Apply tomorrow for Junior Chemist recruitment | जूनियर केमिस्ट भर्ती के लिए कल से करें आवेदन: 23 जुलाई लास्ट डेट; प्रोग्रामर के 352 पदों पर भर्ती का प्रोसेस जारी – Ajmer News
RPSC की ओर से निकाली गई कनिष्ठ रसायनज्ञ के एक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कल यानी 24 जून से कर सकते हैं। इसके लिए लास्ट डेट 23 जुलाई 2024 की रात 12 बजे है। ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य
प्रोग्रामर के पदों पर आवेदन प्रोसेस जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस जारी है। कैंडिडेट प्रोग्रामर के कुल 352 पदों के लिए 4 जुलाई 2024 की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि पूर्व में आयोग की ओर से 25 जनवरी 2024 को प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। प्रोग्रामर भर्ती के लिए करें क्लिक
सहायक परीक्षण अधिकारी, जूनियर केमिस्ट पदों पर भी वैकेंसी
RPSC की ओर से निकाली गई सार्वजनिक निर्माण विभाग में सहायक परीक्षण अधिकारी के 4 पद और भू-जल विभाग में कनिष्ठ रसायनज्ञ के 1 पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए हैं।
ऐसे करें अप्लाई
- आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
- OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक आईडी प्रूफ का डिटेल तथा डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
- लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पर क्लिक कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- एक बार OTR रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
यहां करें कॉन्टेक्ट
परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in देखी जा सकती है। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से या फोन नंबर 0145-2635212 और 2835200 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
इन पदों पर भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक