Current Affairs China became the first country to bring soil from the dark side of the moon, India won the WTT Doubles Contender for the first time | करेंट अफेयर्स 25 जून: चांद के अंधेरे हिस्से से मिट्टी लाने वाला पहला देश बना चीन, भारत ने पहली बार WTT डबल्स कंटेंडर जीता


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs China Became The First Country To Bring Soil From The Dark Side Of The Moon, India Won The WTT Doubles Contender For The First Time
14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IB के डायरेक्टर तपन कुमार डेका को एक साल का एक्सटेंशन मिला। देश का पहला लीथियम ब्लॉक नीलाम हुआ। वहीं, पूर्व IFS अधिकारी भरत लाल का कार्यकाल एक साल बढ़ा।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

1. चांद के अंधेरे हिस्से से मिट्टी लाने वाला पहला देश बना चीन: 25 जून को चीन का मून मिशन चांद की सतह से मिट्टी लेकर धरती पर पहुंच गया। इसी के साथ वह पहला देश बन गया है, जो चांद के अंधेरे हिस्से से सैंपल लाने में सफल रहा है। चीनी नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन का चैंग’ई-6 लैंडर 53 दिन बाद कैप्सूल में सैंपल लेकर धरती पर लौटा है।

चैंग’ई-6 मिशन अपने साथ चांद की सतह से 2 किलो मिट्टी लेकर लौटा है।

  • चैंग’ई-6 का री-एंट्री मॉड्यूल चीन के उत्तरी हिस्से में मंगलवार सुबह 11:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) लैंड हुआ।
  • इसके जरिए चीन स्पेस पावर बनने के और करीब पहुंच गया है।
  • इंसानों को भेजने के अलावा चीन 2030 तक चांद के साउथ पोल पर एक रिसर्च बेस बनाना चाहता है।
  • अब तक की रिसर्च में संभावना जताई गई है कि चांद के इस हिस्से पर बर्फ के तौर पर पानी मौजूद है।
  • चांद की सतह से सैंपल इकट्ठे करने के लिए ड्रिल और रोबोटिक आर्म का इस्तेमाल किया गया था।
  • इसके जरिए चांद पर मौजूद 4 अरब साल पुराने क्रेटर से मिट्टी निकाली गई।
  • इसके बाद सैंपल को एक कैप्सूल में डालकर री-एंट्री व्हीकल में ट्रांसफर किया गया।
  • चैंग’ई-6 3 मई को साउथ पोल-एटकेन बेसिन पर लैंड हुआ था।
  • यह चांद के तीन सबसे बड़े और प्रमुख जमीनी हिस्सों में से एक है, इसलिए इसकी साइंटिफिक वैल्यू बहुत ज्यादा है।
  • चीन अपने इस मिशन के दौरान दूसरे देशों के पेलोड भी लेकर गया था, जिनमें पाकिस्तान, फ्रांस, इटली और यूरोपियन स्पेस एजेंसी शामिल थे।
  • चांद का फार साइड वह हिस्सा है जो धरती से दूर है और इसे ही चांद का अंधेरे वाला हिस्सा भी कहा जाता है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि ये हिस्सा हमें नजर नहीं आता है और इसके बारे में बहुत कम जानकारी है।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

2. तपन कुमार डेका को एक साल का एक्सटेंशन मिला: 24 जून को केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के डायरेक्टर तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल बढ़ा दिया है। उनका कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा था।

तपन कुमार डेका 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी हैं।

  • तपन डेका को 2022 में IB के डायेरक्टर के तौर पर नियुक्त किया था।
  • डेका ने अपना ज्यादातर करियर IB में ही बिताया है।
  • वे IB में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर भी कार्यरत थे।
  • पूर्वोत्तर उग्रवाद से निपटने और इंडियन मुजाहिदीन को खत्म करने में डेका ने अहम भूमिका निभाई।
  • उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, खासकर घाटी में टारगेट किलिंग जैसे अहम मामलों को संभाला है।

3. पूर्व IFS अधिकारी भरत लाल का कार्यकाल एक साल बढ़ाया: 24 जून को केंद्र सरकार ने रिटायर्ड इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) ऑफिसर भरत लाल को नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) के महासचिव के रूप में कार्यकाल एक साल बढ़ा दिया। उनका कार्यकाल 30 जून 2024 को खत्म होने वाला था।

भरत लाल 1988 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी हैं।

  • भरत लाल को जून 2023 में NHRC का महासचिव नियुक्त किया गया था।
  • भरत उस समय राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।
  • 2021 में उन्हें लोकपाल का सचिव नियुक्त किया गया था।
  • 2017-19 तक वे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थे।
  • वे गुजरात सरकार के रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में भी काम कर चुके हैं।

नेशनल (NATIONAL)

4. देश की पहला लीथियम ब्लॉक नीलाम हुआ: 24 जून को नई दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने महत्वपूर्ण खनिजों की नीलामी का चौथे चरण में शिरकत की। रेड्डी ने छत्तीसगढ़ में देश का पहला लीथियम ब्लॉक माइकी साउथ माइनिंग को आवंटित किया।

नीलामी के दौरान केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ अन्य।

  • लीथियम ब्लॉक, कटघोरा और छ्त्तीसगढ़ के रेयर अर्थ एलिमेंट (REE) ब्लॉक को मैकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को नीलाम की गई।
  • यह आवंटन 76.05% के फाइनल पर्सेंटेज ओनरशिप (FPO) के साथ हुआ।
  • इस नीलामी में 21 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जा रही है।
  • इन ब्लॉक्स में से 11 अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक समेत राज्यों में नए ब्लॉक हैं।
  • जुलाई 2023 में सरकार ने मिनरल्स की खोज के लिए प्राइवेट माइनर्स को प्रवेश की अनुमति देकर अपने माइनिंग के नियमों में बदलाव किया था।

स्पोर्ट्स (SPORTS)

5. भारतीय जोड़ी ने पहली बार डबल्स कंटेंडर जीता: 24 जून को नाइजीरिया में लागोस वर्ल्ड टेबल टेनिस (WTT) का फाइनल खेला गया। भारत के हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी ने पुरुष डबल्स में गोल्ड जीता।

WTT फाइनल जीतने के बाद हरमीत देसाई (दाएं) और मानव ठक्कर (बाएं)।

  • मानव और हरमीत की जोड़ ने नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोतायो-अजीज सोलांके को 3-0 से हराया।
  • यह कंटेंडर टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई।
  • भारत ने महिला सिंगल्स और डबल्स के अलावा पुरुष डबल्स में भी गोल्ड जीते।
  • भारत ने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्च मिलाकर कुल 9 मेडल जीते।
  • श्रीजा अकुला ने महिला सिंगल्स में गोल्ड और अर्चना कामथ के साथ डबल्स भी जीता था।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

25 जून का इतिहास: 1975 में आज के दिन ही देश में 21 महीने के लिए इमरजेंसी लगाई गई थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधई के कहने पर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने इमरजेंसी के आदेश पर दस्तखत किए थे। इसके बाद इंदिरा ने रेडियो से आपातकाल का ऐलान किया था।

आकाशवाणी पर इमरजेंसी की घोषणा करतीं इंदिरा गांधी।

  • 2017 में श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता था।
  • 2005 में अहमदी नेजाद ईरान के राष्ट्रपति बने थे।
  • 1994 में जापान के प्रधानमंत्री सुतोमु हाता ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।
  • 1993 में किम कैंपबेल कनाडा की 19वीं प्रधानमंत्री बनीं थीं।
  • 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
  • 1941 में फिनलैंड ने सोवियत संघ पर हमले की घोषणा की थी।
  • 1932 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिटेन के लॉर्ड्स मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।
  • 1868 में अमेरिका के राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन ने सरकारी कर्मचारियों के लिए दिन में 8 घंटे काम करने का कानून पारित किया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply