220 vacancies for nursing officers in the army, today is the last day to apply, 12th pass candidates can apply immediately | सरकारी नौकरी: सेना में नर्सिंग ऑफिसर की 220 वैकेंसी, आवेदन का आज आखिरी दिन, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाय
- Hindi News
- Career
- 220 Vacancies For Nursing Officers In The Army, Today Is The Last Day To Apply, 12th Pass Candidates Can Apply Immediately
- कॉपी लिंक
भारतीय सेना के अंतर्गत आने वाले आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस (AFMC) ने बीएससी नर्सिंग के लिए भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवारों के लिए आज यानि 31 मई को आवेदन का आखिरी दिन है। वे भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से अप्लाय कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
- सीओएन, एएफएमसी पुणे : 40 पद
- सीओएन, सीएच (ईसी) कोलकाता : 30 पद
- सीओएन, आईएनएचएस असविनी, मुंबई : 40 पद
- सीओएन, एएच (आर एंड आर) नई दिल्ली : 30 पद
- सीओएन, सीएच (सीसी) लखनऊ : 40 पद
- सीओएन, सीएच (एएफ) बेंगलुरु : 40 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों के पास फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों का जन्म 01 अक्टूबर 1999 और 30 सितंबर 2007 के बीच होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस :
उम्मीदवारों का फाइनल चयन नीट स्कोर, टेस्ट, इंटरव्यू में परफॉर्मेंस और मेडिकल फिटनेस के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
- फॉर्म भरने के लिए जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
फॉर्म जमा करने का पता :
सेना, एडजुटेंट जनरल की शाखा
कार्यालय डीजीएमएस (सेना)/डीजीएमएस-4बी, रक्षा कार्यालय परिसर
तीसरी मंजिल ‘ए’ ब्लॉक, केजी मार्ग, नई दिल्ली-110001।