Current Affairs Sanjay Kumar Mishra appointed the first Chairman of GSTAT, Vladimir Putin became the President of Russia for the 5th time | करेंट अफेयर्स 07 मई: संजय कुमार मिश्रा GSTAT के पहले अध्यक्ष नियुक्त, व्लादिमीर पुतिन 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs Sanjay Kumar Mishra Appointed The First Chairman Of GSTAT, Vladimir Putin Became The President Of Russia For The 5th Time
12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाला स्टारलाइन मिशन टल गया। ISRO का सेमी क्रायोजेनिक इंजन टेस्ट सक्सेसफुल हुआ। वहीं, BSNL ने देशभर में अगस्त से 4G सर्विस शुरू करने का ऐलान किया।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

1. पुतिन 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने: 7 मई को व्लादिमीर पुतिन ने 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। पुतिन का शपथ ग्रहण समारोह मॉस्को के ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस में हुआ। रूस में 15-17 मार्च को हुए चुनाव में पुतिन को 88% वोट मिले थे। जबकि, अपोजिशन पार्टी के निकोले खारितोनोव को सिर्फ 4% वोट ही मिले थे।

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मॉस्को के ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस में राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

  • पुतिन ने 2000 में पहली बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, जिसके बाद से 2004, 2012 और 2018 में भी वो राष्ट्रपति बन चुके हैं।
  • शपथ ग्रहण समारोह में रूस की फेडरेल काउंसिल के सदस्य (सीनेट के सांसद), स्टेट डूमा के सदस्य (निचले सदन के सांसद), हाईकोर्ट के जज, अलग-अलग देशों के राजदूत और डिप्लोमैटिक कॉर्प्स शामिल हुए।
  • ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस में रूस के जार परिवार के 3 राजाओं (एलेक्जेंडर 2, एलेक्जेंडर 3 और निकोलस 2) की ताजपोशी हुई थी।
  • शपथ समारोह के बाद रूस के ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख पेट्रिआर्क ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ कैथेड्रल चर्च में प्रार्थना की।
  • सेरेमनी की शुरुआत में रूस के प्रेसिडेंशियल बैंड ने वही धुन बजाई, जो 1883 में एलेक्जेंडर 3 की ताजपोशी के वक्त बजाई गई थी।
  • फोर्ब्स के मुताबिक, 2013 से लेकर 2016 तक लगातार 4 बार व्लादिमीर पुतिन को दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स घोषित किया गया था।

2. सुनीता विलियम्स का मिशन टल गया: 7 मई को भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाला बोइंग का स्टारलाइन मिशन टल गया। इस ULA के एटलस V रॉकेट से आज सुबह 8:04 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया जाना था।

मिशन टलने के बाद वापस लौटते हुए एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर।

  • रॉकेट की सेकेंड स्टेज के ऑक्सीजन रिलीफ वॉल्व में परेशानी होने की वजह से इस मिशन को टाल दिया गया।
  • इस मिशन के सफल होने पर इतिहास में पहली बार अमेरिका के पास एस्ट्रोनॉट को स्पेस में भेजने के लिए 2 स्पेसक्राफ्ट हो जाएंगे।
  • अभी अमेरिका के पास इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेस्क्राफ्ट ही है।
  • स्टारलाइनर को मैक्सिमम सात लोगों के क्रू को फिट करने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन NASA मिशन चार लोगों के क्रू को ले जाएगा।
  • NASA को प्राइवेट कंपनियों के स्पेस सेक्टर में आने से एडवांस टेक्नोलॉजी डेवलप करने में मदद मिली है, जिससे मिशन कॉस्ट भी घटी है।
  • 2011 स्पेस शटल प्रोग्राम बंद होने के बाद अमेरिका ISS तक पहुंचने के लिए रूस के सोयूज स्पेसक्राफ्ट पर निर्भर हो गया था।

नेशनल (NATIONAL)

3. ISRO का सेमी क्रायोजेनिक इंजन टेस्ट सक्सेसफुल: 6 मई को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने बताया कि सेमी क्रायोजेनिक इंजन के डेवलपमेंट में एक और टेस्ट पास कर लिया है। सेमी क्रायोजेनिक इंजन को स्टार्ट करने के लिए प्रीबर्नर को इगनाइट करना पड़ता है। इसी का टेस्ट सक्सेसफुल रहा।

ये इंजन ISRO के LVM3 रॉकेट की पेलोड कैपेसिटी को बढ़ाने में मदद करेगा।

  • LVM3 वही रॉकेट है जिसके जरिए भारत ने अपना च्रंदयान-3 मिशन लॉन्च किया था।
  • च्रंदयान-4 मिशन में भी इसी रॉकेट का इस्तेमाल होगा।
  • ISRO का सेमी क्रायोजेनिक इंजन लिक्विड ऑक्सीजन (LOX) और केरोसीन के कॉम्बिनेशन पर काम करता है और 2,000kN का थ्रस्ट जनरेट करता है।
  • इसमें ट्राइथाइल एल्युमनाइड और ट्राइथाइल बोरान के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है।
  • जब ये इंजन बनकर तैयार हो जाएगा तो LVM3 रॉकेट की सेकेंड स्टेज में लगे विकास इंजन को रिप्लेस करेगा।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

4. संजय कुमार मिश्रा GSTAT के पहले अध्यक्ष बने: 6 मई को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिटायर्ड चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को गुड्स एंड सर्विस टैक्स अपीलेट ट्रिब्‍यूनल (GSTAT) के पहले अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई। संजय कुमार का चयन भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति ने किया।

संजय कुमार मिश्रा झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

  • GSTAT केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2007 के तहत स्थापित अपीलीय प्राधिकरण है।
  • यह राज्य और केंद्र शासित प्रदेश GST अधिनियम के तहत विभिन्न अपीलों की सुनवाई करता है।
  • इसमें एक हेड बेंच और विभिन्न राज्य बेंच शामिल हैं।
  • GST परिषद की मंजूरी के मुताबिक, सरकार ने दिल्ली में स्थित हेड बेंच और देशभर में विभिन्न स्थानों पर 31 राज्य बेंच को अधिसूचित किया है।
  • GSTAT न्यायिक सदस्यों के लिए 63, तकनीकी सदस्यों के लिए 32 आवेदन मांगे गए हैं।
  • GSTAT 1 जुलाई 2024 से दिल्ली स्थित हेड बेंच से काम शुरू करेगी।

बिजनेस (BUSINESS)

5. BSNL देशभर में अगस्त से शुरू करेगी 4G सर्विस: 6 मई को पब्लिक सेक्टर की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इसी साल अगस्त से देशभर में 4G सर्विस शुरू करने की घोषणा की। BSNL की ये सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी।

इस स्वदेशी टेक्नोलॉजी को IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और टेलिकॉम रिसर्च ऑर्गनाइजेशन सी-डॉट (C-DoT) की पार्टनरशिप वाले कंसोर्टियम ने मिलकर डेवलप किया है।

  • इसका इस्तेमाल करके BSNL ने पंजाब में 4G सर्विस शुरू कर दी है और करीब 8 लाख कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ भी लिया है।
  • BSNL अधिकारियों ने 4G नेटवर्क पर 40-45 मेगाबिट प्रति सेकेंड की मैक्सिमम स्पीड का दावा किया।
  • इसे पायलट फेज के दौरान 700 मेगाहर्ट्ज (Mhz) के प्रीमियम स्पेक्ट्रम बैंड के साथ-साथ 2,100 मेगाहर्ट्ज बैंड में भी लॉन्च किया गया।
  • कोर नेटवर्क एक ऐसा ग्रुप है, जिसमें टेलिकॉम सर्विस से जुड़े नेटवर्क हार्डवेयर, डिवाइस और सॉफ्टवेयर शामिल हैं।
  • ये ग्रुप टेलिकॉम नेटवर्क में फंडामेंटल सर्विस जैसे एग्रीगेशन, कॉल कंट्रोल, स्विचिंग, ऑथेंटिकेशन, चार्जिंग, गेटवे फंक्शनैलिटी आदि में मदद करता है।
  • TCS, तेजस नेटवर्क और सरकारी स्वामित्व वाली ITI को 4G नेटवर्क तैनात करने के लिए BSNL से लगभग 19,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।
  • BSNL पूरे भारत में 4G और 5G सेवाओं के लिए 1.12 लाख टावर लगाने की प्रक्रिया में है।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

07 मई का इतिहास: 1913 में आज के दिन ही रवींद्रनाथ टैगोर को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रवींद्रनाथ टैगोर यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं। रवींद्रनाथ का जन्म आज के दिन (7 मई 1861) कोलकाता में हुआ था। इन्हें मिला ये नोबेल पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में भारत को मिला इकलौता नोबेल सम्मान है।

रवींद्रनाथ टैगोर ने 2200 से भी ज्यादा गीतों की रचना की है।

  • 2008 में पाकिस्तान ने परमाणु मिसाइल हत्फ-8 का परीक्षण किया था।
  • 2004 में नेपाल के प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा ने इस्तीफा दिया था।
  • 2001 में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार प्रेम धवन का निधन हुआ था।
  • 1976 में एलेक्जेंडर ग्राहम बेल को अपने आविष्कार का पेटेंट मिला, जिसे उन्होंने ‘टेलीफोन’ नाम दिया था।
  • 1955 में सोवियत संघ ने फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन के साथ शांति समझौता किया था।
  • 1946 में जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी की स्थापना हुई थी।
  • 1893 में भारतीय गुरु परमहंस योगानंद का जन्म हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply