Current Affairs 55-year-old Jyoti Atre from Bhopal conquered Mount Everest, Gopi Thotakura became the first Indian tourist to go to space | करेंट अफेयर्स 20 मई: भोपाल की 55 वर्षीय ज्योति आत्रे ने माउंट एवरेस्ट फतेह किया, गोपी थोटाकुरा स्पेस में जाने वाले पहले भारतवंशी टूरिस्ट बने


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs 55 year old Jyoti Atre From Bhopal Conquered Mount Everest, Gopi Thotakura Became The First Indian Tourist To Go To Space
4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

EPL में इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने 2023-24 का खिताब अपने नाम किया। ईरान के राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हुआ। वहीं, संजीव पुरी CII के अध्यक्ष बने।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

स्पोर्ट्स (SPORTS)

1. दीप्ति जीवनजी ने टी-20 के 400 मीटर रेस में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: 20 मई को वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की दीप्ति जीवनजी ने टी-20 की 400 मीटर दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 55.07 सेकेंड में 400 मीटर की दौड़ पूरी की।

भारतीय पैरा एथलीट दीप्ति जीवनजी का जन्म 27 सितंबर 2003 को तेलंगाना में हुआ था।

  • दीप्ति ने अमेरिकी एथलीट ब्रेना क्लार्क की ओर से बनाए गए 55.12 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा।
  • तुर्की की आयसेल ओन्डर 55.19 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
  • इक्वाडोर की लिजानशेला एंगुलो 56.68 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
  • दीप्ति जीवनजी ने 2023 में एशियाई पैरा गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था।
  • टी-20 की कैटेगिरी में उन एथलीटों को शामिल किया जाता है, जो दिमागी रूप से कमजोर होते हैं।

2. मैनचेस्टर सिटी लगातार चौथी बार चैंपियन बनी: 19 मई को इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने 2023-24 का खिताब अपने नाम किया। मैनचेस्टर ने वेस्ट हैम को 3-1 से हरा दिया। मैनचेस्टर ने कुल 8वीं बार EPL की ट्रॉफी जीती है।

मैनचेस्टर सिटी का यह लगातार चौथा प्रीमियर लीग टाइटल है।

  • मैनचेस्टर सिटी की ओर से फिल फोडेन ने दो और रोड्री ने एक गोल किया।
  • मैच के 42वें मिनट में कुदुस ने वेस्ट हैम की ओर से इकलौता गोल किया।
  • सिटी ने लीग में 38 मैच में 28वीं जीत दर्ज की और 91 अंक के साथ टॉप पर रहकर चैंपियन बनी।
  • मैनचेस्टर सिटी लगातार चार बार इंग्लिश लीग टाइटल जीतने वाली पहली टीम बनी।

निधन (OBITUARY)

3. ईरान के राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हुआ: 20 मई को ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन की जानकारी दी। अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर बीते रविवार शाम 7 बजे क्रैश हो गया था। इसमें रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में सभी मारे गए।

इब्राहिम रईसी का जन्म 14 दिसंबर 1960 को ईरान के मशहद शहर में हुआ था।

  • हेलिकॉप्टर अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर के पास क्रैश हुआ, जो पहाड़ी इलाका है।
  • रेस्क्यू एजेंसियों ने भारी बारिश, कोहरे और तेज सर्दी के बीच वहां रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया।
  • रईसी 19 मई की सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे।
  • रईसी के निधन के बाद ईरान के शेयर मार्केट ने कारोबार रोक दिया।
  • इब्राहिम रईसी 2021 में ईरान के राष्ट्रपति बने थे।
  • रईसी ईरान के पहले राष्ट्रपति जिन पर अमेरिका ने बैन लगाया था।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

4. गोपी थोटाकुरा स्पेस में जाने वाले पहले भारतवंशी टूरिस्ट बने: 19 मई को अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने 6 लोगों को न्यू शेपर्ड रॉकेट से स्पेस भेजा है। इनमें आंध्र प्रदेश के गोपी थोटाकुरा भी शामिल हैं। ब्लू ओरिजिन की 7वीं ह्यूमन स्पेसफ्लाइट NS-25 पश्चिम टेक्सास में लॉन्च सैटेलाइट से रवाना हुई।

गोपी थोटाकुरा पायलट और एंटरप्रेन्योर हैं।

  • 30 साल के गोपी स्पेस में बतौर टूरिस्ट बनकर जाने वाले पहले भारतवंशी बन गए हैं।
  • जिन्होंने फ्लोरिडा में एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और दुबई में एमिरेट्स एविएशन यूनिवर्सिटी में एविएशन मैनेजमेंट की पढ़ाई की।
  • गोपी एक इंटरनेशनल मेडिकल जेट पायलट के रूप में काम कर चुके हैं।
  • कॉमर्शियल जेट ​​​​​​के अलावा गोपी बुश, एरोबेटिक और सीप्लेन, ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून भी उड़ाते हैं।
  • गोपी थोटाकुरा के अलावा ब्लू ओरिजिन ने 5 और लोगों को स्पेस में घूमने के लिए भेजा है।
  • इनमें मेसन एंजेल, सिल्वेन चिरोन, केनेथ एल. हेस, कैरोल स्कॉलर और अमेरिका में पूर्व एयरफोर्स कैप्टन एड ड्वाइट शामिल हैं।
  • जेफ बेजोस ने स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की स्थापना वर्ष 2000 में की थी।
  • ब्लू ओरिजिन के वाशिंगटन स्थित हेडक्वार्टर में 3500 से ज्यादा कर्मचारी हैं।

नेशनल (NATIONAL)

5. 55 वर्षीय भारतीय पर्वतारोही ज्योति आत्रे ने एवरेस्ट फतह किया: 19 मई को भोपाल की ज्योति रात्रे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बनीं। 55 वर्षीय ज्योति ने दूसरे प्रयास में 8848.86 मीटर की ऊंचाई पर जाकर नया रिकॉर्ड कायम किया।

ज्योति आत्रे रविवार सुबह 6:30 बजे माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची।

  • इससे पहले 2023 में खराब मौसम की वजह से उन्हें 8160 मीटर की ऊंचाई से वापस लौटना पड़ा था।
  • वह बोलीविया के पर्वतारोही डेविड ह्यूगो अयाविरी क्विस्पे के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहीं।
  • ज्योति एल्ब्रस, किलिमंजारो, आइलैंड पीक और कोसियुज्को समेत कई चोटियों पर भी चढ़ाई कर चुकी हैं।
  • ज्योति ने 53 वर्षीय संगीता बहल का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
  • संगीता बहल ने 19 मई 2018 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला का खिताब हासिल किया था।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

6. संजीव पुरी CII के अध्यक्ष बने: 19 मई को कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) ने संजीव पुरी को नया प्रेसिडेंट नियुक्त किया। संजीव की नियुक्ति आर. दिनेश की जगह हुई है, जो टीवीएस के सप्लाई चेन सॉल्यूशंस डिवीजन के चेयरमैन हैं।

संजीव पुरी के पास लगभग 40 साल का एक्सपीरियंस है।

  • संजीव पुरी ITC लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
  • वह ITC इन्फोटेक इंडिया लिमिटेड, ब्रिटेन और अमेरिका में सब्सिडियरी कंपनियों के चेयरमैन भी हैं।
  • 2017 में संजीव को सूर्या नेपाल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
  • CII ने आर मुकुंदन को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

20 मई का इतिहास: 1498 में आज के दिन ही पुर्तगाल के युवा नाविक वास्को डी गामा केरल के कालीकट पहुंचे थे। वास्को डी गामा जुलाई 1497 में भारत की खोज में निकल थे। कालीकट में 3 महीने बिताने के बाद वे पुर्तगाल लौटे। वास्को के साथ 199 नाविक थे, लेकिन लौटने पर सिर्फ 55 ही जिंदा बचे।

भारत की खोज करने वाले वास्को डी गामा का निधन 24 दिसंबर 1524 को केरल के कोच्चि शहर में हुआ था।

  • 2011 में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मध्य प्रदेश के बीना में बनी ऑइल रिफाइनरी देश को समर्पित की थी।
  • 1995 में रूस ने स्पेसक्राफ्ट स्पेक्त्र का सफल प्रक्षेपण किया था।
  • 1990 में हबल स्पेस टेलिस्कोप ने अंतरिक्ष से पहली बार तस्वीरें भेजीं थीं।
  • 1932 में भारत में गरम दल के नेता और क्रांतिकारी विचारों के जनक विपिन चंद्र पाल का निधन हुआ था।
  • 1902 में क्यूबा को अमेरिका से आजादी मिली थी।
  • 1873 में सैन फ्रांसिस्को के बिजनेसमैन लेवी स्ट्रॉस और टेलर जेकब डेविस को दुनिया की पहली जींस पेंट बनाने का पेटेंट दिया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply