Current Affairs Flying hospital Bhishma was successfully tested, Shakti military exercise between India and France started | करेंट अफेयर्स 15 मई: आसमान में उड़ने वाले अस्पताल ‘भीष्म’ का सफल परीक्षण हुआ, भारत-फ्रांस के बीच ‘शक्ति’ सैन्य अभ्यास शुरू


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs Flying Hospital Bhishma Was Successfully Tested, Shakti Military Exercise Between India And France Started
6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मणिका बत्रा वर्ल्ड टॉप-25 में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। रामचरितमानस को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहरों में शामिल किया। वहीं, प्रणव वेंकटेश ने दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप जीती।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

निधन (OBITUARY)

1. राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हुआ: 15 मई को सिंधिया घराने की राजमाता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। 70 वर्षीय राजमाता पिछले तीन महीने से बीमार होने से दिल्ली एम्स में भर्ती थीं।

शादी से पहले राजमाता माधवी राजे सिंधिया का नाम प्रिंसेस किरण राज लक्ष्मी देवी था।

  • राजमाता माधवी राजे सिंधिया मूलत: नेपाल के राजघराने से ताल्लुक रखती थीं।
  • उनके दादा नेपाल के प्रधानमंत्री और राणा राजवंश के प्रमुख जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा थे।
  • वे कास्की और लमजुंग के महाराजा और गोरखा के सरदार रामकृष्ण कुंवर के पैतृक वंशज थे।
  • 8 मई 1966 में ग्वालियर के महाराज माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था।
  • माधवी राजे के ​पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 को हुआ था।

डिफेंस (DEFENCE)

2. आसमान में उड़ने वाले अस्पताल का सफल परीक्षण: 14 मई को इंडियन एयर फोर्स ने आगरा के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में बैटल फील्ड हेल्थ इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर मेडिकल सर्विसेज (भीष्म) पोर्टेबल अस्पताल का सफल परीक्षण किया। वायुसेना के एएन-32 विमान से पैराशूट की मदद से करीब 720 किलो वजन के पोर्टेबल अस्पताल ‘भीष्म’ को जमीन पर उतारा गया।

भीष्म अस्पताल को करीब 1000 फुट की ऊंचाई से गिराकर सफल परीक्षण किया गया।

  • इमरजेंसी या प्राकृतिक आपदा में भीष्म अस्पताल को विमान या हेलिकॉप्टर से उतारकर 8 मिनट में इलाज मुहैय्या किया जाएगा।
  • भीष्म को लद्दाख और कारगिल जैसे पहाड़ी इलाकों में इस्तेमाल किया जाएगा।
  • यह वॉटरप्रूफ भीष्म अस्पताल सोलर एनर्जी और बैटरी से चलता है।
  • इसमें एक्स-रे मशीन, ब्लड की जांच, ऑपरेशन थियेटर और वेंटिलेटर की सुविधा मौजूद है।
  • भीष्म में गोली लगने, जलन, सिर-रीढ़ की हड्डी की चोटें और फ्रैक्चर समेत कई मेडिकल सुविधा मिलेगी।
  • इसे 36 बॉक्स में तैयार किया गया, जिसकी लागत 1.50 करोड़ रुपए है।
  • एक लोहे के फ्रेम में 36 बॉक्स हैं, जिनमें अस्पताल का पूरा सामान है।
  • हर फ्रेम के बीच छोटा जनरेटर लगा है और दो स्ट्रेचर मौजूद हैं।

3. भारत-फ्रांस के बीच ‘शक्ति’ अभ्यास शुरू: 13 मई को मेघालय के उमरोई में भारत और फ्रांस के बीच 7वां ‘शक्ति’ सैन्य अभ्यास शुरू हुआ। 26 मई तक चलने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास के उद्धाटन समारोह में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथौ और 51 सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल प्रन्ना सुधाकर जोशी ने भाग लिया।

शक्ति अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध को मजबूत बनाना है।

  • शक्ति अभ्यास में भारत का प्रतिनिधित्व 90 सैन्यकर्मियों की टुकड़ी कर रही है।
  • इसमें राजपूत रेजिमेंट की एक बटालियन समेत नौसेना और भारतीय वायु सेना भी शामिल है।
  • फ्रांसीसी टुकड़ी में भी 90 सैन्यकर्मी हैं, जो 13वीं फॉरेन हाफ-ब्रिगेड से हैं।
  • यह सैन्य अभ्यास अर्ध-शहरी और पहाड़ी इलाकों पर किया जाएगा।
  • शक्ति सैन्य अभ्यास हर दो साल में भारत और फ्रांस में बारी-बारी से आयोजित होता है।

स्पोर्ट्स (SPORTS)

4. टेबल टेनिस में वर्ल्ड रैंकिंग में 24वें नंबर पर मणिका: 14 मई को सऊदी स्मैश टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा ने नया रिकॉर्ड कायम किया। मणिका ने वर्ल्ड नंबर-2 चीन की वांग मानयू और वर्ल्ड नंबर-14 जर्मनी की नीना मिट्टेलहम को हराया।

मणिका बेहतरीन प्रदर्शन से सिंगल्स रैंकिंग में 840 पॉइंट्स के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

  • मणिका बत्रा वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 25 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला टेबिल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं।
  • उन्होंने श्रीजा अकुला को पीछे छोड़ भारत की टॉप पोजीशन हासिल की।
  • मणिका ने एशियन कप 2022 में वीमेंस सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
  • कॉमनवेल्थ टेटे चैंपियनशिप 2019 में वीमेंस टीम में गोल्ड हासिल किया था।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में टीम और सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता था।
  • मणिका ने एशियन गेम्स 2018 में मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज हासिल किया था।
  • उन्होंने साउथ एशियन गेम्स 2016 में टीम, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में 3 गोल्ड जीते थे।
  • मणिका ने 4 साल की उम्र में टेबिल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था।

5. प्रणव दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज चैंपियन बने: 13 मई को दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2024 का फाइनल खेला गया। इसमें भारत के ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश ने 7 अंकों के साथ बेहतर टाईब्रेक से इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीत लिया।

प्रणव वेंकटेश को 16,500 यूएस डॉलर और गोल्डन ट्रॉफी अवॉर्ड मिला।

  • प्रणव ने 2787 की परफॉर्मेंस रेटिंग के साथ चैंपियनशिप जीती।
  • भारतीय ग्रैंड मास्टर अरविंद चिदंबरम सेकंड पोजिशन पर रहे।
  • अरविंद चिदंबरम की परफॉर्मेंस रेटिंग 2779 रही।
  • अरविंद को 14,500 यूएस डॉलर प्राइज मनी के साथ सिल्वर ट्रॉफी मिली।
  • भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रणेश एम 2751 परफॉर्मेंस रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

6. रामचरितमानस यूनेस्को की धरोहरों में शामिल: 13 मई को प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बताया कि यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड कमेटी एशिया पैसिफिक (MOWCAP) के रीजनल रजिस्टर की 10वीं बैठक हुई। इसमें गोस्वामी तुलसीदास की रचित रामचरितमानस की पांडुलिपि को मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड की सूची में शामिल किया गया।

मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया पैसिफिक (MOWCAP) की यह बैठक 7-8 मई को मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में हुई थी।

  • MOWCAP 2024 के संस्करण में एशिया पैसिफिक की 20 धरोहरों को शामिल किया गया।
  • रामचरितमानस के साथ सह्रदयलोक-लोचन की पांडुलिपि और पंचतंत्र की पांडुलिपि को भी शामिल किया गया।
  • ‘सहृदयालोक-लोचन’ की रचना 9वीं शताब्दी में आचार्य आनंदवर्धन ने की थी।
  • 15वीं शताब्दी में ‘पंचतंत्र’ की रचना पंडित विष्णु शर्मा ने की थी।
  • MOWCAP का उद्देश्य दुनियाभर की सभी मुख्य सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजना और लोगों को जागरूक करना है।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

15 मई का इतिहास: 1928 में आज के दिन ही पहली बार बच्चों का पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर मिकी माउस पर्दे पर आया था। डिज्नी ने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म ‘प्लेन क्रेजी’ की टेस्ट स्क्रीनिंग की थी। 6 मिनट की इस फिल्म में मिकी और दूसरे कैरेक्टर एक प्लेन बनाने का प्रयास करते हैं।

यह कार्टून कैरेक्टर 130 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुका है।

  • 2008 में भारतीय मूल की मंजुला सूद ब्रिटेन में मेयर बनने वाली पहली एशियाई महिला बनीं थी।
  • 1995 में एलीसन हारग्रीब्स बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली महिला बनीं थी।
  • 1958 में सोवियत संघ ने स्पूतनिक-3 रॉकेट लॉन्च किया था।
  • 1923 में भारतीय हास्य अभिनेता जॉनी वॉकर का जन्म हुआ था।
  • 1918 में अमेरिका में पहली हवाई डाक सेवा की शुरुआत हुई थी।
  • 1811 में पराग्वे ने स्पेन से स्वतंत्रता की घोषणा की थी।
  • 1610 में पेरिस की संसद ने लुई-13 को फ्रांस का राजा नियुक्त किया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply