CUET UG 2024 Paper Leak, allegation of solving paper after exam | CUET UG 2024 पेपर लीक होने का दावा: कानपुर में स्टूडेंट्स का हंगामा, एग्जाम के बाद पेपर सॉल्व कराने का आरोप


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार 15 मई, 2024 को देश भर में CUET UG 2024 एग्जाम आयोजित कराया। इसी बीच कानुपर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में CUET एग्जाम के दौरान पेपर लीक मामला सामने आया है। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि इस सेंटर पर पेपर लीक करवाया गया। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है।

एग्जाम के बाद पेपर सॉल्व कराने का आरोप
कानपुर के चौबेपुर एरिया में मौजूद महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज को CUET UG का एग्जाम सेंटर बनाया गया था। कॉलेज में 15 मई बुधवार को CUET UG एग्जाम आयोजित किया जा रहा था। एग्जाम ईवनिंग शिफ्ट (ऑफलाइन मोड) में होना था, जिसके लिए सैंकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स कॉलेज पहुंचे थे। एग्जाम के बाद, कुछ स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि CUET UG 2024 परीक्षा खत्म होने के बाद भी कॉलेज प्रशासन कई स्टूडेंट्स का पेपर सॉल्व करवा रहा था।

स्टूडेंट्स नारेबाजी करते हुए और पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास करती हुई।

इसकी जानकारी मिलने के बाद सभी स्टूडेंट्स ने एग्जाम सेंटर पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को काबू करने के लिए मौके पर पुलिस बुला ली गई। लेकिन स्टूडेंट्स ने पुलिस के समझाने के बावजूद भी हंगामा जारी रखा और पथराव भी शुरू कर दिया। सैंकड़ो की संख्या में बेकाबू स्टूडेंट्स को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने सख्ती बरती तो स्टूडेंट्स ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद से CUET UG एग्जाम के पेपर लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

DCP और ADCP मौके पर पहुंचे
इस रकस की जानकारी मिलते ही चौबेपुर थाने की फोर्स, ADCP वेस्ट और DCP वेस्ट विजय ढुल मौके पर पहुंचे। आक्रोशित स्टूडेंट को शांत कराया और दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले की जानकारी जुटाई। DCP वेस्ट का कहना था छात्रों के आरोप के आधार पर जांच की जा रही है। अगर जांच में कोई गड़बड़ी मिली तो FIR दर्ज करके मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

4 दिन ऑफलाइन और 3 दिन ऑनलाइन परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) CUET एग्जाम कंडक्ट करा रही है। पहले 4 दिनों तक यानी 18 मई तक ऑफलाइन मोड पर परीक्षा का आयोजन होगा। इसके बाद, 3 दिन यानी 21, 22 ओर 24 मई को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा कराई जाएगी।

13 लाख 47 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन

CUET UG 2024 के लिए 13 लाख 47 हजार 618 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 7 लाख 17 हजार 11 लड़के और 6 लाख 30 हजार 500 लड़कियां हैं। इसके अलावा सात ट्रांसजेंडर्स भी हैं। CUET UG स्कोर के जरिए देश के 46 सेंट्रल, 37 स्टेट, 133 प्राइवेट, 32 डीम्ड और 3 अन्य यूनिवर्सिटीज में दाखिले होंगे।

NTA ने कहा था कि एप्लिकेंट्स को CUET UG एडमिट कार्ड 14 मई की शाम को डाउनलोड करना चाहिए, ताकि परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव किया जाता है तो पता चल सके।

45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन
इस एग्जाम के स्कोर के आधार पर 12वीं के बाद देशभर की 45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
CUET UG के जरिए 32 डीम्ड यूनिवर्सिटीज और लगभग 125 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं। इस एग्जाम के लिए देश में 380 शहरों और 26 विदेशी शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।

कुल 63 सब्जेक्ट्स में हो रहा हाइब्रिड मोड में एग्जाम
इस बार टोटल 63 सब्जेक्ट्स में पेन-पेपर या हाइब्रिड मोड में एग्जाम लिया जा रहा है। हाइब्रिड मोड का मतलब है कि स्टूडेंट्स CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और पेन-पेपर मोड दोनों ही फॉर्मैट में ये एग्जाम दे सकेंगे।
अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिसेज, केमिस्ट्री, मैथ्स, एप्लाइड मैथ्स जैसे डोमेन सब्जेक्ट्स के अलावा बाकी सभी सब्जेक्ट्स के एग्जाम के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा। जनरल टेस्ट पेपर सॉल्व करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 7 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply