1500 vacancies for 12th pass in Haryana, apprenticeship opportunity for graduates in UCO Bank | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: हरियाणा अटल केंद्रों में 12वीं पास की 1500 वैकेंसी; यूको बैंक में ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप का मौका
- Hindi News
- Career
- 1500 Vacancies For 12th Pass In Haryana, Apprenticeship Opportunity For Graduates In UCO Bank
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में जानेंगे हरियाणा के अटल सेवा केंद्रों में और यूको बैंक में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में बताएंगे झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के बारे में। टॉप स्टोरी में बताएंगे NEET PG एग्जाम की नई डेट्स और IIT लखनऊ की एक नई पहल के बारे में।
करेंट अफेयर्स
1. विद्युत रंजन झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने
5 जुलाई को जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।
रंजन को जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की रिटायरमेंट के बाद नियुक्त किया गया। वे सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत कर चुके हैं। इसके अलावा, वे ओडिशा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के आजीवन सदस्य हैं।
विद्युत रंजन (बीच में) झारखंड हाई कोर्ट के 15वें चीफ जस्टिस बने।
2. पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय टीम को लीड करेंगे नीरज चोपड़ा
4 जुलाई को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने पेरिस ओलिंपिक के लिए 28 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम की घोषणा कर दी।
टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। अन्नू रानी भी पेरिस में जेवलिन थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अन्नू ने पिछले साल एशियन गेम्स में महिलाओं के जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था।
पेरिस ओलिंपिक के लिए 28 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम में 17 पुरुष और 11 महिला एथलीट शामिल हैं।
नीरज चोपड़ा के साथ ही इस बार जेवलिन में किशोर जेना भी भाला फेंकते हुए नजर आएंगे।
3. शील नागू पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने
4 जुलाई को केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस शील नागू को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया। वे एक्टिंग चीफ जस्टिस जी.एस. संधावालिया की जगह लेंगे।
शील नागू 25 मई 2024 को मप्र हाई कोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस बने थे। वे 29 अक्टूबर 2021 तक मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।
वे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में भी जस्टिस के रूप में काम कर चुके हैं।
23 मई 2013 को नागू को परमानेंट जज के रूप में नियुक्त किया गया था।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. हरियाणा में ऑपरेटर के 1500 पदों पर निकली भर्ती
हरियाणा के नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑपरेटर के 1500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट oprecruitment.hppa.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर (ASKO) राज्य की सभी पंचायतों में होंगे। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई तय की गई है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की उम्र 18 से 42 साल तय की गई है।
- ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
2. यूको बैंक में अप्रेंटिस के 544 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका
यूको बैंक ने विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में स्थित ब्रांचों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ucobank.com पर एक्टिव लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इनमें से सबसे अधिक 85 पद पश्चिम बंगाल के लिए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के लिए 47 और ओडिशा के लिए 44 वैकेंसी निकाली गई हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2024 को 20 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, PwBD, आदि) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. NEET PG एग्जाम 11 अगस्त को होगा
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG एग्जाम की शुक्रवार को नई डेट जारी कर दी है। ये एग्जाम अब 11 अगस्त को ऑनलाइन मोड में दो शिफ्ट में होगा।
पहले यह परीक्षा 23 जून को होनी थी, लेकिन गड़बड़ी की आशंका की वजह से इसे 12 घंटे पहले कैंसिल कर दिया गया। पेपर लीक और कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस अब 11 अगस्त को एग्जाम के 2 घंटे पहले पेपर तैयार करेगा।
2. कोटा में JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या की
कोटा में एक 16 साल के JEE एस्पिरेंट ने अपने PG रूम में सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला था। इस साल कोटा में कोचिंग कर रहे स्टूडेंट्स की आत्महत्या का ये 13वां मामला है। पिछले साल यहां 26 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था।
3. IIT लखनऊ में स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए कथक क्लासेज
IIT लखनऊ ने अपने स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए कैंपस में कथक क्लासेज शुरू की हैं। इसके लिए एक हाइली क्वालिफाइड कथक टीचर को भी अपॉइंट किया गया है।
देश में ये इस तरह का पहला मामला है। IIT लखनऊ के डायरेक्टर ने कहा कि पहले ये सिर्फ एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू किया गया था। लेकिन स्टूडेंट्स को ये आईडिया काफी पसंद आया। कुछ स्टूडेंट्स तो रेगुलरली कथक क्लास जाने लगे हैं।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…