8 best medical colleges of 3 states according NIRF ranking | Top College | टॉप कॉलेज- 3 राज्यों के 8 बेस्ट मेडिकल कॉलेज: राजस्थान के 2, मध्यप्रदेश का 1, यूपी के 5 कॉलेज NIRF टॉप 50 रैंकिंग में शामिल
- Hindi News
- Career
- 8 Best Medical Colleges Of 3 States According NIRF Ranking | Top College
- कॉपी लिंक
4 जून को NEET UG 2024 का रिजल्ट जारी हुआ। 23 जून को 1563 कैंडिडेट्स के लिए रीएग्जाम होना है। फाइनल रिजल्ट के बाद 6 जुलाई से MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
आज टॉप कॉलेज में जानेंगे NIRF रैंकिंग के मुताबिक 3 राज्यों – राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के टॉप कॉलेजों के बारे में।
राजस्थान के 2 मेडिकल कॉलेज देशभर के टॉप 50 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में शामिल
साल 2023 की रैंकिंग के मुताबिक AIIMS जोधपुर देश में टॉप 50 कॉलेजों की लिस्ट में 13वें और राज्य में पहले नंबर पर है। इसके बाद जयपुर का सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज देश में 46वें नंबर पर है और राज्य में टॉप कॉलेजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), जोधपुर
AIIMS जोधपुर प्रदेश में टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में पहले नंबर पर है। AIIMS के MBBS प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए 12वीं के बाद NEET UG एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है। ये टेस्ट NTA कंडक्ट करता है। एंट्रेंस एग्जाम के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ के आधार पर काउंसलिंग करती है।
इंस्टिट्यूट में MBBS के अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन, MD हॉस्पिटल मैनेजमेंट, सुपर स्पेशलाइजेशन, फेलोशिप प्रोग्राम्स और PhD कोर्सेज भी ऑफर किए जाते हैं।
इस साल पब्लिक हेल्थ पॉलिसी, लीडरशिप और मैनेजमेंट में MPH (मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ) और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की शुरुआत भी की गई है। इसके लिए मेडिकल बैकग्राउंड से MBBS, BDS, AYUSH कोर्स पास कर चुके स्टूडेंट्स और नॉन मेडिकल बैकग्राउंड – नर्सिंग, वेटेनरी साइंसेज, फिजियोथेरेपी, फार्मेसी, न्यूट्रीशन कोर्स पास कर चुके स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
AIIMS जोधपुर की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ सुरक्षा योजना के तहत देश में किफायती और विश्वसनीय स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने के लिए 17 सितंबर 2012 में हुई थी।
2. सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, SMS जयपुर
जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज राजस्थान में बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इसमें MBBS कोर्स में दाखिले के लिए NEET UG क्वालिफाई करना जरूरी है। एडमिशन काउंसलिंग मेरिट लिस्ट और कट ऑफ स्कोर के आधार पर MCC करती है। इस मेडिकल कॉलेज में NEET PG और NEET SS क्वालिफाई करने के बाद MD, MS, – पोस्ट डॉक्टरल McH, DM, मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज के कोर्सेज में भी एडमिशन ले सकते हैं।
SMS जयपुर में पैरामेडिकल कोर्सेज – रेडियोथेरेपी, रेडिएशन टेक्नोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स जैसे सब्जेक्ट्स में BSc, MSc, डिप्लोमा और PG डिप्लोमा कोर्सेज भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा गवर्मेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग का संचालन भी SMS जयपुर से होता है।
13 मार्च, 1946 को लार्ड वावेल ने जयपुर के महाराजा सवाई श्री मानसिंह के साथ मिलकर इस मेडिकल कॉलेज की नींव रखी थी। जुलाई 1947 को देश के 15वें मेडिकल एजुकेशन सेंटर के तौर पर कॉलेज की शुरुआत हुई।
मध्यप्रदेश का एक कॉलेज टॉप 50 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में शामिल
AIIMS, भोपाल देश में NIRF रैंकिंग में 38वें नंबर पर है। यह टॉप 50 मेडिकल कॉलेजों में शामिल होने वाला मध्यप्रदेश का एकमात्र मेडिकल कॉलेज है।
1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भोपाल
AIIMS भोपाल प्रदेश में टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में पहले नंबर पर है। AIIMS में एनेस्थिसियोलॉजी, कार्डियोलॉजी, डेंटिस्ट्री, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नर्सिंग कॉलेज, पीडियाट्रिक्स, फार्माकोलॉजी, साइकाइट्री जैसे 42 अलग-अलग डिपार्टमेंट्स हैं। AIIMS भोपाल के मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज भी जुड़ा है।
कोर्सेज: इंस्टीट्यूट में 12वीं के बाद MBBS और BSc ऑनर्स इन नर्सिंग में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा इन सभी डिपार्टमेंट्स में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज – MD, MS और McH कोर्स के अलावा MSc नर्सिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स (PDCC), CBRNE डिजीज के मेडिकल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स (PGCMDM) और PhD भी कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: AIIMS के MBBS कोर्स में एडमिशन के लिए NEET UG क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। BSc ऑनर्स में 12वीं के बाद इंस्टीट्यूट का एंट्रेंस टेस्ट क्वालिफाई कर एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, MD और MS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NEET PG क्वालिफाई करना जरूरी है।
AIIMS भोपाल की स्थापना साल 2012 में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत देश में किफायती और विश्वसनीय स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने के लिए हुई थी।
उत्तर प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेज देशभर के टॉप 50 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में शामिल
NIRF की साल 2023 की रैंकिंग के मुताबिक, लखनऊ का संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज देश में टॉप कॉलेजों की लिस्ट में 7वें और राज्य में पहले नंबर पर है। इसके बाद वाराणसी की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) देश में 8वें और राज्य में टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
1. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
SGPGIMS, लखनऊ प्रदेश में टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में पहले नंबर पर है। कॉलेज में 22 तरह के सुपर स्पेशलिस्ट कोर्सेज की पढ़ाई होती है। इस कॉलेज में MBBS पास कर चुके स्टूडेंट्स मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज यानी सुपर स्पेशलिटी- DM (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) और McH (मास्टर ऑफ सर्जरी) में एडमिशन ले सकते हैं। इन कोर्सेज के लिए NEET SS क्वालिफाई करना जरूरी है।
इसके अलावा NEET PG के जरिए कॉलेज में MD और MS कोर्सेज में भी एडमिशन ले सकते हैं। साथ ही कॉलेज में एनेस्थिसियोलॉजी, कार्डियोलॉजी, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन और रूमेटोलॉजी जैसी 10 ब्रांच में PhD भी कर सकते हैं।
14 दिसंबर, 1980 को तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी कैंपस में इस कॉलेज की नींव रखी थी।
कॉलेज में PG डिप्लोमा कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
कॉलेज में मास्टर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और टेलीमेडिसिन और डिजिटल हेल्थ में 1 साल का PG डिप्लोमा भी होता है। साथ ही कॉलेज से इंटेंसिव केयर मेडिसिन, ऑर्गन ट्रांसप्लांट जैसे सब्जेक्ट्स में पोस्ट डॉक्टरल कोर्सेज और ब्रेस्ट सर्जरी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, हीमैटो-ऑन्कोलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स में पोस्ट डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: 12वीं के बाद स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट के एंट्रेंस एग्जाम के जरिए कॉलेज ऑफ नर्सिंग और कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी में एडमिशन ले सकते हैं। टेस्ट देने के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स या बायोलॉजी सब्जेक्ट्स में 45% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है।
2. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
वाराणसी का BHU इंस्टीट्यूट अपने आप में कोई सेपरेट कॉलेज नहीं है। यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई के लिए तीन अलग-अलग स्ट्रीम्स हैं- फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, फैकल्टी ऑफ आयुर्वेद और फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज। कॉलेज में तीन फैकल्टी के अंडर कुल 45 डिपार्टमेंट्स हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: इंस्टीट्यूट में 12वीं के बाद NEET UG क्वालिफाई करने के बाद MBBS प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा कॉलेज में 12वीं के बाद नर्सिंग कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटी लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट किया जाता है।
इंस्टीट्यूट की शुरुआत 1960 में मॉडर्न मेडिसिन के 9 डिपार्टमेंट्स और आयुर्वेद के 6 डिपार्टमेंट्स के साथ हुई थी।
3. किंग जॉर्ज मेडिकल मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ
KGMU, लखनऊ देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में 12वें नंबर पर है और प्रदेश में तीसरे नंबर पर। कॉलेज में एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, कार्डियोवैस्कुलर एंड थोरेसिक सर्जरी, कम्युनिटी मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन जैसे कुल 56 एकेडमिक और क्लिनिकल डिपार्टमेंट्स हैं।कॉलेज में रेगुलर MBBS, BDS, MDS, MD/MS को मिलाकर कुल 16 स्ट्रीम में पढ़ाई होती है।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: कॉलेज में 12वीं के बाद NEET UG एग्जाम क्वालिफाई कर MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, MD/MS और सुपरस्पेशलिस्टी जैसे DM/McH कोर्स के लिए NEET-PG और NEET-SS क्वालिफाई करना जरूरी है।
यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा इन मेंटल हेल्थ नर्सिंग, डिप्लोमा डेंटल मैकेनिक्स, BSc MSc नर्सिंग, MPhil क्लिनिकल साइकोलॉजी, मास्टर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्सेज भी उपलब्ध हैं।
साल 1911 में KGMU, लखनऊ के पहले बैच की पढ़ाई शुरू हुई। हालांकि, यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन सर जॉन प्रेस्कॉट हेवेट ने 1912 में किया।
4. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), ऋषिकेश
AIIMS, ऋषिकेश देश के टॉप 50 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में 22वें नंबर पर है जबकि प्रदेश में चौथे नंबर पर। इंस्टीट्यूट में MBBS, MD/MS, PhD, MDS जैसे कोर्सेज की पढ़ाई होती है।
इसके अलावा इंस्टीट्यूट में कुल 27 तरह के डिप्लोमा, PG डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी हैं। इसमें डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ, डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियोथेरेपी, सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन SIT/HIV/AIDS MSc न्यूक्लियर मेडिसिन जैसे कोर्सेज उपलब्ध हैं। साथ ही इंस्टीट्यूट में कुल 30 MD/MS कोर्स, 44 ब्रांच में DM कोर्स, 27 McH कोर्स, 50 पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स, 19 फेलोशिप कोर्स की भी पढ़ाई होती है।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: स्टूडेंट्स 12वीं के बाद NEET UG क्वालिफाई करने के बाद MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, MD/MS के लिए MBBS पास करने के बाद NEET-PG देना जरूरी होगा।
AIIMS ऋषिकेश की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत देश में किफायती और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए 17 सितंबर 2012 में हुई थी।
5. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), अलीगढ़
AMU अलीगढ़ की फैकल्टी ऑफ मेडिसिन देश में टॉप 50 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में 28वें नंबर पर है जबकि प्रदेश में पांचवें नंबर पर। हालांकि, ये अपने आप में कोई अलग मेडिकल कॉलेज नहीं है लेकिन यहां फैकल्टी ऑफ मेडिसिन से दो मेडिकल कॉलेज जुड़े हुए हैं। ये हैं- जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज और डॉक्टर जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज।
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कुल 25 डिपार्टमेंट हैं। फैकल्टी ऑफ मेडिसिन MBBS, BDS, McH प्लास्टिक सर्जरी, MD/MS, MDS, PG डिप्लोमा, PhD, पैरामेडिकल कोर्सेज और BSc रेडियोथेरेपी जैसे कोर्सेज ऑफर करता है।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: इनमें 12वीं के बाद स्टूडेंट्स NEET UG क्वालिफाई कर एडमिशन ले सकते हैं।
AMU अलीगढ़ की स्थापना 2 अक्टूबर 1962 को हुई थी।