CA says Cabinet Secretary salary less than | EduCare न्यूज: CA ने कहा- IAS की सैलरी CA की शुरूआती सैलरी से कम है, सोशल मीडिया यूजर्स बोले – पैसे से बड़ी है पॉवर


6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) ने सोशल मीडिया पर एक IAS ऑफिसर और CA की सैलरी की तुलना करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। CA चिराग चौहान ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि किसी IAS की सबसे ज्यादा सैलरी किसी CA की शुरुआती सैलरी होती है। इसके बाद भी लोग IAS बनना क्यों पसंद करते हैं।

कैबिनेट सेक्रेटरी की सैलरी CA की शुरुआती सैलरी से भी कम
दरअसल, कोई IAS ऑफिसर अपने करियर में सबसे ऊंचे पद पर कैबिनेट सेक्रेटरी के तौर पर होता है। इस पोस्ट में IAS ऑफिसर और CA की सैलरी की तुलना की गई है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर ये बहस छिड़ गई है कि लोग IAS क्यों बनना चाहते हैं।

इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कुछ यूजर्स ने कहा कि लोग नाम और शोहरत के लिए IAS ऑफिसर बनना चाहते हैं जबकि कुछ लोग ओहदे के लिए IAS बनना चाहते हैं।

यूजर ने कहा- पॉवर और इज्जत पैसे से बढ़कर हैं
एक यूजर ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा – क्या आपने कभी भी किसी IAS को किसी CA से ऑर्डर लेते हुए देखा है ? अगर वो CA कोई सीनियर ऑफिसर या सरकारी पद पर न हो, तो ऐसा कभी नहीं होता कि कोई IAS किसी CA को रिपोर्ट कर रहा हो।

वहीं, एक यूजर ने लिखा – पैसे से ज्यादा जरूरी पोजिशन है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा- पॉवर और इज्जत पैसे से कहीं बढ़कर हैं। सैलरी कम हो भी तो आपकी जिंदगी की कई जरूरतों का ख्याल रखा जाता है।

यूजर ने कहा – CA के अटेम्प्ट से कम हैं IAS की सीटें
एक यूजर ने लिखा – किसी प्रोफेशन की आपस में तुलना नहीं की जा सकती। CA क्लियर करने के लिए जितनी बार एग्जाम दिया जा सकता है उससे कम IAS की सीटें होती हैं। हर साल देश में सिर्फ 180 लोग ही IAS बनते हैं। वहीं, IAS की कैडर सीट किसी भी राज्य की जनसंख्या के आधार पर तय की जाती है।

CA हायर स्टडीज के लिए सबसे अच्छा पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स है। लोग अपने मनपसंद फील्ड और काबिलियत के हिसाब से अपना करियर चुनते हैं। हर साल देश में लगभग 2 करोड़ बच्चे 12वीं पास करते हैं और अपने मनपसंद एरिया में करियर बनाते हैं। इस बात का सैलरी से कोई लेना देना नहीं है बल्कि पैशन, नॉलेज और फोकस के साथ हम वो सब कर सकते हैं जो हम चाहते हैं।

यूजर्स बोले – IAS को मैनेजेरियल पोजिशन के साथ मिलता है घर और गाड़ी
इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- जो लोग IAS बनना चाहते हैं वो पैसे से नहीं बल्कि समाज की सेवा करने की इच्छा से इस फील्ड में आते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा – जब आपने CA के तौर पर अपनी नौकरी शुरू की थी तो क्या आपको कोई मैनेजेरियल पोजिशन मिली या क्या ऑफिस की तरफ से आपको कार, फ्री पेट्रोल और ड्राईवर, सर्वेंट या किसी एरिया में कोई बड़ा सा घर या बंगला मिला।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply