5th petition filed in Supreme Court on NEET controversy ED CBI investigation demanded | NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 5वीं याचिका दायर: सभी कैंडिडेट्स की परीक्षा रद्द करने और पेपर लीक की CBI- ED जांच की मांग


  • Hindi News
  • Career
  • 5th Petition Filed In Supreme Court On NEET Controversy ED CBI Investigation Demanded
22 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

NEET UG में गड़बड़ी के खिलाफ 22 जून को हरियाणा के रोहतक में स्‍टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया।

NEET विवाद पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई। इसमें 5 मई को हुई NEET UG परीक्षा में गड़बड़‍ियों की CBI और ED जांच के निर्देश देने की मांग की गई है।

परीक्षा में शामिल हुए 10 छात्रों द्वारा दायर याचिका में बिहार पुलिस को मामले की जांच में तेजी लाने और सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है।

याचिका में कहा गया, ‘हम परीक्षा रद्द होने के परिणाम से पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कुछ जगहों पर पेपर का गलत सेट बांट दिया गया और बाद में वापस मंगा लिया गया।’

शुक्रवार को ही SC कोर्ट ने काउंसलिंग रोकने से इनकार किया है
21 जून को ही सुप्रीम कोर्ट ने NEET काउंसलिंग रोकने से दूसरी बार मना किया है। एक स्टूडेंट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी।

स्टूडेंट का कहना था कि 1553 में से 773 कैंडिडेट्स के ग्रेस मार्क्‍स हटा दें तो वे फेल हुए हैं। ऐसे स्‍टूडेंट्स को भी रीएग्‍जाम का मौका मिल रहा है। पूरी परीक्षा रद्द कर दोबारा कराई जाए।

साथ ही 8 जुलाई को केस पर सुनवाई होनी है। ऐसे में 6 जुलाई से शुरू हो रही काउंसलिंग भी 2 दिनों आगे बढ़ाई जाए।

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग रोकने से इनकार कर दिया। हालांकि, रीएग्‍जाम की मांग पर NTA से 2 हफ्तों में जवाब दाखिल करने को कहा है। 20 जून की सुनवाई में भी सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग रोकने से इनकार किया था।

NTA ने 9 दिन में 3 एग्जाम कैंसिल किए, NEET रीएग्जाम के लिए बने 6 नए सेंटरNTA ने शुक्रवार को शाम 8:30 बजे CSIR UGC NET परीक्षा स्थगित कर दी थी। यह एग्जाम 25-27 जून के बीच होना था। परीक्षा स्थगित करने की वजह रिसोर्सेस की कमी बताई गई है। NTA ने कहा कि इस परीक्षा का नया टाइम टेबल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर अपलोड किया जाएगा।

दो दिन पहले 19 जून को गड़बड़ियों की आशंका के बाद NTA ने UGC NET परीक्षा रद्द की थी। इससे पहले 12 जून को NCET की परीक्षा रद्द की गई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 4 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply