Current Affairs IIM Ahmedabad is the best institute in the country, Abha Khatua made a national record in shot put | करेंट अफेयर्स 14 मई: IIM अहमदाबाद देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान, आभा खटुआ ने शॉटपुट में नेशनल रिकॉर्ड बनाया


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs IIM Ahmedabad Is The Best Institute In The Country, Abha Khatua Made A National Record In Shot Put
7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

30 साल बाद भारत को कान्स फिल्म फेस्टिवल में पाम डी’ओर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला। TCS ने पहले ह्यूमन-सेंट्रिक एआई सेंटर की स्थापना की। वहीं, डी के जैन एमपी हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष बने।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

1. 30 साल बाद भारत को पाम डी’ओर कैटेगरी में नॉमिनेशन: 14 मई से 25 मई तक फ्रांस के कांस शहर में 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन शुरू हुआ। इस साल फेस्टिवल के प्रतिष्ठित Palme d’Or (पाम डी’ओर) कैटेगरी में इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’ प्रदर्शित की जाएगी।

कांस में पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’ का वर्ल्ड प्रीमियर होगा।

  • इस कैटेगरी में इंडिया से 30 साल बाद कोई फिल्म नॉमिनेट हुई है।
  • कैटेगरी को गोल्डन पाम नाम से भी जाना जाता है।
  • यह इस फेस्टिवल का सबसे बड़ा, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट प्रेस्टीजियस अवॉर्ड्स में से एक है।
  • इस साल कांस में पहली बार 9 भारतीय फिल्में ऑफिशियली सिलेक्ट हुई हैं।
  • इंडिया कांस में ‘भारत पर्व’ नाम से एक पवेलियन भी होस्ट करेगा।
  • इस पवेलियन में गोवा, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, झारखंड और दिल्ली सहित कई भारतीय राज्यों की अलग-अलग लोकेशंस और फिल्म टैलेंट को शोकेस भी किया जाएगा।
  • इस पवेलियन को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद ने डिजाइन किया है।
  • 1939 में दुनिया में सिर्फ एक वेनिस फिल्म फेस्टिवल हुआ करता था।
  • इसमें इटली के तानाशाह मुसोलिनी और जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर आपस में ही सलाह कर फिल्मों को अवॉर्ड दे दिया करते थे।
  • फिल्म में एक्टिंग, मेकिंग और कला जैसी चीजों का ध्यान नहीं रखा जाता था।
  • इसी मनमानी के खिलाफ 1939 में फ्रांस के कांस शहर में ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ शुरू हुआ।
  • कांस फिल्म फेस्टिवल का मकसद अलग-अलग तरह की फिल्मों और सिनेमेटोग्राफी को बढ़ावा देना है।

2. TCS ने पहले ह्यूमन-सेंट्रिक एआई सेंटर की स्थापना की: 13 मई को फ्रांस के पेरिस में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सेंटर ऑफ एक्सलेंस में ह्यूमन-सेंट्रिक एआई सेंटर स्थापित किया। यह फ्रांसीसी कंपनियों को स्टार्टअप्स के ग्लोबल इकोसिस्टम, एजुकेशन से जुड़ी टेक्नोलॉजी और रिसर्च से संबंधित बेस्ट सर्विसेज मुहैय्या कराएगा।

नया सेंटर फ्रांस के बढ़ते एआई इकोसिस्टम का हिस्सा होगा।

  • ह्यूमन-सेंट्रिक एआई ब्रेन-कम्प्यूटर इंटरफेस, मशीनों में सिम्पैथी जैसी खूबियां पैदा करेगा।
  • इससे आर्ट्स एंड कल्चर में एआई के इस्तेमाल पर फोकस रहेगा।
  • ये ह्यूमन-सेंट्रिक एआई के क्षेत्र में एडवांस टेक्नोलॉजी डेवलप करने के लिए डिजाइन और इंजीनियरिंग में अपने अनुभव का इस्तेमाल करेगा।
  • TCS टाटा ग्रुप की सॉफ्टवेयर सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी है।
  • TCS की स्थापना 1 अप्रैल 1968 को हुई थी, जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है।

रैंक एंड रिपोर्ट (RANK & REPORT)

3. IIM अहमदाबाद देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान: 13 मई को सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने 2024 की दुनिया की 2000 बेस्ट शिक्षण संस्थानों की लिस्ट जारी की। इसमें हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी को दुनिया का सबसे बेहतरीन संस्थान माना गया है, जबकि IIM अहमदाबाद ने देश में सर्वश्रेष्ठ संस्थान का दर्जा हासिल किया।

दुनिया में IIM अहमदाबाद की 410वीं रैंक है।

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IIS) 7 पायदान गिरकर 501वें स्थान पर पहुंच गया।
  • IIT बॉम्बे (568), IIT मद्रास (582), टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (606) पर हैं।
  • इस लिस्ट में भारत के 64 संस्थान शामिल रहे हैं।
  • 32 भारतीय संस्थानों की रैंकिंग सुधरी, जबकि 33 की पिछले साल के मुकाबले और गिरी है।
  • इस रैंकिंग लिस्ट में रिसर्च को सबसे ज्यादा अंक दिए गए।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

4. डी के जैन एमपी हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष बने: 13 मई को जबलपुर के हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान हुआ। इसमें धन्य कुमार जैन ने सर्वाधिक 772 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। उन्होंने नजदीकी कैंडिडेट संजय वर्मा को 353 वोटों से हराया।

शाम 6:30 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई थी, जिसमें धन्य कुमार जैन (मध्य) को अध्यक्ष चुना गया।

  • इस मतदान में 72.4% अधिवक्ताओं ने ही मतदान किया।
  • मतदाता सूची में शामिल कुल 2682 में से 1944 वकीलों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
  • हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार मैदान में थे।
  • धन्य और संजय के बाद तीसरे नंबर पर सुनील चौबे रहे, जिन्हें 336 वोट मिले।
  • रमन पटेल (120), प्रवीण वर्मा (107), केके पांडे (78) और आनंद चावला को 71 वोट मिले।

निधन (OBITUARY)

5. सुशील कुमार मोदी का निधन हुआ: 13 मई को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 72 साल के थे। बीते कुछ समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे।

  • सुशील बिहार में 70 के दशक के जेपी आंदोलन से राजनीति में आए थे।
  • इसके बाद राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे।
  • उनकी छात्र राजनीति की शुरुआत 1971 में हुई थी।
  • 1990 में सुशील ने पटना केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे।
  • 2004 में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते।
  • 2005 में उन्होंने संसद सदस्यता से इस्तीफा दिया और विधान परिषद के लिए निर्वाचित होकर उपमुख्यमंत्री बने।
  • सुशील मोदी 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक बिहार के वित्त मंत्री रह चुके हैं।

स्पोर्ट्स (SPORTS)

6. आभा खटुआ ने शॉटपुट में नेशनल रिकॉर्ड बनाया: 13 मई को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में राष्ट्रीय फेडरेशन कप एथलेटिक्स के दौरान आभा खटुआ ने 18.41 मीटर थ्रो कर शॉटपुट में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले मनप्रीत कौर के साथ 18.06 मीटर के साथ उनके नाम यह रिकॉर्ड था।

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने के के बाद आभा खटुआ।

  • उत्तर प्रदेश की किरण बलियान 16.54 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
  • दिल्ली की सृष्टि विज 15.86 मीटर के साथ तीसरी पोजिशन पर रहीं।
  • मेंस के 200 मीटर फाइनल में ओडिशा के अनिमेश कुजूर ने 20.62 सेकेंड की दौड़ लगाई।
  • आंध्रप्रदेश के संगुमा 20.97 के साथ दूसरे और महाराष्ट्र के जय शाह 21.31 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
  • 800 मीटर में हिमाचल प्रदेश के अनिकेश चौधरी 1.50.16 के साथ टॉप पोजिशन पर रहे।
  • हरियाणा के सोमनाथ चौहान 1:50.16 सेकंड के साथ दूसरे और केरल के मोहम्मद अफसल पी 1:50.44 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

14 मई का इतिहास: 1948 में आज के दिन ही इजराइल ने अपनी आजादी की घोषणा की थी। पहले वर्ल्ड वॉर में तुर्किये की हार के बाद इस इलाके में ब्रिटेन का कब्जा हो गया था। लेकिन दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद ब्रिटेन ने इस इलाके को यूनाइटेड नेशंस को सौंप दिया था।

डेविड बेन गुरियन इजराइल के पहले प्रधानमंत्री बने थे।

  • 2010 में भारत-रूस के बीच रक्षा, परमाणु ऊर्जा समेत 22 समझौते हुए थे।
  • 2007 में जापान ने अपने शांतिवादी संविधान में संशोधन संबंधी विधेयक को मंजूरी दी थी।
  • 2006 में पूर्व कम्यूनिस्ट नेता गिओर्गिओ नैपोलितानों इटली के नए राष्ट्रपति बने थे।
  • 1981 में नासा ने स्पेस व्हीकल S-192 लॉन्च किया था।
  • 1962 में भारतीय उद्योगपति, राजनीतिज्ञ और 17वीं लोकसभा सांसद रघुराम कृष्ण राजू का जन्म हुआ था।
  • 1948 में इजराइल ने अपनी आजादी की घोषणा की थी।
  • 1923 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एन.जी. चंदावरकर का निधन हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply