Adda247 released vacancy for the post of Associate Manager, 3 years experience required, job location Gurugram | प्राइवेट नौकरी: Adda247 ने एसोसिएट मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली, 3 साल का एक्सपीरियंस जरूरी, जॉब लोकेशन गुरुग्राम
- Hindi News
- Career
- Adda247 Released Vacancy For The Post Of Associate Manager, 3 Years Experience Required, Job Location Gurugram
1 दिन पहले
- कॉपी लिंक
भारत के सबसे बड़े ई-लर्निंग पोर्टल में से एक Adda247 ने एसोसिएट मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी सेल्स या बिजनेस डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के ऊपर स्ट्रॉन्ग क्लाइंट रिलेशनशिप बिल्ड करने की जिम्मेदारी होगी।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- नए बिजनेस के मौके तलाशना।
- स्ट्रॉन्ग क्लाइंट रिलेशनशिप बिल्ड करना।
- ग्रोथ के लिए स्ट्रैटेजिक सेल्स प्लान डेवलप करना।
- मार्केट रिसर्च करना और कंपनियों के साथ कोलैबोरेट करना।
- बिजनेस डेवलपमेंट रिसर्च तैयार करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- बिजनेस या मार्केटिंग में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
एक्सपीरियंस :
- बिजनेस डेवलपमेंट या सेल्स में 3 से अधिक सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट AmbitionBox के मुताबिक, Adda247 में एसोसिएट मैनेजर की सलाना एवरेज सैलरी 6.4 लाख रुपए तक हो सकती है।
जरूरी स्किल्स :
- स्ट्रॉन्ग कम्युनिकेशन स्किल्स और नेगोशिएशन स्किल्स होनी चाहिए।
- MS ऑफिस और CRM सॉफ्टवेयर्स में प्रोफिसिएंसी होनी चाहिए।
- एजुकेशन या एडटेक में एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।
ऐसे करें अप्लाई :
- इस पोस्ट पर अप्लाई करने को लिए कैंडिडेट्स को akshita.sinha@adda247.com पर अपना अपडेटेड CV और कवर लेटर मेल करना होगा।
- कैंडिडेट्स को सब्जेक्ट में ‘Application for Business Development Executive’ में लिखकर मेल करना होगा।
कंपनी के बारे में :
- Adda247 भारत का सबसे बड़ा वर्नाक्युलर लर्निंग प्लेटफॉर्म है। यह गूगल, वेस्टब्रिज कैपिटल और इन्फोएज जैसे प्रमुख निवेशकों से बैक्ड है। यह 12 से अधिक इंडियन लैंग्वेजेज में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं जैसे- UPSC, IIT JEE, NEET और TET आदि के लिए ऑनलाइन कोर्सेस प्रवाइड करता है। साल 2016 में अनिल नागर और सौरभ बंसल ने इसकी शुरुआत की थी।
खबरें और भी हैं…
(Visited 4 times, 1 visits today)