 15वें चीफ जस्टिस बने, बजाज ने दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च की


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs Vidyut Ranjan Became The 15th Chief Justice Of Jharkhand High Court, Bajaj Launched The World’s First CNG Bike
1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बने। पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय टीम को लीड करेंगे नीरज चोपड़ा। वहीं, शील नागू पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस बने।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH & EVENT)

1. दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च: 5 जुलाई को बजाज ऑटो ने CNG से चलने वाली दुनिया की पहली मोटरसाइकिल ‘बजाज फ्रीडम 125’ लॉन्च की। ये बाइक CNG और पेट्रोल दोनों पर चलेगी। एक बटन दबाकर CNG और पेट्रोल में स्विच किया जा सकता है।

‘बजाज फ्रीडम 125’ की लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बजाज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज मौजूद रहे।

  • ‘बजाज फ्रीडम 125’ की शुरुआती कीमत 95,000 रुपए है।
  • इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 Kg का CNG टैंक दिया है।
  • कंपनी का दावा है कि दोनों फ्यूल को मिलाकर बाइक 330 Km चलेगी।
  • इस बाइक के 11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं।
  • बजाज कंपनी CNG बाइक का एक पोर्टफोलियो बनाएंगे।
  • इसमें 100CC, 125CC और 150-160CC की बाइक शामिल होंगी।
  • इसे सबसे पहले महाराष्ट्र और बाद में उन राज्यों में लॉन्च किया जाएगा, जहां CNG स्टेशन अवेलेबल हैं।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

2. विद्युत रंजन झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने: 5 जुलाई को जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। रंजन को जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की रिटायर्मेंट के बाद नियुक्त किया गया।

विद्युत रंजन (दाएं) झारखंड हाईकोर्ट के 15वें चीफ जस्टिस बने।

  • विद्युत रंजन सारंगी सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत कर चुके हैं।
  • वे ओडिशा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आजीवन सदस्य हैं।
  • रंजन सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन, क्रिमिनल कोर्ट बार एसोसिएशन और सेंट्रल ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन से भी जुड़े हुए थे।
  • दिसंबर 1985 में उन्होंने ओडिशा हाईकोर्ट में बतौर वकील अपना करियर शुरू किया था।
  • उन्होंने कटक मधुसूधन लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई पूरी की थी।
  • विद्युत रंजन का जन्म 20 जुलाई 1962 को ओडिशा के नयागढ़ में हुआ था।

3. संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बने: 4 जुलाई को केंद्र सरकार ने विधि और न्याय विभाग ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस संजीव सचदेवा को नया एक्टिंग जज नियुक्त किया। वे जस्टिस शील नागू की जगह पदभार ग्रहण करेंगे।

संजीव सचदेवा अप्रैल 2024 में मध्य प्रदेश के कार्यवाहक जस्टिस बने थे।

  • 31 मई 2024 को उन्होंने मप्र हाईकोर्ट में जज के रूप में शपथ ली थी।
  • मार्च 2015 में संजीव सचदेवा के स्थायी जज के रूप में प्रमोट किया गया।
  • अप्रैल 2013 में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।
  • उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1988 में एलएलबी की पढ़ाई की थी।
  • जस्टिस संजीव सचदेवा ने 1985 में कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया था।

4. शील नागू पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने: 4 जुलाई को केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस शील नागू को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया। वे एक्टिंग चीफ जस्टिस जीएस संधावालिया की जगह लेंगे।

शील नागू 25 मई 2024 को मप्र हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस बने थे।

  • वे 29 अक्टूबर 2021 तक मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।
  • वे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में भी जस्टिस के रूप में काम कर चुके हैं।
  • 23 मई 2013 को नागू को परमानेंट जज के रूप में नियुक्त किया गया था।
  • जस्टिस शील नागू 27 मई 2011 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रूप में नियुक्त हुए थे।
  • उन्होंने 5 अक्टूबर 1987 को वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • जस्टिस शील नागू का जन्म 1 जनवरी 1965 को हुआ था।

स्पोर्ट (SPORT)

5. पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय टीम को लीड करेंगे नीरज चोपड़ा: 4 जुलाई को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने पेरिस ओलिंपिक के लिए 28 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम की घोषणा कर दी। टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

नीरज चोपड़ा के साथ ही इस बार जेवलिन में किशोर जेना भी भाला फेंकते हुए नजर आएंगे।

  • अन्नू रानी भी पेरिस में जेवलिन थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
  • अन्नू ने पिछले साल एशियन गेम्स में महिलाओं के जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था।
  • पेरिस ओलिंपिक के लिए 28 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम में 17 पुरुष और 11 महिला एथलीट शामिल हैं।
  • पारुल चौधरी 3000 मीटर स्टीपलचेज और 5000 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगी।
  • राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अक्षदीप सिंह, विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
  • सूरज पंवार मिक्स्ड मैराथन इवेंट में प्रियंका गोस्वामी के साथ हिस्सा लेंगे।
  • पुरुषों में अविनाश साबले (3,000 मीटर स्टीपलचेज), नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना ( जेवलिन), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), प्रवीण चित्रवेल, अबुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), अक्षदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट (20 किमी वॉक रेस), मुहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब, संतोष तमिलारासन, राजेश रमेश (4×400 मीटर रिले), मिजो चाको कुरियन (4×400 मीटर रिले), सूरज पंवार (वॉक मिक्स्ड मैराथन), सर्वेश अनिल कुशारे (हाई जंप) शामिल हैं।
  • महिलाओं में किरण पहल (400 मीटर), पारुल चौधरी (3,000 मीटर स्टीपलचेज और 5,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर हर्डल रेस), अन्नू रानी (जेवलिन थ्रो ), आभा खटुआ (शॉट पुट), ज्योतिका श्री दांडी, सुभा वेंकटेशन, विथ्या रामराज, पूवम्मा एमआर (4×400 मीटर रिले), प्राची (4×400 मीटर), प्रियंका गोस्वामी (20 किमी वॉक रेस) हिस्सा लेंगी।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

05 जुलाई का इतिहास: 1996 में आज के दिन ही स्कॉटलैंड में क्लोन से बनी भेड़ का जन्म हुआ था। इसका नाम डॉली रखा गया। डॉली को सात महीने तक दुनिया से छुपाकर रखा गया। 22 फरवरी 1997 को यह पहली बार दुनिया के सामने आई थी। 14 फरवरी 2003 को डॉक्टरों ने डॉली को यूथेनेशिया (इच्छामृत्यु) से मार दिया था।

डॉली का शव नेशनल म्यूजियम ऑफ स्कॉटलैंड में आज भी मौजूद है।

  • 1998 में महाबलीपुरम में डॉल्फिन सिटी का उद्धाटन हुआ था।
  • 1994 में जेफ बेजस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की स्थापना की थी।
  • 1977 में जनरल मोहम्मद जिया उल-हक के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना ने तख्ता पलट कर देश के शासन पर कब्जा किया था।
  • 1962 में अल्जीरिया 132 साल के फ्रांसीसी शासन से आजाद हुआ था।
  • 1960 में मंगोलिया ने संविधान अपनाया था।
  • 1950 में सभी यहूदियों को इजराइल में रहने की अनुमति दी गई थी।
  • 1922 में नीदरलैंड्स में पहली बार आम चुनाव हुए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply