Current Affairs After 14 years, Indian men’s team won gold in archery, petition seeking election ban on PM Modi rejected | करेंट अफेयर्स 29 अप्रैल: 14 साल बाद भारतीय पुरुष टीम ने तीरंदाजी में गोल्ड जीता, पीएम मोदी पर चुनावी बैन की मांग वाली याचिका खारिज


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs After 14 Years, Indian Men’s Team Won Gold In Archery, Petition Seeking Election Ban On PM Modi Rejected
8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर NASA की रिपोर्ट जारी हुई। UAE के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने सोशल मीडिया पर देश में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने की घोषणा की। NASA के हबल टेलीस्कोप ने पृथ्वी से 2500 प्रकाश वर्ष दूर से ली हुई रिंग नेबुला की तस्वीर शेयर की।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. मोदी पर चुनावी बैन की मांग वाली याचिका खारिज: 29 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 6 साल के लिए चुनावी बैन की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। याचिकाकर्ता एडवोकेट आनंद एस जोंधले का आरोप था कि पीएम मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया।

PM मोदी पर आरोप है कि उन्होंने 9 अप्रैल को UP के पीलीभीत में अपने भाषण के दौरान हिंदू देवी-देवताओं, सिख देवताओं और उनके पूजा स्थलों के नाम पर वोट मांगे।

  • कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग जोंधले की शिकायत पर कानून के मुताबिक एक्शन लेगा।
  • चुनाव आयोग की तरफ से एडवोकेट सिद्धांत कुमार ने पैरवी की।
  • कोर्ट ने कहा याचिका कई कारणों से पूरी तरह से गलत है।
  • एडवोकेट जोंधले ने 15 अप्रैल को अपनी याचिका में कहा था कि पीएम मोदी भगवान और मंदिरों के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे।
  • जोंधले ने कहा कि मोदी ने 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अपने भाषण के दौरान हिंदू देवी-देवताओं, सिख देवताओं और उनके पूजा स्थलों के नाम पर वोट मांगे।

2. उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर NASA की रिपोर्ट जारी: 28 अप्रैल को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने सैटेलाइट रिकॉर्ड से बताया कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग आबादी वाले इलाकों में पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुतबाकि, उत्तराखंड में इस महीने आग की 5710 घटनाएं हुई, जबकि पिछले अप्रैल 2023 में 1046 थीं। यानी इस बार 5 गुना ज्यादा आग की घटनाएं हुईं।

  • आग की घटनाओं में खेतों में पराली जलाने से लेकर बड़ी मात्रा में कूड़ा जलाने की घटनाएं भी शामिल हैं।
  • उत्तराखंड के नैनीताल के जंगल में लगी आग 5 दिन से धधक रही है।
  • नैनीताल में दो से तीन जगह और चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौड़ागढ़, बागेश्वर में एक-एक जगह आग धधक रही।
  • आर्द्रता, लंबे समय सूखा मौसम, ज्यादा गर्मी, हवा की दिशा से आग बढ़ रही।
  • आगजनी की अब तक हुई घटनाओं से 735 हेक्टेयर से जंगल को नुकसान हुआ।
  • प्रदेशभर में 4290 कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है।

स्पोर्ट (SPORTS)

3. 14 साल बाद भारतीय पुरुष टीम ने तीरंदाजी में गोल्ड जीता: 28 अप्रैल को चीन के शंघाई में आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-1 का मुकाबला हुआ। इसमें भारतीय रिकर्व मेंस टीम ने टॉप रैंक वाली साउथ कोरिया की टीम को हराकर 14 साल बाद गोल्ड मेडल जीता है।

तरुणदीप राय (बाएं), धीरज बोम्मदेवरा (मध्य) और प्रवीण जाधव (दाएं) की मेंस टीम ने भारत को गोल्ड दिलाया।

  • इस तिकड़ी ने फाइनल में कोरिया की ओलिंपिक चैंपियन टीम को 5-1 (57-57, 57-55, 55-53) से हराया।
  • तीरंदाजी में एक सेट जीतने के दो पॉइंट्स मिलते हैं।
  • पहला सेट 57-57 से बराबर रहा था, जिसमें दोनों टीमों के 1-1 पॉइंट मिला।
  • भारतीय टीम ने अगले दो सेट जीतकर 4 और पॉइंट्स हासिल किए और मुकाबला आखिरकार 5-1 से अपने नाम किया।
  • आर्चरी वर्ल्ड कप 2024 में भारत का यह पांचवां गोल्ड मेडल है।
  • ऑर्चरी में ओलिंपिक 2024 के आखिरी क्वालिफायर जून में तुर्किये के अंताल्या में खेले जाएंगे।
  • भारत के पास फिलहाल तीरंदाजी में एक ओलंपिक कोटा है, जो धीरज ने मेंस रिकर्व इंडिविजुअल कैटेगरी में हासिल किया।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

4. NASA ने नेबुला M57 की तस्वीर शेयर की: 28 अप्रैल को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने रिंग नेबुला M57 की तस्वीर जारी की। NASA ने इस तस्वीर को तीन अलग-अलग बड़ी दूरबीनों से मिली तस्वीरों को मिलाकर बनाया है।

NASA के हबल टेलीस्कोप ने पृथ्वी से 2500 प्रकाश वर्ष दूर रिंग नेबुला की तस्वीर ली।

  • नेबुला शब्द की खोज 16वीं शताब्दी में ब्रिटिश खगोलविद विलियम हेर्शल ने की थी।
  • स्पेस में नेबुला दो तरह से बनते हैं, एक जब यूनिवर्स बनने के समय महाविस्फोट होता है।
  • दूसरा जब कोई तारा किसी विस्फोट की वजह से मरता है।
  • किसी तारे का मरना एक नए तारे के जन्म का कारण भी बनता है।
  • निहारिका नेबुला को हमारे सौरमंडल का जनक माना जाता है।
  • जब विस्फोट के बाद पूरे अंतरिक्ष में गैस और धूल के कण इकट्ठा होने पर नेबुला बनता है।
  • नेबुला की वजह से ही सूर्य और कई ग्रहों का निर्माण होता है।

5. दुबई में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: 28 अप्रैल को यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने सोशल मीडिया पर देश में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने की घोषणा की। यह एयरपोर्ट दुबई में बन रहा है, जिसकी लागत 35 अरब डॉलर यानी करीब 2.92 लाख करोड़ रुपए है।

इस नए एयरपोर्ट को अगले 10 साल में बनाने का टारगेट रखा गया है।

  • यह नया एयरपोर्ट मौजूदा दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 5 गुना बड़ा होगा।
  • हर साल यहां से 26 करोड़ पैसेंजर यात्र कर सकेंगे।
  • यह प्रोजेक्ट दुबई के अल मखतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू होगा।
  • यहां 5 पैरेलल रनवे होंगे, यानी एक साथ 5 विमान यहां से टेकऑफ या लैंड कर सकेंगे।
  • इस एयरपोर्ट का कुल एरिया 70 स्क्वायर किलोमीटर होगा।
  • प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑपरेशन को नए अल मखतूम एयरपोर्ट पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • दुबई एयरपोर्ट इस वक्त दुनिया का सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है।
  • 2022 में इस एयरपोर्ट से करीब 6.6 करोड़ यात्रियों ने सफर किया था।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

29 अप्रैल का इतिहास: 1982 में आज के दिन ही यूनेस्को से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस की शुरुआत की थी। इसका मकसद लोगों को नृत्य का महत्व बताना था। इस दिन को जैन जॉर्ज नोवेरे को समर्पित किया गया है, जो आधुनिक बैले डांस का प्रमुख चेहरा हैं।

भारतीय शास्त्रीय नृत्य की प्रमुख शैलियां 8 हैं, जिसमें कत्थक, भरतनाट्यम, कत्थकली, मणिपुरी, ओडिसी, कुचीपुड़ी, सत्रीया एवं मोहिनीअट्टम शामिल हैं।

  • 2020 में मशहूर बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन हुआ था।
  • 2010 में भारत ने INS शिवालिक को नौसेना में शामिल किया था।
  • 2006 में पाकिस्तान ने हत्फ-6 मिसाइल का परीक्षण किया था।
  • 2000 में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और उड़ीसा के राजनीतिज्ञ चिंतामणी पानिग्रही का निधन हुआ था।
  • 1999 में बच्चों के यौन शोषण पर रोक संबंधी विधेयक जापानी संसद में मंजूर हुआ था।
  • 1997 में रासायनिक हथियारों पर प्रतिबंध लागू हुआ था।
  • 1946 में छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का जन्म हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply