Current Affairs R Lakshmikant Rao became the Executive Director of RBI, the biggest solar storm hit the earth after 20 years | करेंट अफेयर्स 11 मई: आर लक्ष्मीकांत राव RBI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने, 20 साल बाद सबसे बड़ा सौर तूफान धरती से टकराया


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs R Lakshmikant Rao Became The Executive Director Of RBI, The Biggest Solar Storm Hit The Earth After 20 Years
1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन कोस्ट गार्ड और हिंडालको इंडस्ट्रीज के बीच समझौता हुआ। ISRO ने 3डी प्रिंटेड रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया। वहीं, फिलीस्तीन UN में सदस्य बनने के लिए क्वालीफाई हुआ।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

1. आर लक्ष्मीकांत राव RBI के ED नियुक्त: 11 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आर लक्ष्मीकांत राव को तत्काल प्रभाव से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) नियुक्त किया। राव इससे पहले डिपार्टमेंट ऑफ रेगुलेशन में चीफ जनरल मैनेजर इन चार्ज के तौर पर काम कर रहे थे।

आर लक्ष्मीकांत राव के पास RBI में तीस साल का एक्सपीरियंस है।

  • आर लक्ष्मीकांत राव ED के तौर पर डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन, राइट टू इन्फॉर्मेशन एक्ट और डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन के देखेंगे।
  • राव इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (IIBF) के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं।
  • वह NBFC रेलगुलेशन, सुपरविजन ऑफ बैंक्स और कंज्यूमर प्रोटेक्शन में काम कर चुके हैं।
  • राव ने RBI चेन्नई में बैंकिंग लोकपाल के रूप में भी काम किया है।
  • वह लखनऊ में उत्तर प्रदेश के रीजनल डायरेक्टर के रूप में पदस्थ रह चुके।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

2. दो दशक बाद सबसे बड़ा सौर तूफान धरती से टकराया: 10 मई को दुनिया का सबसे शक्तिशाली सौर तूफान 20 सालों बाद धरती से टकराया। सोलर तूफान की वजह से दुनिया की कई जगहों पर ध्रुवीय ज्योति (ऑरोरा) की घटनाएं देखने को मिलीं। इस दौरान सौर तूफान की वजह से आसमान अलग-अलग रंगों का दिखाई दिया।

तस्वीर भारत के लद्दाख की है।

  • इस तूफान की वजह से तस्मानिया से लेकर ब्रिटेन तक आसमान में तेज बिजली कड़की और कई सैटेलाइट्स को भी नुकसान पहुंचा।
  • अमेरिकी वैज्ञानिक संस्था ‘नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ (NOAA) के मुताबिक इस सौर तूफान का असर सप्ताह के अंत तक रहेगा।
  • इसे मुख्य तौर पर दुनिया के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में देखा जा सकेगा, हालांकि तेज होने पर इसे कई जगहों पर देखा जा सकता है।
  • दुनिया भर में सैटेलाइट ऑपरेटर्स, एयरलाइंस और पॉवर ग्रिड को ऑपरेटर अलर्ट पर हैं।
  • सौर तूफान आने का कारण सूर्य से निकलने वाला कोरोनल मास इजेक्शन है।
  • कोरोनल मास इजेक्शन के दौरान सूर्य से आने वाले पार्टिकल्स धरती की मैग्नेटिक फील्ड में एंट्री करते हैं।
  • पार्टिकल्स के धरती पर एंट्री करने के बाद एक रिएक्शन होता है , जिसके कारण पार्टिकल्स चमकदार रंग- बिरंगी रोशनी के रूप में दिखते हैं।
  • यह सौर तूफान अक्टूबर 2003 के बाद आए “हैलोवीन तूफान” के बाद दूसरा बड़ा तूफान है।
  • हैलोवीन तूफान के कारण स्वीडन में ब्लैकआउट हुआ था और दक्षिण अफ्रीका में ग्रिड ठप पड़ गए थे।
  • दुनिया का सबसे शक्तिशाली सौर तूफान 1859 में धरती से टकराया था, जिसका नाम कैरिंगटन इवेंट था।

3. फिलीस्तीन UN में सदस्य बनने के लिए क्वालीफाई हुआ: 10 मई को यूनाइटेड नेशंस (UN) में फिलीस्तीन ने सदस्य बनने के लिए क्वालिफाई कर लिया। ये प्रस्ताव अरब देशों की मांग पर लाया गया था। भारत ने फिलीस्तीन के पक्ष में वोट दिया।

भारत समेत 143 देशों ने फिलीस्तीन का समर्थन किया।

  • संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यीय देशों में से 143 ने फिलीस्तीन के पक्ष में, जबकि 9 ने इसके विरोध में वोटिंग की।
  • विरोध करने वाले देशों में अमेरिका और इजराइल शामिल थे, जबकि 25 देशों ने इस वोटिंग से दूरी बनाई।
  • इस वोटिंग से फिलीस्तीन UN का सदस्य नहीं बना है, बल्कि सदस्य बनने के लिए क्वालिफाई कर पाया।
  • इससे पहले UN में 18 अप्रैल को फिलिस्तीन को पूर्ण सदस्यता देने के प्रस्ताव पर अमेरिका ने वीटो लगा दिया था।
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अल्जीरिया ने यह प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर वोटिंग हुई थी।
  • अमेरिका के वीटो के बाद फिलिस्तीन UN का परमानेंट मेंबर नहीं बन सका।
  • UN में क्वालिफाई करने के बाद फिलीस्तीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में शामिल हो सकता है।
  • UN में पूर्ण सदस्यता हासिल करने के लिए फिलिस्तीन की यह दूसरी कोशिश थी।
  • इससे पहले 2011 में भी फिलिस्तीन को मैंबरशिप देने को लेकर UNSC में वोटिंग हुई थी, उस समय भी अमेरिका ने वीटो लगा दिया था।

नेशनल (NATIONAL)

4. ISRO ने 3डी प्रिंटेड रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया: 9 मई को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने PS4 रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया। यह इंजन पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) का अहम हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए किया जाता है।

परीक्षण में इंजन को लंबे समय तक, लगभग 665 सेकेंड तक चलाया गया।

  • ISRO ने इसे 3डी प्रिंटिंग का इस्तेमाल कर एक टुकड़े में बनाया है।
  • इस नए तरीके से करीब 97% पार्ट्स को बचाया जा सकता है।
  • इसकी मदद से प्रोडक्शन को 60% तक तेज किया जा सकता है।
  • PS4 इंजन को PSLV रॉकेट के चौथे चरण में इस्तेमाल किया जाता है।
  • इस नई टेक्नोलॉजी की मदद से इंजन पार्ट्स की संख्या 14 से घटकर 1 हो गई है।
  • इससे इंजन में 19 वेल्डिंग जॉइंट से भी छुटकारा मिल गया।
  • 3डी प्रिटिंग इंजन को बिना रॉकेट जॉइंट या बगैर वेल्डिंग से बनाया जाता है।
  • इससे रॉकेट का वजन कम होता है और फ्यूल एफिशिएंसी भी बढ़ती है।

डिफेंस (DEFENCE)

5. ICG और हिंडालको इंडस्ट्रीज के बीच समझौता हुआ: 10 मई को रक्षा मंत्रालय ने इंडियन कोस्ट गार्ड (IGC) और हिंडालको इंडस्ट्रीज के बीच समझौता होने की जानकारी दी। IGC और हिंडालको के बीच यह समझौता स्वदेशी समुद्री-ग्रेड एल्यूमिनियम के निर्माण और आपूर्ति के लिए किया गया है, जिससे शिपयार्ड जहाजों का निर्माण किया जाएगा।

ICG आईजी एच.के. शर्मा (दाएं) और हिंडालको इंडस्ट्रीज के सीईओ नीलेश कौल (बाएं) ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • इस समझौते से तिमाही मूल्य निर्धारण, सप्लाई प्रायोरिटी और टर्नओवर में छूट जैसे फायदे मिलेंगे।
  • ICG ने तटीय सुरक्षा को बढ़ाने के लिए और शिपयार्ड जहाजों को बेड़े में शामिल करने के योजना बनाई है।
  • इसमें स्वदेशी रूप से निर्मित समुद्री-ग्रेड एल्यूमिनियम का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • ICG अभी उथले पानी में चलने वाले 67 एल्यूमिनियम पतवार वाले जहाजों का संचालन कर रहा है।
  • ICG की स्थापना 18 अगस्त 1978 को हुई थी, जिसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है।

बिजनेस (BUSINESS)

6. टाटा मोटर्स का सालाना मुनाफा 1000% बढ़ा: 10 मई को ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स ने Q4FY24 और सालाना नतीजे जारी किए। इसमें कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 1000% से ज्यादा बढ़कर 31,807 करोड़ रुपए हो गया।

  • टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च के तीन महीनों का मुनाफा सालाना आधार पर 218.93% बढ़कर 17,528.59 करोड़ रुपए हो गया।
  • एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 5,496.04 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
  • टाटा मोटर्स का पूरे साल (2023-2024) का रेवेन्यू बढ़कर 4.37 लाख करोड़ पहुंच गया।
  • ये कंपनी का किसी भी साल में सबसे ज्यादा रेवेन्यू का रिकॉर्ड है।
  • वित्त वर्ष 2022-2023 में रेवेन्यू 3.45 लाख करोड़ रुपए रहा था।
  • कंपनी ने कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 13.3% की बढ़ोतरी दर्ज की।
  • कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 6 रुपए के फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश का भी ऐलान किया है।
  • कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

11 मई का इतिहास: 1998 में आज के दिन ही भारत ने राजस्थान के पोखरण में 3 परमाणु बमों का परीक्षण किया था। खेतोलाई गांव के पास कुल 5 टेस्ट हुए थे। इसके साथ ही भारत भी परमाणु हथियारों वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया था। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने टेस्ट के सफल होने की घोषणा की थी। इस परीक्षण के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ‘जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान’ का नारा दिया था। इसी वजह से हर साल 11 मई को ‘नेशनल टेक्नोलॉजी डे’ मनाया जाता है।

नेशनल टेक्नोलॉजी डे 2024 की थीम ‘स्कूलों से स्टार्टअप तक: नवप्रवर्तन के लिए युवा दिमागों को प्रज्वलित करना’ है।

  • 2010 में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने 38वें मुख्य न्यायधीश के रूप में एसएच कपाड़िया को पद की शपथ दिलाई थी।
  • 2008 में साउथ वजीरिस्तान में नाटो की सेना ने हमला किया था।
  • 2007 में बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी थीं।
  • 2002 में भोपाल रियासत की राजकुमारी और भारत की पहली महिला पायलट आबिदा सुल्तान का निधन हुआ था।
  • 1988 में फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया था।
  • 1933 में हिंदी सिनेमा के दिग्गज पटकथा लेखक सागर सरहदी का जन्म हुआ था।
  • 1904 में भारत के दूसरे मुख्य निर्वाचन आयुक्त के.वी.के. सुंदरम का जन्म हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply