Application process started for Agniveer Vayu, vacancy for the post of staff nurse in Punjab | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: अग्निवीर वायु के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू, पंजाब में स्टाफ नर्स के पदों पर वैकेंसी
- Hindi News
- Career
- Application Process Started For Agniveer Vayu, Vacancy For The Post Of Staff Nurse In Punjab
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में जानेंगे BFUHS और एयरफोर्स में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में बताएंगे कौन है वो रेसलर जो WWE से संन्यास ले रहे हैं। टॉप स्टोरी में बताएंगे NEET UG को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई और CUET UG के रीटेस्ट के बारे में।
करेंट अफेयर्स
1. जॉन सीना ने WWE से संन्यास की घोषणा की
7 जुलाई को प्रोफेशनल रेसलर जॉन सीना ने वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) से संन्यास लेने की घोषणा की। 2025 में लॉस वेगास में होने वाली रेसलमेनिया में उनका आखिरी WWE मैच होगा।
जॉन सीना 2025 के पहले रॉ एपिसोड में दिखाई देंगे, जिससे WWE नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करेगा। इसके बाद जॉन फरवरी में रॉयल रंबल और मार्च में एलिमिनेशन चैंबर में हिस्सा लेंगे। लॉस वेगास में रेसलमेनिया में उनका आखिरी मैच 19-20 अप्रैल को होगा। जॉन सीना हॉलीवुड एक्टर और हिप-हॉप सिंगर भी हैं।
47 वर्षीय जॉन सीन WWE हॉल ऑफ फेम सदस्य हैं।
2. अविनाश साबले ने रेस में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया
7 जुलाई को भारतीय रेसर अविनाश साबले ने पेरिस डायमंड लीग में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 8:9:91 के समय में 3000 मीटर स्टीपलचेज रेस पूरी की। भारतीय एथलीट अविनाश साबले इस रेस में 6वें स्थान पर रहे।
इथियोपिया के अब्राहम सिमे और कीनिया के अमोस सेरेम 8:02:36 समय लेकर पहले स्थान पर रहे। 8:06:70 समय के साथ कीनिया के अब्राहम किबिवोट को तीसरा स्थान मिला। अविनाश ने 2022 में 8:11:20 समय में 3000 मीटर स्टीपलचेज रेस पूरी की थी।
अविनाश साबले पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू
भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवीर वायु (Intake- 02/2025) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर को किया जाएगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों के साथ)/ संबंधित डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो।
- उम्मीदवारों का जन्म 3 जुलाई 2004 से पहले और 31 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो।
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2004 से लेकर 3 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए।
- उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17.5 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष तक होनी चाहिए।
2. BFUHS में स्टाफ नर्स के 120 पदों पर निकली भर्ती
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) में नर्सिंग स्टाफ के 120 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार बीएफयूएचएस की ऑफिशियल वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग की डिग्री।
- जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में तीन साल का डिप्लोमा।
- कैंडिडेट ने 10वीं तक पंजाबी भाषा पढ़ी हो।
- मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन।
- संबंधित फील्ड में अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा :
अधिकतम 37 साल
सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. NEET मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई
सुप्रीम कोर्ट में आज CJI चंद्रचूड़ की बेंच ने NEET मामले की सुनवाई की। अदालत ने NTA को गड़बड़ी से फायदा उठाने वाले कैंडिडेट्स की जानकारी देने और CBI को जांच का अब तक का अपडेट देने को कहा है।
वहीं, केन्द्र सरकार से NTA में सुधार के लिए बनी एक्सपर्ट कमेटी की जानकारी मांगी है। इसके अलावा, रीएजाम की मांग करने वाले याचिकाकर्ताओं से अधिकतम 10 पेज की कंसोलिडेटड रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने कहा कि सभी बुधवार शाम 5 बजे तक अपने जवाब सौंपें। अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।
2. NTA ने कहा, 15-19 जुलाई के बीच हो सकता है CUET UG रीटेस्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET UG 2024 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स exams.nta.ac.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। फिलहाल, NTA ने रिजल्ट जारी नहीं किया है। 7 से 9 जुलाई के बीच आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।
NTA से जुड़े अधिकारी ने PTI को बताया कि जिन कैंडिडेट्स को आंसर की या OMR शीट से कोई आपत्ति होगी, उनकी समस्या को सुलझाने के लिए 15 से 19 जुलाई के बीच रीटेस्ट कराया जा सकता है। हालांकि, पहले एजेंसी शिकायतों की पड़ताल करेगी। अगर किसी कैंडिडेट की शिकायत सही पाई गई, तो रीटेस्ट होगा।
3. 15 जुलाई से CLAT 2025 का रजिस्ट्रेशन कराएं
CLAT 2025 के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 15 जुलाई से शुरू हो रहा है। कैंडिडेट्स consortiumofnlus.ac.in पर 15 अक्टूबर तक रजिस्टर कर सकते हैं। इसका एग्जाम 1 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…