Applications for recruitment to 3000 posts in Central Bank of India resumed, opportunity will be available till June 17 | सरकारी नौकरी: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 3000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दोबारा शुरू, 17 जून तक मिलेगा मौका


  • Hindi News
  • Career
  • Applications For Recruitment To 3000 Posts In Central Bank Of India Resumed, Opportunity Will Be Available Till June 17
2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अप्रेंटिसशिप के 3000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की गई है। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 मार्च तय की गई थी। उम्मीदवार नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

राज्यवार भर्ती डिटेल्स :

  • लद्दाख: 2
  • गुजरात: 270
  • दादरा, नगर हवेली, दमन और दीव: 3
  • मध्य प्रदेश: 300
  • छत्तीसगढ़: 76
  • चंडीगढ़: 11
  • हरियाणा: 95
  • पंजाब: 115
  • जम्मू और कश्मीर: 8
  • हिमाचल प्रदेश: 26
  • तमिलनाडु:142
  • पुडुचेरी: 3
  • केरल: 87
  • राजस्थान: 105
  • दिल्ली: 90
  • असम: 70
  • मणिपुर: 8
  • नागालैंड: 8
  • आंध्र प्रदेश: 100
  • मिजोरम: 3
  • मेघालय: 5
  • त्रिपुरा: 7
  • कर्नाटक: 110
  • तेलंगाना: 96
  • अरुणाचल प्रदेश: 10
  • ओडिशा: 80
  • पश्चिम बंगाल: 194
  • अंडमान और निकोबार: 1
  • सिक्किम: 20
  • उत्तर प्रदेश: 305
  • गोवा: 30
  • महाराष्ट्र: 320
  • बिहार: 210
  • झारखंड: 60
  • उत्तराखंड: 30

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है।

आयु सीमा :

उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 1996 और 31 मार्च 2004 के बीच होना चाहिए। हालांकि, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

फीस :

  • जनरल, ओबीसी : 800 रुपए
  • एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस : 600 रुपए
  • पीएच कैंडिडेट्स : 400 रुपए
  • सभी महिला उम्मीदवार : 600 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

ऑनलाइन रिटन टेस्ट के बेसिस पर।

सैलरी :

15000 रुपये प्रतिमाह।

ऐसे करें आवेदन :

  • अप्रेंटिसशिप पोर्टल www.nats.education.gov.in पर जाएं।
  • यदि आपका प्रोफाइल www.apprenticeshipindia.gov.in पर पहले से ही बना हुआ है तो आप आसानी से लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं। यदि नहीं नहीं है तो अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाएं।
  • अप्रेंटिस पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “Apply” बटन पर क्लिक करें। सारी जानकारी दर्ज करके फॉर्म जमा करें।
  • जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पूरा कर लिया है, उनके ईमेल पर एग्जामिनेशन फीस से संबंधित बैंक डिटेल भेजा जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

आवेदन की तारीख बढ़ने का नया नोटिफिकेशन

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply