Current Affairs Many agreements were signed between India and Bangladesh, Amit Shah inaugurated FTI-TTP at Delhi Airport | करेंट अफेयर्स 22 जून: भारत-बांग्‍लादेश के बीच ई-मेडिकल वीजा सुविधा शुरू; अमित शाह ने दिल्ली एयरपोर्ट पर FTI-TTP का उद्घाटन किया


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs Many Agreements Were Signed Between India And Bangladesh, Amit Shah Inaugurated FTI TTP At Delhi Airport
19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अय्यना पत्रुडु चिंताकयाला आंध्र प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बने। आर्मेनिया ने फिलिस्तीन को मान्यता दी। वहीं, भारत का 9वां सबसे बड़ा सी-फूड एक्सपोर्टर बना UAE।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. भारत-बांग्लादेश के बीच ई-मेडिकल वीजा सुविधा शुरू: 22 जून को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत भारत में इलाज के लिए आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के लिए देश में ई-मेडिकल वीजा सुविधा शुरू की जाएगी।

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच समझौते हुए।

  • इसके साथ ही भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के लोगों के लिए बांग्लादेश के रंगपुर में नई एम्बेसी खोली जाएगी।
  • दोनों देशों ने रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए भी समझौता किया।
  • समुद्री क्षेत्र और समुद्री अर्थव्यवस्था (ब्लू इकॉनोमी) को बढ़ावा देने के लिए भी समझौता किया गया।
  • भारत और बांग्लादेश ने हरित साझेदारी के लिए साझा दृष्टि पत्र को अंतिम रूप दिया।
  • नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद शेख हसीना पहली राजकीय अतिथि हैं।

2. अय्यना पत्रुडु चिंताकयाला आंध्र प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बने: 22 जून को तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के वरिष्ठ विधायक अय्यना पत्रुडु चिंताकयाला ने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने 21 जून को विधानसभा महासचिव अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था।

अय्यना पत्रुडु चिंताकयाला को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है।

  • अय्यना पत्रुडु चिंताकयाला आंध्र प्रदेश विधानसभा के तीसरे अध्यक्ष बने हैं।
  • जी बुचैया चौधरी ने सत्र के दौरान प्रोटेम स्पीकर के रूप में काम किया।
  • अय्यना पत्रुडु चिंताकयाला 6 बार TDP की पार्टी से विधायक चुने गए।
  • 1996-98 के दौरान वे अनकापल्ली क्षेत्र से सांसद भी बने थे।
  • उन्होने 2014-19 तक आंध्र प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया है।
  • अय्यना पत्रुडु चिंताकयाला का जन्म 4 सितंबर 1957 को आंध्र प्रदेश के नरसीपटनम में हुआ था।

लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH & EVENT)

3. अमित शाह ने FTI-TTP का उद्घाटन किया: 22 जून को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) लॉन्च करने वाला देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एयरपोर्ट पर FTI-TTP का उद्घाटन किया।

FTI-TTP केंद्र सरकार का विजनरी इनिशिएटिव है।

  • FTI-TTP से भारतीय पासपोर्ट धारकों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्डधारकों को यात्रा करने में आसानी हो जाएगी।
  • ट्रैवलर्स को इसके जरिए सफर करना तेज, आसान और ज्यादा सुरक्षित हो गया है।
  • FTI-TTP कार्ड का फायदा ये होगा कि इमिग्रेशन के लिए जा रहे यात्रियों को एयरपोर्ट के बाहरी गेट से लेकर बोर्डिंग तक कहीं सामान्य लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
  • FTI-TTP के लिए एलिजिबल कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इस कार्ड के लिए गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
  • इसके बाद पासपोर्ट आदि का ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • वेरिफाई होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर इसके लिए निर्धारित काउंटर पर बायोमेट्रिक जांच के बाद कार्ड जारी किए जाएंगे।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

4. आर्मेनिया ने फिलिस्तीन को मान्यता दी: 21 जून को आर्मेनियाई विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देने की घोषणा की। इस फैसले का इजराइली सरकार ने विरोध किया।

आर्मेनिया, गाजा में युद्ध के दौरान फिलिस्तीन को मान्यता देने वाला नया देश बन गया है।

  • आर्मेनिया पश्चिमी एशिया और यूरोप के कॉकस इलाके में स्थित पहाड़ी देश है।
  • आर्मेनिया से पहले स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे ने फिलिस्तीन को मान्यता दी थी।
  • इस वजह से इजराइल ने मैड्रिड, डबलिन और ओस्लो से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया था।
  • फिलिस्तीन को दुनिया के 145 से ज्यादा देशों ने मान्यता दे रखी है।
  • हमास के हमलों के जवाब में 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल ने गाजा पट्टी पर क्रूर हमले शुरू किए थे।
  • इस जंग में अब तक 35 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

बिजनेस (BUSINESS)

5. भारत का 9वां सबसे बड़ा सी-फूड एक्सपोर्टर बना UAE: 21 जून को भारतीय मरीन प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (MPEDA) के चेयरमैन डी वी स्वामी ने कहा कि UAE भारत के लिए 9वां सबसे बड़ा सी-फूड एक्सपोर्टर बन गया है। UAE ने भारत से 1.78 मिलियन मीट्रिक टन सी-फूड खरीदा है।

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत दुनिया भर में सबसे ज्यादा सी-फूड एक्सपोर्ट करने वाला देश बन गया।

  • इस दौरान भारत ने 7.38 बिलियन डॉलर का 1.78 मिलियन मीट्रिक टन सी-फूड एक्सपोर्ट किया।
  • भारत ने सबसे ज्यादा फ्रोजन झींगा एक्सपोर्ट किया।
  • मध्य-पूर्व में फ्रोजन झींगा का टोटल एक्सपोर्ट 28,571 मीट्रिक टन हुआ।
  • पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले भारत के मर्चेंडाइज एंड सर्विस एक्सपोर्ट में 6% बढ़ोतरी हुई।
  • भारत का वित्तीय वर्ष हर साल 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म होता है।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

22 जून का इतिहास: 1633 में आज के दिन ही रोमन कैथोलिक चर्च ने गैलीलियो को विधर्मी होने की सजा सुनाई थी। उन्हें जिंदगी भर के लिए नजरबंद कर दिया गया था। गैलीलियो ने बताया था कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है। जबकि उस समय चर्च और धर्मग्रंथों की मान्यता थी कि सूर्य पृथ्वी का चक्कर लगाता है। इस खोज के चलते उन पर विधर्मी होने के आरोप लगाकर सजा दी गई थी।

8 जनवरी 1642 को नजरबंदी में ही गैलीलियो की मौत हो गई थी।

  • 2009 में 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण भारत में दिखाई दिया था।
  • 1984 में लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से वर्जिन अटलांटिक एयरवेज ने पहली उड़ान भरी थी।
  • 1944 में अमेरिका ने रिटायर्ड सैनिकों की मदद के लिए कानून बनाया था।
  • 1941 में वर्ल्ड वॉर II में जर्मनी ने सोवियत संघ पर हमला किया था।
  • 1939 में सुभाषचंद्र बोस ने ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की थी।
  • 1911 में किंग जॉर्ज V इंग्लैंड के राजा बने थे।
  • 1555 में मुगल बादशाह हुमायूं ने अपने बेटे अकबर को वारिस बनाया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply