Current Affairs 5 thousand students ran in Run for Developed India, Sujai Raina became the country manager of Visa | करेंट अफेयर्स 08 मई: ‘रन फॉर विकसित भारत’ में 5 हजार छात्रों ने लगाई दौड़, सुजई रैना वीजा के कंट्री मैनेजर बने


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs 5 Thousand Students Ran In Run For Developed India, Sujai Raina Became The Country Manager Of Visa
7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीलंका ने अडाणी ग्रीन एनर्जी के साथ देश में विंड पॉवर डेवलप करने की मंजूरी दी। ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला किया। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प का Q4FY24 में मुनाफा 18% बढ़ा।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. ‘रन फॉर विकसित भारत’ का आयोजन: 8 मई को दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) और विकास भारत एंबेसडर क्लब ने ‘रन फॉर विकसित भारत’ मैराथॉन का आयोजन किया। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने DU के नॉर्थ कैंपस से मैराथॉन को हरी झंडी दिखाई।

‘रन फॉर विकसित भारत’ के दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव समेत अन्य।

  • 2.4 किमी की मैराथॉन में DU के लगभग 5 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।
  • इस मैराथॉन का उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जागरुकता लाना है।
  • इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट DU के कुलपति योगेश सिंह थे।
  • बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव चुनाव आयोग (EC) के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
  • पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 में ‘विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज’ कैंपेन की शुरुआत की थी।

2. केरल में वेस्ट नाइल फीवर का अलर्ट जारी: 7 मई को केरल सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने राज्य में वेस्ट नाइल फीवर को लेकर अलर्ट जारी किया। राज्य के कोझिकोड, त्रिशूर और मलप्पुरम में 6 मामले सामने आए। वहीं, त्रिशूर में इस फीवर से 79 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई।

  • US के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, यह बीमारी मच्छरों के काटने से होती है।
  • वेस्ट नाइल फीवर में बुखार के साथ उल्टी, दस्त और सिरदर्द की शिकायत होती है।
  • वेस्ट नाइल फीवर के 10 में से 6 मामले में लक्षण नहीं दिखाई देते।
  • कुछ मामलों में इस बीमारी से एन्सेफलाइटिस हो सकता है।
  • इसमें मस्तिष्क में सूजन और रीढ़ की हड्डी में सूजन जैसी न्यूरोलॉजिकल समस्याएं देखने को मिल सकती हैं।
  • राज्य के सभी जिलों के प्री-मानसून क्लीनिंग ड्राइव के साथ निगरानी के निर्देश दिए गए।
  • इससे पहले 2011 में भी राज्य के कई जिलों में वेस्ट नाइल फीवर के केस देखने को मिले थे।
  • वेस्ट नाइल फीवर पहली बार 1937 में युगांडा में क्यूलेक्स जीनस प्रजाति के मच्छर के काटने से फैला था।

बिजनेस (BUSINESS)

3. हीरो मोटोकॉर्प का Q4FY24 में मुनाफा 18% बढ़ा: 8 मई को टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार पर 18% बढ़कर 1016.05 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 858.93 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

  • कंपनी ने Q4FY24 में 13.92 लाख यूनिट मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे, जबकि Q4FY23 में 12.70 लाख यूनिट बेचे।
  • पूरे वित्त वर्ष के लिए, बेची गई गाड़ियों की संख्या 56.21 लाख रही।
  • कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 40 रुपए के फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश का भी ऐलान किया।
  • कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।
  • हीरो मोटोकॉर्प 47 से ज्यादा देशों में 9 हजार से ज्यादा शोरूम और सर्विस सेंटर के जरिए सर्विस प्रोवाइड कराती है।
  • कंपनी के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 7 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।
  • इनमें से भारत में 5, कोलंबिया और बांग्लादेश में 1-1 प्लांट है।

4. श्रीलंका-अडाणी ग्रुप की ग्रीन पॉवर एनर्जी डील हुई: 7 मई को श्रीलंका की सरकार ने गौतम अडाणी की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी के साथ देश में विंड पॉवर डेवलप करने की मंजूरी दी। श्रीलंका के मन्नार और पूनरीन में अडाणी ग्रीन एनर्जी विंड पॉवर स्टेशन यानी पवन ऊर्जा स्टेशन बनाएगी।

श्रीलंका और अडाणी ग्रुप ने 20 साल के पॉवर परचेज एग्रीमेंट पर साइन किया।

  • एग्रीमेंट के मुताबिक कंपनी को 8.26 सेंट प्रति किलोवॉट-घंटे (kWh) का भुगतान किया जाएगा।
  • इसके लिए कंपनी 442 मिलियन डॉलर (करीब 367 करोड़) निवेश करने वाली है।
  • ये दोनों जगहें श्रीलंका के उत्तरी प्रांत में मौजूद है।
  • 2022 में श्रीलंका ने आर्थिक संकट के दौरान गंभीर बिजली संकट और ईंधन की कमी का सामना किया था।
  • इंपोर्ट किए जाने वाले ईंधन की लागत से बचने के लिए श्रीलंका अब रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स में तेजी ला रहा।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

5. एस्ट्राजेनेका ने कोविड-19 वैक्सीन बंद की: 7 मई को ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला किया। कंपनी अब वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई नहीं करेगी।

कंपनी ने वैक्सीन को बंद करने का फैसला व्यावसायिक कारणों की वजह से लिया है।

  • एस्ट्राजेनेका ने इस साल 5 मार्च को वैक्सीन वापस लेने का आवेदन किया था।
  • एस्ट्राजेनेका ने 2020 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन बनाई थी।
  • इसके फॉर्मूले से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवीशील्ड नाम से वैक्सीन बनाई थी।
  • ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में इसे ‘वैक्सजेवरिया’ नाम से जाना जाता है।
  • एस्ट्राजेनेका ने फरवरी 2024 में ब्रिटिश हाईकोर्ट को बताया था कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन के खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

6. वीजा ने सुजई रैना को भारत का कंट्री मैनेजर नियुक्त किया: 7 मई को डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म वीजा ने सुजई रैना को भारत के लिए कंट्री मैनेजर नियुक्त किया। सुजई भारत में वीजा के लिए बिजनेस डेवलपमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे।

सुजई रैना 2020 में वीजा का हिस्सा बने थे।

  • इससे पहले सुजई भारत में वीजा के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड के तौर पर कार्यरत थे।
  • इसके साथ भारत और साउथ एशिया के लिए ग्रुप कंट्री मैनेजर के तौर पर संदीप घोष का कार्यकाल बढ़ा दिया है।
  • संदीप भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव समेत सबकॉन्टिनेंट में काम करेंगे।
  • वीजा की स्थापना 18 सितंबर 1958 को हुई थी, जिसका हेडक्वार्टर सैन फ्रांसिस्को में है।

7. इंटरनेशनल नंबर से UPI कर सकेंगे NRI कस्टमर्स: 6 मई को ICICI बैंक ने नॉन रेसिडेंट इंडियन (NRI) कस्टमर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सुविधा शुरू की है। ICICI बैंक के NRI कस्टमर अब अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल भारत में UPI पेमेंट के लिए कर सकेंगे।

NRI कस्टमर्स UPI के जरिए यूटिलिटी बिल्स भर सकेंगे।

  • NRI कस्टमर्स UPI के जरिए मर्चेंट और ई-कॉमर्स ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे।
  • NRI कस्टमर्स बैंक के NRE अकाउंट और NRO अकाउंट में रजिस्टर इंटरनेशनल बैंक नंबर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • बैंक ने यह सुविधा अपने मोबाइल एप (iMobile Pay) के जरिए शुरू की है।
  • इससे पहले NRI कस्टमर्स को भारतीय मोबाइल नंबर पर UPI पेमेंट्स के लिए रजिस्टर कराना होता था।
  • ICICI बैंक नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के इंटरनेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत 10 देशों में सुविधा देगा।
  • इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, UAE, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्गकॉन्ग, ओमान, कतर और सऊदी अरब शामिल हैं।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

08 मई का इतिहास: 1828 में रेड क्रॉस संस्थान की स्थापना करने वाले हेनरी ड्यूनेंट का जन्म स्विट्जरलैंड में हुआ था। रेड क्रॉस दुनियाभर में प्राकृतिक आपदाओं, युद्ध और अन्य संकटों से पीड़ित लोगों की मदद करता है। रेड क्रॉस बनाने के लिए हेनरी ड्यूनेंट को नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था। आज के दिन हेनरी की याद में वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया जाता है।

वर्ल्ड रेड क्रॉस डे 2024 की थीम ‘मैं खुशी से देता हूं, और जो खुशी मैं देता हूं वह इनाम है’।

  • 1847 में रॉबर्ट डब्ल्यू थॉम्पसन ने रबर टायर का पेटेंट करवाया था।
  • 1929 में भारत की प्रसिद्ध ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का जन्म हुआ था।
  • 1993 में भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार देवीप्रसाद चट्टोपाध्याय का निधन हुआ था।
  • 2001 में अमेरिका इंटरनेशनल ड्रग्स कंट्रोल बोर्ड से बाहर हुआ था।
  • 2004 में श्रीलंका के मुरलीधरन ने 521 विकेट लेकर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 5 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply