Apply for Assistant Testing Officer from tomorrow | सहायक परीक्षण अधिकारी के लिए आज से करें आवेदन: प्रोग्रामर, सहायक निदेशक, जूनियर केमिस्ट के आवेदन प्रोसेस जारी, लास्ट डेट 26 जुलाई – Ajmer News


राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से (RPSC ) की ओर से निकाली गई सार्वजनिक निर्माण विभाग में सहायक परीक्षण अधिकारी के 4 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 27 जून से किए जा सकते है। इसके लिए लास्ट डेट 26 जुलाई 2024 की रात 12 बजे तक हैं।

.

ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। परीक्षा तिथि और केंद्र के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।

सहायक परीक्षण अधिकारी भर्ती के लिए करें क्लिक

प्रोग्रामर व सहायक निदेशक के पदों पर आवेदन प्रोसेस जारी

  • सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस जारी है। कैंडिडेट प्रोग्रामर के कुल 352 पदों के लिए 4 जुलाई 2024 की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि पूर्व में आयोग की ओर से 25 जनवरी 2024 को प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। प्रोग्रामर भर्ती के लिए करें क्लिक
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक निदेशक के 9 पदों पर भर्ती के लिए 18 जुलाई 2024 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। सहायक निदेशक की भर्ती के लिए करें क्लिक
  • कनिष्ठ रसायन के एक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस जारी है। लास्ट डेट 23 जुलाई 2024 की रात 12 बजे है। जूनियर केमिस्ट भर्ती के लिए करें क्लिक

ऐसे करें अप्लाई

  • आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
  • OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक आईडी प्रूफ का डिटेल तथा डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
  • लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पर क्लिक कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • एक बार OTR रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

यहां करें कॉन्टेक्ट

परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in देखी जा सकती है। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से या फोन नंबर 0145-2635212 और 2835200 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इन पदों पर भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply