Current Affairs 10th round of coal mine auction launched, Lt Gen NS Raja becomes next Army Vice Chief | करेंट अफेयर्स 21 जून: कोयला खदान नीलामी के 10वें दौर का शुभारंभ, लेफ्टिनेंट जनरल एन एस राजा सुब्रमणि अगले सेना उप-प्रमुख बने


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs 10th Round Of Coal Mine Auction Launched, Lt Gen NS Raja Becomes Next Army Vice Chief
19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान के पूर्व पीएम अब्बासी ने नई राजनीतिक पार्टी बनाई। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू एयरलाइन मार्केट बना। वहीं, हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर डोनाल्ड सदरलैंड का निधन हुआ।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. कोयला खदान नीलामी के 10वें दौर का शुभारंभ: 21 जून को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में कोयला खदान नीलामी के 10वें दौर का शुभारंभ किया। नीलामी के लिए रखी गई खदानों में कोकिंग और नॉन-कोकिंग कोयला खदानें शामिल हैं।

हैदराबाद में कोयला खदान नीलामी के 10वें दौर के शुभारंभ के दौरान केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी (दाएं)।

  • 10वें दौर की नीलामी में 67 कोयला खदानें शामिल हैं।
  • पिछले 9 दौर में 107 कोयला खदानों की नीलामी की जा चुकी है।
  • 107 कोयला खदानों की नीलामी में 38,400 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।
  • 2023-24 में भारत में कोयला उत्पादन 997.23 मिलियन टन था।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

2. पाकिस्तान के पूर्व पीएम अब्बासी ने नई राजनीतिक पार्टी बनाई: 21 जून को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने नई राजनीतिक पार्टी ‘आवाम पाकिस्तान’ बनाई। अब्बासी ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) पार्टी के साथ मतभेदों का हवाला देकर नई पार्टी बनाई है।

शाहिद खाकान अब्बासी ने बताया कि पार्टी का उद्देश्य राष्ट्रीय मुद्दों को संबोधित करना है, इसका नारा ‘हम व्यवस्था बदलेंगे’ है।

  • जुलाई 2024 में ‘आवाम पाकिस्तान’ पार्टी की ऑफिशियल लॉन्चिंग की जाएगी।
  • पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल अब्बासी नई पार्टी में शामिल हो गए।
  • शाहिद खाकान अब्बासी 1 अगस्त 2017 से 18 अगस्त 2018 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे।
  • वे पाकिस्तानी पंजाब के NA-50 निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं।

डिफेंस (DEFENCE)

3. एन एस राजा अगले सेना उप-प्रमुख बनेंगे: 20 जून को केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल एन एस राजा सुब्रमणि को सेना का उप-प्रमुख नियुक्त करने की मंजूरी दी। वे लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की जगह लेंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल एन एस राजा सुब्रमणि को सेना में 37 साल से ज्यादा समय हो चुका है।

  • एन एस राजा सुब्रमणि वर्तमान में आर्मी की मध्य कमान का नेतृत्व कर रहे हैं।
  • वे जॉइंट सर्विसेज कमांड स्टाफ कॉलेज, ब्रैकनेल (यूके) और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र रहे हैं।
  • उन्होंने किंग्स कॉलेज, लंदन से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री और मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा अध्ययन में एमफिल की डिग्री हासिल की है।
  • एन एस राजा सुब्रमणि 1985 में गढ़वाल राइफल्स में नियुक्त हुए थे।
  • उन्होंने 2020 में उत्तर भारत और अंबाला में प्रीमियर खड़गा कोर की कमान संभाली थी।
  • वे सैन्य सचिव शाखा में सहायक सैन्य सचिव रह चुके हैं।
  • एन एस राजा रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय में सैन्य खुफिया उप महानिदेशक भी रह चुके हैं।
  • देश के लिए उनकी विशिष्ट सेवा के लिए जनरल ऑफिसर को अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

रैंक एंड रिपोर्ट (RANK & REPORT)

4. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू एयरलाइन मार्केट बना: 20 जून को एविएशन एनालिसिस फर्म OAG के आंकड़ों के मुताबिक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू एयरलाइन मार्केट बन गया। घरेलू मार्गों पर 1.55 करोड़ यात्री कैपेसिटी के साथ भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है।

10 साल पहले भारत की यात्री क्षमता 79 लाख थी।

  • घरेलू एयरलाइंस के मामले में अमेरिका पहला और चीन दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।
  • 10 वर्ष के औसत आधार पर भारत में हवाई सीटें औसत 6.9% से बढ़ रही हैं, जो टॉप 5 देशों में सबसे ज्यादा है।
  • इस मामले में अमेरिका का औसत 2.4% और इंडोनेशिया का औसत 1.1% है।
  • 2014 से इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है।
  • घरेलू मार्गों पर पैसेंजर की संख्या के मामले में इंडिगो की सबसे ज्यादा सालाना 13.9% ग्रोथ हुई।
  • मुंबई-दिल्ली दुनिया का 8वां सबसे व्यस्त एयरलाइन रूट बना हुआ है, जिस मार्ग पर 6.6 लाख से ज्यादा सीटें हैं।
  • इस रिपोर्ट के मुताबिक 2005 से 2024 के बीच भारत की घरेलू एयरलाइंस क्षमता औसतन 8.7% सालाना ग्रोथ से बढ़ी है, जबकि दुनिया का औसत 6% है।

निधन (OBITUARY)

5. डोनाल्ड सदरलैंड का निधन हुआ: 20 जून को कनाडा के मशहूर एक्टर डोनाल्ड सदरलैंड का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। डोनाल्ड के बेटे और एक्टर कीफर सदरलैंड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन की जानकारी दी।

डोनाल्ड सदरलैंड का जन्म 17 जुलाई 1935 को कनाडा के शहर सेंट जॉन में हुआ था।

  • डोनाल्ड का फिल्मी करियर 1960 से 2020 तक रहा।
  • उन्होंने ‘एमएएसएच’, ‘क्लूट’, ‘ऑर्डिनरी पीपल’ और ‘हंगर गेम्स’ जैसी फिल्मों में काम किया।
  • वे ‘द डर्टी डजन’, ‘मैश’ और ‘डोंट लुक नाउ’ जैसी फिल्मों के बाद सुपरस्टार बन गए थे।
  • 1995 में उन्होंने ‘सिटीजन एक्स’ के लिए सपोर्टिंग एक्टर का एमी अवॉर्ड जीता था।
  • 2006 में लाइफटाइम मिनिसीरीज ‘ह्यूमन ट्रैफिकिंग’ के लिए नॉमिनेशनल मिला था।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

21 जून का इतिहास: 2015 में आज के दिन ही पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। उन्होंने यूनाइटेड नेशंस (UN) में 27 सितंबर 2014 को इसे मनाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को दुनिया भर के 177 देशों का समर्थन मिला था।

इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग (Yoga for Self and Society)’ है।

  • 2009 में साइना नेहवाल सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थीं।
  • 1975 में वेस्टइंडीज ने पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था।
  • 1948 में सी. राजगोपालाचारी भारत के गवर्नर जनरल बने थे।
  • 1898 में अमेरिका ने स्पेन को हराकर गुआम पर कब्जा किया था।
  • 1862 में ज्ञानेंद्र मोहन टैगोर ‘लिंकन्स इन’ से वकालत की डिग्री हासिल करने वाले पहले भारतीय बने थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply