Current Affairs Bhartruhari Mahtab became the Protem Speaker of the 18th Lok Sabha, Kozhikode declared India first City of Literature | करेंट अफेयर्स 24 जून: भर्तृहरि महताब 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर बने, कोझिकोड भारत का पहला ‘सिटी ऑफ लिटरेचर’ घोषित
- Hindi News
- Career
- Current Affairs Bhartruhari Mahtab Became The Protem Speaker Of The 18th Lok Sabha, Kozhikode Declared India First City Of Literature
- कॉपी लिंक
श्रीजा कंटेंडर वर्ल्ड टेबल टेनिस सिंगल्स जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। भारत का पहला अंडरग्राउंड कोल गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट लॉन्च हुआ। वहीं, गौरव बनर्जी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के MD और CEO बने।
आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…
नेशनल (NATIONAL)
1. भर्तृहरि महताब लोकसभा प्रोटेम स्पीकर बने: 24 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भर्तृहरि महताब को 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई। वे ओडिशा की कटक सीट से लगातार 7 बार के सांसद हैं।
बाएं से लोकसभा प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
- भर्तृहरि महताब ने 1998 में पहली बार कटक सीट से चुनाव लड़ा था।
- 2024 लोकसभा चुनाव से पहले वे बीजू जनता दल (बीजद) का हिस्सा थे।
- इस बार भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ते हुए महताब ने बीजद के संतरूप मिश्रा को 57077 वोटों से हराया।
- पिछले कार्यकाल में महताब श्रम, कपड़ा और कौशल विकास संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष थे।
- भर्तृहरि महताब को लेखा समिति का सदस्य भी बनाया गया था।
- उनके पिता हरेकृष्ण महताब ओडिशा के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
- महताब ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भद्रक में पूरी करने के बाद उत्कल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और इंग्लिश में मास्टर किया।
- वे अपने पिता के न्यूजपेपर ‘ओडिया दैनिक द प्रजातंत्र’ के मालिक और संपादक हैं।
2. कोझिकोड भारत का पहला ‘सिटी ऑफ लिटरेचर’ बना: 23 जून को केरल के स्वशासन मंत्री एमबी राजेश ने कोझिकोड को UNESCO के ‘सिटी ऑफ लिटरेचर’ का दर्जा मिलने की घोषणा की। कोझिकोड अरब सागर के तट पर स्थित एक नगर है।
कोझिकोड में ‘सिटी ऑफ लिटरेचर’ के दर्जे की औपचारिक घोषणा के दौरान पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास को केक देते हुए मेयर बीना फिलिप।
- कोझिकोड का लिटरेसी रेट 96.8% है।
- UNESCO ने कोझिकोड को भारत का पहला ‘सिटी ऑफ लिटरेचर’ घोषित किया।
- कोझिकोड में हर साल ‘केरल साहित्य महोत्सव’ का आयोजन किया जाता है।
- कोझिकोड केरल राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
- इसे पहले कालीकट के नाम से जाना जाता था।
- कोझिकोड नाम कोइल-कोटा (किला) से लिया गया है, जिसका मतलब ‘किलेबंद महल’ है।
नियुक्ति (APPOINTMENT)
3. गौरव बनर्जी सोनी पिक्चर्स के MD और CEO बने: 24 जून को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने गौरव बनर्जी को मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया। गौरव की नियुक्ति एनपी सिंह की जगह हुई है, जिन्होंने 25 साल तक सोनी ग्रुप में काम किया है।
गौरव बनर्जी की नियुक्ति 26 अगस्त या उससे पहले प्रभावी हो जाएगी।
- गौरव बनर्जी फिलहाल डिज्नी प्लस हॉटस्टार के कंटेंट एग्जीक्यूटिव हैं।
- वे स्टार भारत हिंदी और इंग्लिश मूवीज, किड्स एंड इंफोटेनमेंट और रीजनल (ईस्ट) के बिजनेस हेड बनाए गए थे।
- इस दौरान उन्होंने कई भाषआओं में कंटेंट को एग्जीक्यूट किया और फिल्मों का नेतृत्व भी किया।
- गौरव ने अपने करियर की शुरुआत मीडिया न्यूज चैनल में एंकर से की थी।
- उन्होंने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से फिल्म मेकिंग और टीवी प्रोडक्शन में मास्टर की डिग्री हासिल की है।
लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH & EVENT)
4. भारत का पहला अंडरग्राउंड कोल गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट: 24 जून को कोयला मंत्रालय ने झारखंड के जामताड़ा जिले के कास्ता कोयला ब्लॉक में अंडरग्राउंड कोल गैसीफिकेशन (UCG) के लिए भारत का पहला पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने की घोषणा की। कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है।
22 जून को कास्ता कोयला ब्लॉक में ड्रिलिंग प्रोसेस के दौरान अधिकारी।
- यहां कोयले को मीथेन, हाइड्रोजन, कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैस में बदला जाएगा।
- UCG जमीन में मौजूद कोयले को दहनशील गैस में बदलने की प्रोसेस है।
- इस प्रोसेस के बाद कोयले से बिजली बनाई जाती है।
- इन गैसों को सिंथेटिक प्राकृतिक गैस, ईंधन, उर्वरक, विस्फोटक के लिए कैमिकल फीडस्टॉक बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा।
स्पोर्ट्स (SPORTS)
5. श्रीजा कंटेंडर सिंगल्स जीतने वाली पहली भारतीय: 23 जून को श्रीजा अकुला ने लागोस में वर्ल्ड टेबल टेनिस (WTT) कंटेंडर सिंगल्स खिताब जीत लिया। श्रीजा यह खिताब हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं।
श्रीजा अकुला महिला सिंगल्स में भारत की फर्स्ट रैंक खिलाड़ी है।
- फाइनल में श्रीजा ने चीन की डिंग यिजी को 10-12, 11-9, 11-6, 11-8, 11-6 स्कोर के साथ 4-1 से हराया।
- 25 साल की श्रीजा ने सेमीफाइनल में हमवतन सुतीर्था मुखर्जी को हराया था।
- श्रीजा और उनकी जोड़ीदार अर्चना कामथ ने महिला डबल्स भी अपने नाम किया।
- इस जोड़ी ने हमवतन यशस्विनी घोरपड़े और दीया पराग चितले को 3-0 से हराया।
- स्टार पैडलर श्रीजा अकुला पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकीं हैं।
- 2022 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
24 जून का इतिहास: 1987 में आज के दिन ही दिग्गज फुटबॉलर लियोनल आंद्रेस मेसी का जन्म हुआ था। अर्जेंटीना के रोसारियो में जन्मे मेसी ने अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट नैपकिन पेपर पर साइन किया था। वे 2000 में 13 साल की उम्र में बार्सिलोना से जुड़े थे। वे 183 इंटरनेशनल मैच में 108 गोल कर चुके हैं। उन्होंनें वर्ल्ड कप के 26 मुकाबलों में 13 गोल किए हैं।
ओवरऑल करियर की बात करें तो मेसी ने 800 से ज्यादा गोल दागे हैं।
- 2010 में जूलिया गिलार्ड ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं थीं।
- 2008 में नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।
- 2006 में फिलीपींस में मौत की सजा खत्म हुई थी।
- 2004 में जॉन नेग्रोपोटे ईराक में अमेरिका के पहले राजदूत बने थे।
- 2001 में भारतीय लेखक और पत्रकार अवधानम सीता रमण का निधन हुआ था।
- 1963 में डाक और टेलिग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत की थी।
- 1937 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का जन्म हुआ था।
- 1531 में मेक्सिको के सैन जुआन डेल रियो शहर की स्थापना की गई थी।