Bihar IT Assistant Vacancy Details; BSF Latest Job Openings | NEET UG 2024 Answer | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: BSF में कॉन्‍स्‍टेबल, SI की 162 भर्तियां; बिहार में ग्रेजुएट्स के लिए 6570 वैकेंसी


  • Hindi News
  • Career
  • Bihar IT Assistant Vacancy Details; BSF Latest Job Openings | NEET UG 2024 Answer
16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BCom, MCom ग्रेजुएट्स के लिए निकली 6570 पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात मेजर राधिका सेन की जिन्हें यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। टॉप स्टोरी में NEET UG 2024 प्रोविजनल आंसर की रिलीज होने की जानकारी।

करेंट अफेयर्स

1. मेजर राधिका सेन को UN सैन्य अवॉर्ड मिला
30 मई को जेनेवा में यूनाइटेड नेशंस (UN) के हेडक्वार्टर में इंटरनेशनल यूनाइटेड नेशंस पीसकीपर्स डे 2024 का आयोजन किया गया। इस दौरान UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारतीय महिला पीसकीपर मेजर राधिका सेन को सैन्य पुरस्कार से सम्मानित किया। मेजर राधिका सेन को कांगो में UN मिशन में सेवा देने के लिए UN मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर से नवाजा गया है।

मेजर राधिका मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं।

2. देश की पहली 3D टेक्नोलॉजी मिसाइल ‘अग्निबाण’ लॉन्च
30 मई को प्राइवेट स्पेस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस ने मिसाइल अग्निबाण (सबऑर्बिटल टेक डेमॉन्स्ट्रेटर) SoRTed-01 लॉन्च की। इस मिसाइल को सतीश धवन स्पेस सेंटर में देश के पहले और इकलौते प्राइवेट लॉन्च पैड से लॉन्च किया गया। अग्निबाण एक सिंगल-स्टेज वाला रॉकेट है, जो सेमी-क्रायोजेनिक इंजन पर काम करता है। यह भारत का इकलौता ऐसा रॉकेट इंजन है, जो गैस और लिक्विड दोनों तरह के ईंधन से चलता है।

इस इंजन की असेंबलिंग IIT मद्रास में अग्निकुल की फैसिलिटी में हुई।

3. नॉर्थ कोरिया ने 10 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया
30 मई को नॉर्थ कोरिया ने 10 बैलिस्टिक मिसाइलों का टेस्ट किया। यह टेस्ट ईस्ट सी (सी ऑफ जापान) में किया गया। साउथ कोरिया और जापान की सेना ने भी इस बात की पुष्टि की और इसकी कड़ी निंदा की है। यूनाइटेड नेशंस (UN) ने नॉर्थ कोरिया पर परमाणु और बैलिस्टिक हथियारों की टेस्टिंग पर प्रतिबंध लगाए हैं।

मिसाइलों को नॉर्थ कोरिया के सुनान इलाके से सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर लॉन्च किया गया। (फाइल फोटो)

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. बिहार ग्राम स्वराज सोसाइटी में 6570 पदों पर भर्ती
बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने IT असिस्टेंट के 6570 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 31 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ‌इन पदों में से 4270 पद पुरुष उम्मीदवार और 2300 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से BCom या MCom या CA इंटर पास।
  • जिन लोगों ने सीए इंटर किया हो, उन्हें वरीयता मिलेगी।

सैलरी :

20 हजार रुपए प्रतिमाह।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल परीक्षण

2. BSF में 162 पदों पर भर्ती
सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से ग्रुप B और C के तहत सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार 1 जून से ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • एसआई (मास्टर) : 12वीं पास + जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग द्वारा मास्टर सर्टिफिकेट।
  • एसआई (इंजन ड्राइवर) : 12वीं पास + जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग द्वारा इंजन चालक प्रमाणपत्र।
  • एचसी (मास्टर) : 10वीं पास + सेरांग सर्टिफिकेट।
  • एचसी (इंजन ड्राइवर) : 10वीं पास + द्वितीय श्रेणी इंजन चालक प्रमाणपत्र।
  • एचसी (कार्यशाला) : 10वीं पास + संबंधित क्षेत्र में आईटीआई की डिग्री।
  • कॉन्स्टेबल (चालक दल) : 10वीं पास + नाव चलाने + तैराकी में 1 वर्ष का अनुभव।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • पीईटी और पीएसटी
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. NTA ने NEET UG 2024 की आंसर की जारी की
NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। एग्जाम दे चुके कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर लॉग इन करके NEET आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। इस पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की लास्ट डेट 31 मई है।

2. हरियाणा सप्लिमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल जारी हुआ
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं, 12वीं के सप्लिमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है।

शेड्यूल के मुताबिक 10वीं के एग्जाम 4 से 11 जुलाई के बीच होंगे। वहीं 12वीं के एग्जाम 3 जुलाई को होंगे। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in. पर कम्प्लीट शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply