Claim in media reports – NEET PG Exam may be held this month । NEET PG question paper will be made 2 hours before the exam | परीक्षा से 2 घंटे पहले बनेंगे NEET PG क्वेश्चन पेपर: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा- इसी महीने हो सकता है एग्जाम
- Hindi News
- Career
- Claim In Media Reports NEET PG Exam May Be Held This Month । NEET PG Question Paper Will Be Made 2 Hours Before The Exam
- कॉपी लिंक
पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस के लिए होने वाली NEET PG परीक्षा इसी महीने आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक होम मिनिस्ट्री और गवर्नमेंट की एंटी साइबर क्राइम बॉडी के ऑफिशियल्स की मुलाकात के बाद यह निर्णय लिया गया है। यह जानकारी NDTV ने अपने सूत्रों के हवाले से दी है। इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया था कि NEET PG परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की जाएगी।
10 दिन में कैंसिल होने वाला चौथा एग्जाम था NEET-PG
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 जून को NEET PG एग्जाम पोस्टपोन कर दिया। ये एग्जाम 23 जून को होना था। NEET PG एग्जाम पिछले 10 दिन में कैंसिल या पोस्टपोन होने वाला चौथा बड़ा एग्जाम है। 9 दिनों में NTA की तीन बड़ी परीक्षाएं- NCET, UGC NET और CSIR UGC NET कैंसिल होने के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर….
जंतर-मंतर पर बीते 6 दिनों से स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है।
NEET UG मामले में 8 जुलाई को होगी सुनवाई
8 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस पर सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच करेगी।
दरअसल, NEET पेपर लीक, परीक्षा में हुईं गड़बड़ियों और ग्रेस मार्क्स के मुद्दे पर लगाई गईं सभी याचिकाओं पर 8 जुलाई को एक साथ सुनवाई होनी है।
NEET UG पेपर लीक के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते 6 दिनों से स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है। सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए अब संसद के घेराव की तैयारी है।
NEET मामले पर 3 जुलाई को स्टूडेंट्स यूनियन करेंगे प्रोटेस्ट
NSUI प्रेसिडेंट वरुण चौधरी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- NTA के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF), AISA समेत इंडिया ब्लॉक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर हम 3 जुलाई को देश भर में प्रदर्शन करेंगे।
नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब में आज NSUI, AISA और SFI समेत कई स्टूडेंट्स यूनियन की जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस हुई।
उन्होंने कहा , ‘हम NTA द्वारा किए गए घोटालों और भ्रष्ट आचरण और NEET छात्रों के मुद्दे को संबोधित करने के लिए यहां एकजुट हैं।’ हम चाहते हैं कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिम्मेदारी लें और पद से हट जाएं। पढ़ें पूरी खबर…
NEET मामले में CBI ने 13 आरोपियों से की पूछताछ
CBI ने बिहार जेल में बंद 13 आरोपियों से सोमवार को पूछताछ की। आरोपियों ने ‘मास्टरमाइंड कौन है’ इसको लेकर अलग-अलग जवाब दिए। CBI शुरुआत में 15 सवालों पर जांच कर रही है। इसमें आरोपियों के करीबी रिश्तेदारों के खातों की जांच भी की जा सकती है।
CBI की इस जांच में ये भी सामने आया है कि ये गिरोह ऑपरेटिव सिस्टम की तरह काम कर रहा है इसमें पेपर पहुंचाने से लेकर रटवाने तक सभी काम अलग-अलग लोगों को सौंपे गए थे।
NEET पेपर लीक मामले में CBI ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। 27 जून को मनीष प्रकाश और आशुतोष पटना से गिरफ्तार किया था। इन्होंने कैंडिडेट को लीक पेपर रटवाने के लिए प्ले स्कूल बुक कराया था। यहीं से पेपर के जले टुकड़े भी मिले थे।
28 जून को हजारीबाग से 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इनमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन हैं। इस मामले में 5 राज्यों से 33 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर…
CBI शुरुआत में 15 सवालों पर जांच कर रही है।
एमपी में पेपर लीक पर 10 साल की सजा,1 करोड़ जुर्माना:सभी तरह की गड़बड़ियां गैर जमानती; ड्राफ्ट तैयार, अध्यादेश से लागू हो सकता है एक्ट
मध्य प्रदेश में किसी भी परीक्षा में पेपर लीक रोकने के लिए सरकार सख्त कानून लाने जा रही है। इसका अध्यादेश लागू हो सकता है। इसमें परीक्षा केंद्र, सर्विस प्रोवाइडर कंपनी या कोई व्यक्ति जो पेपर लीक या किसी गड़बड़ी में शामिल पाया जाता है तो उसकी सीधे जवाबदारी तय होगी। इसमें एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना और दस साल तक की सजा हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें
एमपी में पेपर लीक पर 10 साल की सजा,1 करोड़ जुर्माना लगाया जाएगा।
NEET में 1563 कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स क्यों:6 सेंटर्स पर बच्चे 3 हजार, शिकायतकर्ता 20 हजार; फिर NTA ने कैसे तय किया 1563 का नंबर
NTA ने 13 जून को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि रिजल्ट में जिन 1563 कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, उनके मार्क्स कैंसिल होंगे और इन्हें रीएग्जाम का ऑप्शन दिया जाएगा। खास बात ये है कि NTA ने कोर्ट को इस बात का कोई सबूत नहीं दिया कि क्यों 1563 कैंडिडेट्स को ही ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। ये सवाल अभी भी बरकरार है कि NTA ने ग्रेस मार्क्स देने के लिए 1563 कैंडिडेट्स का चुनाव कैसे किया। पूरी खबर पढ़ें…