Current Affairs 17th June 2024 Updates; US NSA India Visit | Himalayan Snowfall | करेंट अफेयर्स 17 जून: भारत दौरे पर अमेरिका के NSA जैक सुलिवन, 2024 में हिंदूकुश हिमालय क्षेत्र में 22 सालों में सबसे कम बर्फबारी हुई


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs 17th June 2024 Updates; US NSA India Visit | Himalayan Snowfall
2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी डायलॉग पर दूसरी वार्षिक बैठक हुई। भारत ने यूक्रेन पीस समिट के जॉइंट स्टेटमेंट पर साइन करने से इनकार किया। वहीं, ICIMOD की स्नो अपडेट रिपोर्ट-2024 के मुताबिक इस साल हिंदूकुश हिमालय क्षेत्र में 22 सालों में सबसे कम बर्फबारी हुई।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

1. भारत-अमेरिका के बीच टेक्नोलॉजी पहल पर दूसरी वार्षिक बैठक : 17 जून को नई दिल्ली में भारत-अमेरिका के बीच क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी डायलॉग (iCET) पर दूसरी वार्षिक बैठक हुई।

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों की समीक्षा की।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ के बाद किसी अमेरिकी अधिकारी का यह पहला भारत दौरा है।
  • इस बैठक में शामिल होने के लिए सुलिवन के साथ अमेरिका के उप विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल भी भारत आए हैं।
  • उप विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलेंगे।
  • इस दौरान तेजस मार्क-दो लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन से जुड़ी टेक्नोलॉजी को विकसित करने पर चर्चा हुई।
  • इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन बनाने के रोडमैप पर भी विचार होने की संभावना है।
  • iCET के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्युटिंग, 5G-6G, स्पेस टेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर्स की मदद से विकास के लिए नई रणनीति पर काम कर सकेंगे।
  • भारत में इस बैठक के दौरान अमेरिका के वॉशिंगटन में US-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) की 7वीं एनुअल लीडरशिप समिट भी होगी।

2. भारत ने यूक्रेन पीस समिट में जॉइंट स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर नहीं किया : 17 जून को भारत ने स्विट्जरलैंड में चल रहे दो दिन के यूक्रेन पीस समिट जॉइंट स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। भारत ने इस समिट से निकलने वाले किसी भी साझा बयान या डॉक्यूमेंट का हिस्सा नहीं बनने का फैसला लिया है।

इस समिट में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की समेत 90 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

  • यूक्रेन की तरफ से लाए गए इस प्रस्ताव में युद्ध खत्म करने के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस से अपनी सेना को पीछे लेने और क्रीमिया को आजाद करने की बात मांग की है।
  • इस पर भारत ने कहा कि शांति को लेकर वही विकल्प स्थाई हो सकता है, जो दोनों देशों को मंजूर हो।
  • भारत की तरफ से इस समिट में विदेश मंत्रालय के सेक्रेटरी पवन कुमार शामिल हुए थे।
  • भारत के अलावा 90 देशों की भागीदारी के बीच सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, मैक्सिको और संयुक्त अरब अमीरात ने भी इस डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर नहीं किए है।
  • रूस को इस समिट में हिस्सा लेने के लिए नहीं बुलाया गया था। जबकि चीन इसमें शामिल नहीं हुआ।

इवेंट्स एंड रिपोर्ट्स (EVENTS & REPORTS)

3. हिंदूकुश हिमालय क्षेत्र में 22 सालों में सबसे कम बर्फबारी : 17 जून को आई इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (ICIMOD) की स्नो अपडेट रिपोर्ट – 2024 के मुताबिक हिंदूकुश हिमालय क्षेत्र में जल संकट हो सकता है। नवंबर 2023 से अप्रैल 2023 के बीच सिंधू, गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी के बेसिन में पिछले 22 सालों में अब तक सबसे कम बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।

हिंदूकुश हिमालय क्षेत्र से 12 प्रमुख नदियां निकलती हैं। इन नदियों के कुल जल प्रवाह का लगभग 23% हिस्सा हिंदूकुश हिमालय क्षेत्र की बर्फ पिघलने से बनता है।

  • जल संकट का सीधा असर इस क्षेत्र में रहने वाले 165 करोड़ लोगों पर पड़ेगा।
  • सिंधू नदी में बर्फ का स्तर सामान्य से 23%, गंगा नदी में 17% और ब्रह्मपुत्र नदी के बेसिन में बर्फबारी में 15% कमी रिकॉर्ड की गई है।
  • हिंदूकुश हिमालय क्षेत्र में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, चीन, भारत, म्यांमार, नेपाल और पाकिस्तान आता है। ये देश ICIMOD के सदस्य भी हैं।
  • ICIMOD एक इंटरगवर्नमेंटल बॉडी है।
  • 1981 में नेपाल सरकार और UNESCO ने पेरिस में ICIMOD के फाउंडर के तौर पर इसकी स्थापना की थी। जर्मनी और स्विट्जरलैंड इसके फाउंडिंग मेंबर हैं।

नेशनल (NATIONAL)

4. डीप सी मिशन शुरू करने वाला छठा देश बनेगा भारत : 16 जून को केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत गहरे समुद्र में मिशन शुरू करने वाला छठा देश बनेगा। सिंह ने कहा कि इस मिशन के जरिए समुद्र पर जीवन के लिए निर्भर लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा।

जितेंद्र सिंह ने मिशन के लिए 100 डे एक्शन प्लान की मीटिंग ली है।

  • जितेंद्र सिंह ने कहा कि डीप सी मिशन से खनिजों की खोज की जाएगी।
  • ओशन साइंस और समुद्र की बायोडायवर्सिटी की स्टडी और जैव विविधता बनाए रखने पर काम किया जाएगा।
  • मीटिंग के दौरान सिंह ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी की कोशिशों को सराहा।
  • ये इंस्टीट्यूट समुद्रयान मिशन के तहत ‘मतस्ययान 6000 डीप सबमर्जेंस व्हीकल’ यानी समुद्र की गहराई में काम करने वाली सबमरीन विकसित कर रहा है।
  • ‘मतस्ययान 6000’ के पहले चरण के ट्रायल इस साल सितंबर से शुरू होंगे और 2026 तक पूरे होंगे।
  • इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ‘मतस्ययान 6000’ के लिए टाइटेनियम रूफटॉप तैयार करेगा जो समुद्र की गहराई के दबाव को झेलने में सक्षम होगा।
  • इससे पहले अमेरिका, रूस, चीन, जापान और फ्रांस डीप सी मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर चुके हैं।

5. जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल हुआ : 16 जून को जम्मू के रामबन में संगलदान और रियासी के बीच ट्रेन का पहला ट्रायल रन पूरा हुआ। यह ट्रेन चिनाब ब्रिज से होकर गुजरेगी, जो कि दुनिया का सबसे ऊंचा स्टील आर्च ब्रिज है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस सफल परीक्षण की जानकारी दी।

इस ब्रिज को ऊधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है।

  • चिनाब ब्रिज पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंचा है। एफिल टॉवर की ऊंचाई 330 मीटर है, जबकि 1.3 किमी लंबे इस ब्रिज को चिनाब नदी पर 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है।
  • रेलवे सूत्रों के मुताबिक संगलदान से रियासी रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन के सफल परीक्षण के बाद इस रूट पर पहली ट्रेन 30 जून को ऑपरेट करेगी।
  • 20 सालों बाद ये ब्रिज बनकर तैयार हुआ है। 2003 में भारत सरकार ने सभी मौसम में कश्मीर घाटी को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने के लिए चिनाब ब्रिज बनाने का फैसला लिया था।
  • USBRL प्रोजेक्ट 1997 से शुरू हुआ था और इसके तहत 272 किमी की रेल लाइन बिछाई जानी थी।
  • इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक अलग-अलग फेज में 209 किमी लाइन बिछाई जा चुकी है।
  • इस साल के अंत तक रियासी को कटरा से जोड़ने वाली आखिरी 17 किमी लाइन बिछाई जाएगी, जिससे एक ट्रेन कश्मीर को बाकी देश से जोड़ेगी।

6. ऊंचाई पर शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस मिसाइल का परीक्षण करेगा DRDO : 16 जून को DRDO यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने बताया कि जल्द ही लद्दाख या सिक्किम में वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम्स (VSHORADS) का परीक्षण किया जाएगा। ये मिसाइलें हवा में ही ड्रोन, फाइटर एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टरों को नष्ट कर सकेगी। इन्हें इंडियन आर्मी और एयर फोर्स के लिए तैयार किया जा रहा है।

इस साल फरवरी में ओडिशा के चांदीपुर में स्थित इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेंज में VSHORADS मिसाइल के दो फ्लाइट टेस्ट हो चुके हैं।

  • VSHORADS एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPAD) है। इसे DRDO के रिसर्च सेंटर इमरत (RCI) ने विकसित किया है।
  • DRDO के मुताबिक यह मिसाइल कम दूरी पर कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए बनाई गई है।
  • इस मिसाइल और लॉन्चर को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सके।
  • मौजूदा VSHORAD मिसाइलें इन्फ्रारेड होमिंग गाइडेंस सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं।
  • Igla 1M VSHORAD मिसाइल सिस्टम को 2013 में डी-इंडक्शन यानी सेवा से बाहर कर दिया गया है।
  • ये मिसाइल 1989 में सेवा में ली गई थी।

7. UNESCO के 7 सबसे खूबसूरत म्यूजियम में शामिल हुआ स्मृतिवन : 15 जून को गुजरात के भुज में बना स्मृतिवन अर्थक्वेक म्यूजियम UNESCO के 7 सबसे खूबसूरत म्यूजियम की लिस्ट में शामिल हो गया है। इसे प्रिक्स वर्सेल्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। UNESCO की तरफ से 2015 से हर साल ये अवॉर्ड आर्किटेक्चर और डिजाइन के लिए दिया जाता है। ये म्यूजियम 2001 में कच्छ और भुज में भूकंप से जान गंवाने वाले 12,932 लोगों की याद में बनाया गया है।

म्यूजियम कॉम्प्लेक्स में 300 साल पुराना किला और सोलर पावर प्लांट भी हैं।

  • म्यूजियम में बने 50 चेक डैम पर भूकंप से पीड़ित लोगों के नाम लिखे गए हैं।
  • स्मृतिवन म्यूजियम भुज की भुजियो पहाड़ी पर 470 एकड़ एरिया में बना है।
  • स्मृतिवन के केंद्र में 11,500 वर्ग फीट में म्यूजियम बनाया गया है। इसका मुख्य आकर्षण एडवांस्ड थिएटर है। यहां साउंड, लाइट और वाइब्रेशन से 2001 में आए भूकंप की तीव्रता को महसूस कर सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने 28 अगस्त 2022 को इस म्यूजियम का उद्घाटन किया था।
  • इस म्यूजियम में दुनिया का सबसे बड़ा मियावाकी जंगल है। इसमें 5 लाख पेड़ हैं।
  • 2001 में भुज में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

17 जून का इतिहास : 2004 में 17 जून को ही मंगल पर पृथ्वी की चट्टानों से मिलते-जुलते पत्थर मिले थे।

  • 2002 में आज ही के दिन कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को दोबारा खोला गया था।
  • 1974 में ब्रिटेन की संसद में बम धमाके में 11 लोग घायल हो गए थे।
  • 1938 में जापान ने चीन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।
  • 1917 में महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम में हृदय कुंज को अपना आवास बनाया था।
  • 1855 में स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी न्यूयॉर्क के बंदरगाह पहुंचा था।
  • 1799 में नेपोलियन बोनापार्ट ने इटली को अपने साम्राज्य में शामिल किया था।
  • 1756 में नवाब सिराजुद्दौला ने 50 हजार सैनिकों के साथ कलकत्ता पर आक्रमण किया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply