Chhattisgarh Board Exam Result 2024 declaired, Mehak Aggarwal topped in 12th, Simran Shabba topped in 10th; Best result in 3 years | छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा: 12वीं में महक अग्रवाल, 10वीं में सिमरन शब्बा ने टॉप किया; 3 साल में सबसे अच्छा रिजल्ट
- Hindi News
- Career
- Chhattisgarh Board Exam Result 2024 Declaired, Mehak Aggarwal Topped In 12th, Simran Shabba Topped In 10th; Best Result In 3 Years
- कॉपी लिंक
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिया है। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ 12वीं में टॉप किया है। वहीं, जशपुर की सिमरन शब्बा ने 99.50% मार्क्स के साथ हाईस्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
6.10 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था
इस साल 12वीं में 2 लाख 61 हजार 77 छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें 2 लाख 58 हजार 704 छात्रों ने परीक्षा दी है। इनमें 83.72 फीसदी छात्राएं और 76.91 छात्र पास हुए हैं। बलौदाबाजार जिले के 4 छात्र टॉप 10 में शामिल हैं। वहीं, इस बार 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्रों ने परीक्षा दी है।
इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 6.10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 3 लाख 47 हजार 10वीं के हैं।
टॉपर महक अग्रवाल ने 10वीं में भी टॉप किया था
छत्तीसगढ़ हायर सेकंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा में महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे छत्तीसगढ़ में टाॅप किया है। महक सरायपाली के वुडलैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा है। महक अग्रवाल ने पहले 10वीं की टाॅपर रह चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु पिल्ले ने जारी किया रिजल्ट।
1 से 23 मार्च तक हुई बोर्ड परीक्षा
इस साल बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से 23 मार्च तक हुआ। 12वीं का एग्जाम 1 मार्च से 23 मार्च तक हुआ। वहीं, 10वीं का एग्जाम 2 मार्च से 21 मार्च तक हुआ।
दो दौर में हुआ कॉपियों का मूल्यांकन
कॉपियों का मूल्यांकन दो चरणों में शुरू हुआ था। पहले चरण में 23 मार्च और दूसरे चरण में 14 अप्रैल तक मूल्यांकन किया गया। कुल मिलाकर 36 केंद्र बनाए गए हैं।मूल्यांकन में करीब 18 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।