Curator, Search and Excavation Officer Exam on 16th June | संग्रहाध्यक्ष, खोज व उत्खनन अधिकारी एग्जाम 16 जून को: तीन दिन पहले अपलोड होंगे एडमिट कार्ड, अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा एग्जाम – Ajmer News


राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संग्रहाध्यक्ष, खोज व उत्खनन अधिकारी (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन 19 जून 2024 को होगी। सुबह 10 से 12.30 बजे तक एवं दोपहर 3 से 5.30 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। परीक्षा में प्

.

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 16 जून 2024 को जारी किए जाएंगे। इस अनुसार अभ्यर्थी यथाशीघ्र प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लेवें। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।

एक घंटे पहले मिलेगी एंट्री

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतः अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के लिए समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं। सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।

फोटो युक्त पहचान पत्र होगा जरूरी

अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें। इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन कर लें।

पढें ये खबर भी…

बैंक मैनेजर का वॉल्वो बस से बैग चोरी:लेपटॉप सहित अन्य सामान था

बंधन बैंक के मैनेजर का वॉल्वो बस में रखा सामान चोरी हो गया। दोनों मैनेजर लेपटॉप और अन्य सामान का बैग बस में रखकर पानी की बोतल लेने बस से उतरे थे। घटना अजमेर रोडवेज बस स्टैंड की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply